नोज टंडन नई दिल्ली 30 अक्टूबर।भारत में वर्ष 2020 में आत्महत्या के 1,53,052 मामले यानी रोजाना औसतन 418 मामले दर्ज किए गए, इनमें से 10,677 मामले कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के हैं. केंद्र सरकार के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने अपनी एक वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि 2020 में 2019 की तुलना में आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2019 में इनकी संख्या 1,39,123 थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले एनसीआरबी ने बताया कि (प्रति लाख जनसंख्या) आत्महत्या दर में भी बढ़ोतरी हुई है. यह 2019 में 10.4 थी, लेकिन पिछले साल यह 11.3 रही रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2020 के दौरान कृषि क्षेत्र के 10,677 लोगों (5,579 किसानों और 5,098 कृषि मजदूरों) ने आत्महत्या की, जो देश में आत्महत्या करने वालों (1,53,052) का सात प्रतिशत है रिपोर्ट के अनुसार 5,579 किसान आत्महत्या मामलों में से कुल 5,335 पुरुष और 244 महिलाएं थीं. इसमें कहा गया है कि 2020 के दौरान खेतिहर मजदूरों द्वारा की गई 5,098 आत्महत्याओं में से 4,621 पुरुष और 477 महिलाएं थीं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले आत्महत्या के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए. महाराष्ट्र में कुल 19,909 मामले दर्ज किए गए जो कुल मामलों का 13 प्रतिशत हैं. उसके बाद तमिलनाडु में 16,883, मध्य प्रदेश में 14,578, पश्चिम बंगाल में 13,103 और कर्नाटक में 12,259 मामले दर्ज किए गए. तमिलनाडु में देशभर में आत्महत्या के कुल मामलों के 11 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 9.5 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 8.6 प्रतिशत और कर्नाटक में आठ प्रतिशत मामले दर्ज किए गए* एनसीआरबी ने बताया कि इन पांच राज्यों के आंकड़ों को यदि मिला दिया जाए तो ये देशभर में दर्ज किए गए आत्महत्या के कुल मामलों के 50.1 प्रतिशत मामले हैं, जबकि बाकी 49.9 प्रतिशत मामले शेष 23 राज्यों एवं आठ केंद्रशासित प्रदेशों मे दर्ज किए गए एनसीआरबी ने बताया कि देश की कुल आबादी में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 16.9 प्रतिशत है. इसके बावजूद इस राज्य में आत्महत्या के अपेक्षाकृत कम मामले दर्ज किए गए. उत्तर प्रदेश में आत्महत्या के कुल मामलों के मात्र 3.1 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए.रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्वाधिक आबादी वाले केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में आत्महत्या के 3,142 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली इस मामले में केंद्रशासित प्रदेशों में शीर्ष पर रही और इसके बाद पुडुचेरी में 408 मामले दर्ज किए गए। रिपोर्ट से पता चलता है कि 2020 में देश के 53 बड़े शहरों में आत्महत्या की कुल 23,855 घटनाएं हुईं. शहरों में आत्महत्या की दर (14.8) अखिल भारतीय आत्महत्या दर (11.3) की तुलना में अधिक थी.इसमें कहा गया है कि 2020 में आत्महत्या करने वाले लोगों में से कुल 56.7 प्रतिशत लोगों ने पारिवारिक समस्याओं (33.6 प्रतिशत), विवाह संबंधी समस्याओं (पांच प्रतिशत) और किसी बीमारी (18 प्रतिशत) के कारण अपनी जान ली.रिपोर्ट के अनुसार, आत्महत्या करने वालों में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात 70.9 से 29.1 रहा।

Similar Posts

मानसून से पहले बैठक: बाढ़ रोकने और सिंचाई सुविधाओं के संबंध में सहयोग बढ़ाएंगे भारत-नेपाल
पटना. भारत और नेपाल के बेहतर होते संबंध का असर दिखने लगा है. मानसून से पहले बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधाओं के संबंध में दोनों देशों ने सहयोग बढ़ाने का फैसला लिया है. पटना में भारत-नेपाल कोसी एवं गंडक परियोजना संयुक्त समिति की 10वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जो बिहार के…

तेजप्रताप यादव ने चाचा नीतीश कुमार के लिए खोला दरवाजा, पोस्ट किया खास मैसेज
पटना. बिहार की सियासत कब कैसे करवट ले, यह कहना मुश्किल होता है. एक तरफ जहां जेडीयू और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं आरजेडी की तरफ से लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर नीतीश की एंट्री की बात कहकर सियासत…

बिहार शराबबंदी: दारू पहली बार पी है या दूसरी बार, पुलिस को एक सेकेंड में बता देगा आपका अंगूठा
पटना. बिहार सरकार ने पहली बार शराब पीने वालों को जुर्माने के आधार पर रिहा करने का फैसला कर लिया है लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि शराब पीकर पकड़ा गया शख्श पहली बार पकड़ा गया है या दूसरी बार इसका पता आखिरकार कैसे चलेगा. मद्य निषेध विभाग ने इसके लिए सारी तैयारियां…

अखिलेश यादव से नाराजगी पर बोले आजम खान- ‘नाराज होने के लिए कोई आधार चाहिए, मैं खुद ही निराधार हूं’
रामपुर. समाजवादी पार्टी के रामपुर विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के सीतापुर जेल से 27 महीन बाद रिहा होने के बाद यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराजगी के सवाल पर कहा कि नाराज होने के लिए कोई आधार चाहिए, मुझे तो कोई वजह…

वींकेड लॉकडाउन लागू करने से आहत गरीब, दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी पटरी तथा छोटे कारोबारियों को आर्थिक सहायता दे सरकार।- अनिल भारद्वाज
मनोज टंडन नई दिल्ली, 4 जनवरी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्यूनिकेशन विभाग के चैयरमेन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाल स्थिति के लिए अरविन्द केजरीवाल पूरी तरह से जिम्मेदार है क्योंकि दिल्लीवासियों के प्रति वे अपना कर्तव्य…

5 जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1पीएम मोदी का आज Punjab दौरा, देंगे कई सौगात…किसान संगठन कर रहे हैं दौरे का विरोध। ✒️2.राहुल गांधी अभी ही क्यों मंदिर जा रहे हैं, पहले क्यों नहीं जाते थे ? हिंदू और हिंदुत्व के मुद्दे पर उन्हें थोड़ा और अध्यन करना चाहिए नितिन गडकरी। ✒️3.पुलवामा में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी…