मनोज टंडन/ब्यूरो 24 अक्टूबर,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे। अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इमरान प्रतापगढ़ी रांची के गांधी मैदान में झारखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित “अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन” में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार सम्मेलन के तौर पर जो एक कवायद शुरू की गई है उसके लिए मैं अल्पसंख्यक मोर्चे को बधाई देना चाहता हुं। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैं सियासत में आपकी आवाज उठाने आया हूं हर एक पीड़ित आदमी के हक की लड़ाई लड़ने आया हूं मुझे आज फख्र महसूस होता है कि आज मैं बिरसा मुंडा की सरजमीं पर खड़ा हूं मुझे फख्र महसूस होता है कि जहां मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ने अपनी जिंदगी ने करीब 3 साल से ज्यादा यहां गुजारे लेकिन मुझे जब इसी सरजमीं से तबरेज अंसारी और मिन्हाज अंसारी की चीखें सुनाई देती है तो अफसोस से मेरा सर झुक जाता है जब मैं जामिया में एक कार्यक्रम में बैठा था उसी वक्त जब मुझे पता चला कि झारखंड में तबरेज अंसारी की इस तरह से मॉब लिंचिंग कर दी गई तब ही मैं किसी को बिना बताए झारखंड आया और तबरेज के परिवार से मिला मेरा रिश्ता झारखंड से पुराना है लेकिन आज मैं आपके बीच सियासी मुद्दे को लेकर आपके बीच आया हूं। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि झारखंड में अकलियतो के साथ जो जुल्म सितम हुआ वो किसी से छुपा नहीं है भाजपा ने झारखंड में मॉब लिंचिग की जो प्रयोगशाला बनाई थी उस प्रयोगशाला का खात्मा झारखंड की आवाम ने अपने वोट से दिया और गठबंधन की ऐसी सरकार यहां बनाई जो यहां की जनता के लिए भलाई के कार्य कर रही है इमरान ने कहा कि जब मैं आपके मुद्दे नज्मों से उठाता था उस वक्त राहुल गांधी से मुलाकात हुई और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और एहसास हुआ कि सिर्फ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ही भाजपा की फासिस्ट ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकते हैं और देश और देश की आवाम को बचा सकते हैं क्योंकि भाजपा सरकार मुल्क को नफरत के रास्ते पर ले जाना चाहती है और हिंदू मुसलमान में बांट देना चाहती है,ऐतिहासिक जगहों के नाम बदल देती है लेकिन क्या नाम बदलने से भाजपा किसी कौम का मुस्तकबिल बदल सकती है ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को एहम पदो पर बैठाया और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति,कैबिनेट मंत्री बनाया इस मौके पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन बनने के बाद जब मैं राहुल गांधी से मिला तो उनके सामने आपके लिए कुछ बातें रखी जिसमे राजस्थान में 6500 मदरसा टीचर्स को नियमित करने की बात रखी झारखंड में उर्दू अकादमी और मदरसा बोर्ड बनाने की बात रखी इमरान ने इस मसले पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उसी वक्त राहुल गांधी जी ने अपना नोट बनाकर राज्य सरकारों को भेजा लेकिन आज की भाजपा सरकार देश में किसानों को कुचलकर मार रही है किसानों के खिलाफ़ तीन ऐसे कानून लेकर आती जिसका सीधा सीधा फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्तो को हो रहा है किसान रो रहा है अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा है लेकिन भाजपा की गूंगी बहरी सरकार किसानों को कुचलकर उनकी आवाज को दबाना चाहती है इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जैसा झारखंड सरकार के मौजूदा मंत्री चाहते है कि झारखंड में मॉब लिंचिंग के खिलाफ कड़ा कानून बने तो ऐसे में मैं भी यहां के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि झारखंड में मॉब लिंचिंग के खिलाफ कड़े से कड़ा कानून बनाए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि युवाओं को सियासत में हिस्सेदारी लेनी चाहिए सिर्फ सरकारें बदलने से काम नही चलेगा,सरकार बनने के बाद भी बहुत मसले वक्त वक्त पर सामने आते रहते है उन्होंने कहा कि हमने देश को आबे जम जम और गंगा दिया लेकिन भाजपा ने सिर्फ दंगा ही दंगा दिया आज रांची के गांधी मैदान में जो एक मंच पर हिंदू मुस्लिम एक साथ बैठे हैं भाजपा इसी मोहब्बत और प्यार से डरती है इस अवसर पर झारखंड सरकार में मौजूदा कैबिनेटमंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉक्टर रामेश्वर अवराम,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,विधायक अम्बा प्रसाद, विधायक राजेश प्रधान, विधायक बंधु तिर्की,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अहमद खान,शमीम अहमद,सलमान प्रतापगढ़ी,फरहान आज़मी,लियाकत अली मौजूद रहे

Similar Posts

बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आज बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल सरकार पर एमसीडी की अनदेखी का आरोप लगाया
सुषमा रानी नई दिल्ली 2 जून। बीजेपी दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आज बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल सरकार पर एमसीडी की अनदेखी का आरोप लगाया। यहां भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी और भाजपा सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता…

दिल्ली में मानसून की भारी बारिश में अरविन्द केजरीवाल की लापरवाही के कारण लुटियन जोन को पहली बार भारी जल भराव का संकट झेलना पड़ा।- – चौ0 अनिल कुमार
सुषमा रानी नई दिल्ली, 03 सितम्बर, । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के शासन काल के दौरान दिल्ली बदहाल हो गई है जबकि केजरीवाल ने राजधानी को लंदन पेरिस और सिंगापुर बनाने का दावा किया था परंतु एन.डी.एम.सी. क्षेत्र में लुटियन जोन…

जीविका दीदियों को सुरक्षित गर्भपात के बारे में दिया गया प्रशिक्षण -बाराहाट में सुरक्षित गर्भपात पर जागरूकता लाने के बारे में कहा गया -समाज के सभी लोगों को इस पर काम करने की बताई गई जरूरत
बांका, 16 मार्च। सुरक्षित गर्भपात कानूनी तौर पर वैध है या नहीं, इस बात की जानकारी आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को नहीं है। इस कारण नीम-हकीम के चक्कर में पड़कर महिलाएं अपनी जान गंवा रही हैं। इसी जानकारी देने के उद्देश्य से बुधवार को बाराहाट प्रखंड में आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में…

भाजपा की जीत पर बंगाल में खुशी का माहौल
कोलकाता:- यू पी में भाजपा की प्रचंड जीत पर पश्चिम बंगाल में भाजपाइयों ने ढोल बजाकर, गुलाल लगाकर,और मिठाइयां बाट कर अपनी खुशी जाहिर की। जीत के इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के भाजपा के दफ्तर के सामने भाजपा कार्यकर्ताओ ने जम कर जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारे लगाए। इस के अलावा…

बारिश और तेज हवा ने दिलाई गर्मी से राहत, बिहार के 11 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
पटना. भीषण गर्मी और उमस झेल रहे बिहार के लोगों को राहत मिली है. दरअसल बिहार के उत्तर- पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्वी भाग के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है जिसका सीधा असर तापमान पर दिखा. बारिश के कारण पटना का अधिकतम तापमान दो डिग्री नीचे आ गया, वहीं अन्य जिलों के लोगों को…

लालू यादव के MY फॉर्मूले से आगे निकले तेजस्वी यादव, विधान परिषद चुनाव में कर दिया ‘खेला’
पटना. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में जातीय समीकरण के लिहाज से बड़ा बदलाव नजर आया. RJD की राजनीति के लिहाज़ से देखा जाए तो बिहार का राजनीतिक समीकरण बदलता हुआ नजर आ रहा है. 24 सीटों के चुनाव परिणाम में 4 समूहों ने मिलकर बाजी मार ली है. तीन…