प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 29 अक्टूबर-21; इस वक्त स्ट्रोक दुनिया में मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा और स्थायी विकलांगता का तीसरा सबसे बड़ा कारण बना हुआ है. हर चार में से एक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कभी न कभी इसका प्रभाव झेलते हैंI इस न्यूरोलॉजिकल इमरजेंसी में घटना के बाद हर मिनट हजारों मस्तिष्क कोशिकाएं मरने लगती हैंI ऐसे में अगर मरीज को गोल्डन आवर्स (4.5 घंटे) के अंदर नजदीक स्ट्रोक सेंटर (अस्पताल) पहुंचा दिया जाये तो 80 फीसदी मामलों में प्रभावित मरीज की जान के साथ ही उनको स्थायी विकलांगता से भी बचाया जा सकता है. उक्त जानकारी मेडाज हॉस्पिटल के डायरेक्टर व चीफ कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉ जेड आजाद ने शुक्रवार को विश्व स्ट्रोक (लकवा) दिवस पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दीI लगाया गया नि:शुल्क जागरूकता व चिकित्सा शिविर इस मौके पर बिस्कोमान कॉलोनी, गायघाट रोड स्थित अस्पताल परिसर में नि:शुल्क स्ट्रोक जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉ आजाद के साथ ही चीफ कंसल्टेंट न्यूरो सर्जन डॉ जफर कमाल अंजुम, अस्पताल के चीफ न्यूरो कंसल्टेंट (आइसीयू) डॉ अतिकुर रहमान व रिहैबिलिटेशन विभाग के कंसल्टेंट डॉ राजीव सहित कई विशेषज्ञों ने आम लोगों को स्ट्रोक की वजह, इसकी रोकथाम, लक्षण व तत्काल इलाज से संबंधित उपायों की जानकारी दी. तत्काल पहुंचाएं अस्पताल तो जान बचाना संभव लोगों को स्ट्रोक के सामान्य लक्षणों जैसे कि चेहरे का एक तरफ झुकना, बांह की कमजोरी व सुन्नता और बिगड़ी हुई आवाज के बारे में बताया एवं समझाया गया. उन्होंने सलाह दी कि ऐसे लक्षण दिखने पर मरीज को तत्काल सिटी स्कैन की सुविधा वाले किसी पास के अस्पताल में पहुंचाया जाये तथा किसी न्यूरोलॉजिस्ट की देखरेख भर्ती कराना चाहिए. डॉ जेड आजाद ने बताया कि ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और हाई कॉलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण तथा धूम्रपान से बचाव कर इसे रोका जा सकता है! उन्होंने बताया कि मेडाज अस्पताल में स्ट्रोक से संबंधित आकस्मिक घटना व इलाज को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों व अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. वॉकथॉन का किया गया आयोजन विश्व स्ट्रोक दिवस पर संस्थान के चिकित्सक व कर्मियों ने सुबह-सुबह वॉकथॉन का आयोजन भी किया. इस दौरान अस्पताल से लेकर बिस्कोमान गोलंबर गायघा nट तक पदयात्रा कर आम लोगों को जागरूक करते हुए उनको इससे बचाव का संदेश दिया गया. जन सम्पर्क अधिकारी मोहम्मद साबिर मेडाज़ हॉस्पिटल (न्यूरो & मल्टीस्पेशलिटी)

Similar Posts

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आगामी दो दिनों के ऑरेंज अलर्ट के बाद अब चक्रवर्ती तूफान ताऊते को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर
चित्तौड़गढ़ से गोपाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट चित्तौड़गढ़ / चित्तौड़गढ़ जिले में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए आगामी दो दिनों के ऑरेंज अलर्ट के बाद अब चक्रवर्ती तूफान ताऊते को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है इसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी तरह के सावधानियां बरती जा रही है वहीं…

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 18 OBC जातियों को एससी सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक बढ़ाई, सरकार ने कही ये बात
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की ओबीसी की 18 जातियों को एससी कैटेगरी में शामिल करने को चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने एक बार फिर से ओबीसी की 18 जातियों को एससी सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक बढ़ा दी है. हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से आज भी…

Shaurya Diwas : मुंगेर के दो लाल ने किया कमाल, राष्ट्रपति वीरता पुलिस पदक से नवाजे गए
मुंगेर. बिहार के मुंगेर की धरती हमेशा के वीर योद्धाओं के लिए जानी जाती रही. इस पहचान को एकबार फिर पुख्ता किया है मुंगेर के आकाश कुमार बादल और देवसंत कुमार ने. इन दोनों को राष्ट्रपति वीरता पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. बता दें कि मुंगेर शहर के कटघर के रहनेवाले बिहार पुलिस से…

UP: हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, ईद मनाने जा रहे 3 युवकों की मौत से मचा कोहराम
हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया है. नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में ईद मनाने अपने घर जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना…

सीतामढ़ी : ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की एक बैठक जिला के अमन विहार होटल में आयोजित की गई
सीतामढ़ी से कलीम अख्तर शफीक की रिपाेर्ट आज जिला के अमन विहार होटल में ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती अनीसुर्रहमान क़ासमी ने किया। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), एनपीआर और एनआरसी से देशवासियों को होने वाली…