✒️1. आज यूपी के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना करेंगे लॉन्च. ✒️2. क्रूज़ ड्रग केस :अनन्या पांडे से आज तीसरी बार होगी पूछताछ आएंगी एनसीबी ऑफिस। ✒️3. दिल्ली :पालम गांव में एक घर में लगी आग 2 बच्चों समेत सात लोगों को बचाया गया. ✒️4.लखीमपुर खीरी एसडीएम सदर अरुण कुमार सिंह का तबादला हुआ निरस्त अरुण कुमार सिंह का सिटी मजिस्ट्रेट झांसी हुआ था तबादला अरुण कुमार सिंह को विशेष कार्याधिकारी विकास प्राधिकरण लखनऊ के पद मिली नवीन तैनाती… ✒️5. तिकोनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के जिला अस्पताल में शिफ्ट होने के बाद उनके वकील अवधेश कुमार सिंह को भी तेज बुखार एवं बेहद कमजोरी के कारण लखनऊ रवाना. ✒️6.मैं जम्मू-कश्मीर दौरे पर गया था। वहां मैंने बहुत लोगों से बातचीत की सभी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्ज़ा मिलना चाहिए, यहां बेरोज़गारी बहुत है, जम्मू-कश्मीर के संसाधनों को बाहर ले जाया जा रहा है, जिससे हमें नुक़सान हो रहा है: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, दिल्ली. ✒️7.”देश में रसोई गैस और CNG की लगातार कीमतें बढ़ रही, सरकार इसके लिए कुछ नहीं कर रही”: नवाब मलिक. ✒️8.चीन ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया सैटेलाइट, अंतरिक्ष मलबे को कम करने में होगा उपयोग. ✒️9.TMC सांसद सुष्मिता देव पर त्रिपुरा में हमला, कार में तोड़फोड़, सांसद का आरोप – हमले के पीछे BJP ✒️10.’सरकार संस्थानों को नियमानुसार नहीं चलाना चाहती तो खत्म कर दे’ : उपभोक्ता फोरम में खाली पदों को लेकर SC खफा. ✒️11.यूपी चुनाव में सपा का समर्थन करेगी राष्ट्रीय क्रांति पार्टी, अखिलेश से मुलाकात के बाद ऐलान. ✒️12.पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर बाबा रामदेव ने किया सरकार का बचाव- राष्ट्रहित-अर्थव्यवस्था के कार्यों को जारी रखने के लिए सरकार टैक्स नहीं हटा पा रही” : बाबा रामदेव. ✒️13. भोपाल: आश्रम 3 वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल ने की तोड़फोड़. ✒️14.T20 :वर्ल्ड कप दुबई में भारत के पहले ही मैच में हार पाकिस्तान को 10 विकेट से मिली जीत. ✒️15.लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच सोमवार से सैन्य कमांडरों का चार दिन का वार्षिक सम्मेलन शुरू हो रहा है। एलएसी के अलावा कश्मीर की सुरक्षा चुनौतियों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख इस बैठक में भाग लेंगे। ✒️15.आइएमडी ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। ✒️16.रूस समेत कई देशों में कोविड-19 महामारी फिर भयानक रूप लेने लगी है। आलम यह है कि रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में लाकडाउन का एलान करना पड़ा है। वहां 30 अक्टूबर से सात नवंबर तक रेस्तरां, कैफे व अन्य गैर आवश्यक श्रेणी की दुकान, प्रतिष्ठान व संस्थान बंद रहेंगे। रूस में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 35,660 नए मामले सामने आए, जबकि एक दिन पहले 37,678 मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान 1,072 लोगों की मौत हो गई। चिली में जुलाई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 2,056 नए मामले सामने आए। ✒️17.दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों में खुदरा क्षेत्र का किराया अब कोरोना पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान राजधानी के खान मार्केट, साउथ एक्सटेंशन तथा कनाट प्लेस जैसे पाश इलाकों में खुदरा क्षेत्र के किराए में 11 से 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वैश्विक संपत्ति सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। ‘मार्केटबीट-दिल्ली एनसीआर, रिटेल क्यू3, 2021′ में कहा गया है कि बाजार गतिविधियां तेज होने के साथ किराए की दरें महामारी पूर्व के स्तर पर पहुंच रही हैं। ✒️18.उत्तराखंड के चमोली में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला नीति मार्ग एक बार फिर आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। दरअसल, यहां बारिश और भूस्खलन के चलते मार्ग बंद हो गया था, जिससे वहां रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। ✒️19.शाहरुख को मंत्री की सलाह :केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने शाहरुख खान को सुझाव दिया है कि वह अपने बेटे आर्यन खान को पुनर्वास केंद्र भेजें. उनका कहना है, ‘युवावस्था में ड्रग्स लेना अच्छी बात नहीं है. अभी आर्यन खान का पूरा भविष्य पड़ा है. मैं शाहरुख खान को सलाह देता हूं कि वह आर्यन खान को मंत्रालय से जुड़े हुए पुनर्वास केंद्र पर भेजें.’ ✒️20. हरियाणा सिरसा :करंट लगने के बाद युवक को चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन युवक के परिजन यह मानने को तैयार नहीं थे. किसी ने उन्हें कह दिया कि गोबर में दबाने से करंट का असर खत्म हो सकता है. इसके बाद उन्होंने पास में ही स्थित किसान के मकान में रखे गोबर में युवक के शरीर को दबा दिया. मृतक युवक निजी लैब पर काम करता था. उसका चार साल का एक बेटा है. वहीं, करवा चौथ (karva chauth 2021) के दिन पति को मृत देखते हुए पत्नी की तबीयत खराब हो गई, लेकिन व्रत की बात कहते हुए उसने दवाई नहीं ली.

Similar Posts

नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में व्यक्ति को मिली छह साल सश्रम कारावास की सजा
गाजियाबाद. गाजियाबाद की एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में एक व्यक्ति को छह साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. विशेष लोक अभियोजक संजीव बखरवा ने बताया कि विशेष पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश पीयूष तिवारी ने…

21फरवरी2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप निकलेगी। हालांकि सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना है। अभी सुबह और शाम को ठंड ऐसे ही बरकरार रहेगी। मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मंगलवार से मौसम बदलेगा। 22 फरवरी को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा।…

Bihar ITI 2022: बिहार में आईटीआई भाषा परीक्षा के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल
कनई दिल्ली. Bihar ITI 2022: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) नें औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिंक कल यानी 18 अप्रैल से एक्टिव हो जाएगी. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट…

Bihar Politics: कन्हैया कुमार को बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बनाएंगे राहुल गांधी!
पटना. राजनीतिक संकट से जूझ रही बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के इस्तीफे की पेशकश के बाद नए अध्यक्ष के नाम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. लगभग 4 सालों तक बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहे मदन मोहन झा ने शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचने पर कहा…

13 मार्च 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से परेशान रूस ने भारत से तेल और गैस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा रूस एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में अपनी तेल कंपनियों के बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने का भी इच्छुक है। 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद…

सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.श्रीनगर:बड़गाम में शनिवार को आतंकियों ने एक घर में घुसकर स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) और उसके छोटे भाई पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में एसपीओ बलिदान और उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। रविवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए।…