✒️1.Delhi: मंडोली जेल में नुकीले हथियार से कैदी की हत्या, वर्चस्व की लड़ाई के चलते हुआ मर्डर. ✒️2.Ayodhya: महिला बैंक अधिकारी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा पूर्व मंगेतर और IPS का नाम. युवती के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इसमें उसने मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. इसमें एक नाम विवेक गुप्ता का है, इससे युवती की शादी तय हुई थी. लेकिन बाद में टूट गई थी. ✒️3.‘भारत 2022 से कोरोना वैक्सीन की पांच अरब डोज के उत्पादन को तैयार’, G-20 के मंच से बोले प्रधानमंत्री मोदी. ✒️4.Uttar Pradesh: यूपी के शामली में रेप के आरोपी को महज चार महीने में मिली सजा, पांच साल की बच्ची के साथ की थी दरिंदगी* यूपी के शामली में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. खासबात ये है कि कोर्ट ने महज चार महीने के भीतर इस मामले में सुनवाई की है. ✒️5.Noida: जहर वाला पानी पिलाकर 58 गायों की ली जान! नौकरी से हटाए जाने पर बेजुबानों पर निकाला गुस्सा; आरोपी गिरफ्तार ये मामला नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना खुर्द गांव का है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को ओमवीर नागर के पुराने नौकर धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया. ✒️6.मुर्शिदाबाद में टीएमसी नेता टैगोर की हत्या, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण. ✒️7.कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज गोरखपुर में प्रगति रैली को संबोधित करेंगी. ✒️8.आज यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल अपना मेनिफेस्टो जारी करेगा. ✒️9.सरदार पटेल की जयंती आज, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि. ✒️10.कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का कांतिरावा स्टूडियो में आज अंतिम संस्कार होगा* ✒️11.लखीमपुर खीरी: _जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।जेल की व्यवस्थाओं की जायज़ लिया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक पीपी सिंह, जेलर पंकज सिंह डिप्टी जेलर अविनाश चौहान सुनील कुमार नीरज कुमार चिकित्सक डॉ. दीपांकर, डॉ. सुनील मौजूद रहे। ✒️12.फर्जी चेक से 31 करोड़ निकालने की साजिश, बंगाली कारीगर और बेकरी संचालक गिरफ्तार इंदौर :तुकोगंज थाना पुलिस ने ऐसे जालसाजों को पकड़ा है जो नकली चेक के जरिए 31 करोड़ रुपये निकालने की कोशिश कर रहे थे। संदेह होने पर बैंक अफसरों ने एसबीआइ से संपर्क किया और पुलिस को खबर कर दी। आरोपितों ने पाटनीपुरा के दो बदमाशों का नाम कबूला है जो गिरफ्तारी कर भनक लगने पर फरार हो गए। एएसपी(पूर्वी-1) जयवीरसिंह भदौरिया के मुताबिक साउथ तुकोगंज स्थित तमिलनाडू मर्केंटाइल बैंक से मैनेजर कार्तिक की सूचना पर आरोपित जावेद अहमद कुरैशी उर्फ जावेद पुत्र सईद अहमद कुरैशी निवासी स्कीम-71 और झंटू मलिक पुत्र अबू ताहिर निवासी बम्बई बाजार पाटिल मार्केट के खिलाफ केस दर्ज किया है।मैनेजर द्वारा बताया कि आरोपित झंटू ने 31 करोड़ रुपये भरकर एसबीआई लखनऊ का एक चेक खाते में लगाया था। बैंक अफसरों ने जब झंटू के खातें का बैलेंस जांचा तो 20 हजार रुपये मिलें। इससे शक गहराया और एसबीआइ की लखनऊ शाखा से संपर्क किया। अफसरों ने झंटू को चेक जारी करने से इन्कार कर दिया. ✒️13. लखीमपुर-खीरी:मोहम्मदी धर्मांतरण मामले में 6 पर मुकदमा दर्ज, 5 हिरासत मे_ _एक मौलाना संत कबीरनगर का भी हिरासत में_ _बाकी सभी जिला खीरी के_ _दलित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, एएसपी मोहम्मदी में. ✒️14.पुणे: निर्माणाधीन इमारत में स्लैब डालने के लिए लगाया गया स्ट्रक्चर गिरा, 12 मजदूर घायल. ✒️15.राजस्थान सरकार का दावा, 2 करोड़ लोगों को लग चुकी वैक्सीन की दूसरी डोज. ✒️16. दिल्ली में आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम पेट्रोल की कीमतें ₹109 प्रति लीटर के पार। ✒️17. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज ,शक्ति स्थल पर पहुंचे राहुल गांधी ,अर्पित की श्रद्धांजलि. ✒️18.पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकी गुटों में शामिल तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) को लेकर देश में लगातार विरोध बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दिनों प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में कुछ लोगों की जान तक चली गई थी जबकि कई अन्य घायल भी हो गए थे। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसको देखते हुए अब टीएलपी ने 12 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है जो इमरान खान की सरकार और इस संगठन के बीच सुलह का रास्ता तलाश करने में अहम भूमिका निभाएगी। ✒️19.भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल भाजपा के सह प्रभारी अमित मालवीय ने उनके एक ट्वीट डिलीट करने के नोटिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उसके समर्थकों को शनिवार को घेरा और अंत में लिखा ‘होबे ना’ मतलब ‘आपसे नहीं होगा।’ मालवीय ने ट्विटर के नोटिस को शेयर करते हुए लिखा, ममता बनर्जी की टीम, उनकी हिंदू विरोधी राजनीति और बंगाल के गृह मंत्री के रूप में उनकी विशिष्ट चुप्पी के प्रति सचेत थी, जब भाजपा कार्यकर्ताओं पर भारी हिंसा हुई थी। अब ट्वीट्स को हटाने की कोशिश करके, उनकी दागी विरासत को सफेद करने की कोशिश कर रही है। होबे ना।’ ✒️20.दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत 17 नवंबर से निजी दुकानों के खुलने के साथ शराब आठ से नौ प्रतिशत महंगी होने की पूरी संभावना है, दूसरे शब्दों में कहें तो दिल्ली में शराब महंगी होने जा रही है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि सभी प्रकार की शराब की थोक कीमतों में आठ से नौ फीसद की वृद्धि होने की संभावना है। आबकारी विभाग फिलहाल दिल्ली में पंजीकृत होने वाले शराब के ब्रांडों का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) तय करने की प्रक्रिया में है।

Similar Posts

कांग्रेस ने फूंका निगम चुनावों का बिगुल
सुषमा रानी नई दिल्ली, 5 मार्च। कांग्रेस डिजीटल सदस्यता अभियान को लेकर और दिल्ली में निगम चुनावों की तैयारी के लिए जिला कांग्रेस कमेटियों में कार्यकर्ता सम्मेलनों की शुरुआत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व आज करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी में ओम वाटिका, 100 फुटा रोड़, बुराड़ी…

कोरोना मैं शहीद कोरोना योद्धाओं के बच्चों को सतयुग दर्शन देगा निशुल्क शिक्षा।
सुषमा रानी नई दिल्ली 30मई।इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने सतयुग दर्शन विद्यालय फरीदाबाद के प्रशासन से मिलकर अनुरोध किया था कि जो पत्रकार कोरोना काल में शहीद हुए उनके बच्चों को अपने यहां सतयुग दर्शन विद्यालय में निशुल्क शिक्षा देने सहयोग करें। इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना ने बताया सतयुग दर्शन…

8 जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.कोरोना संकट के बीच 10 जनवरी से भक्तों के लिए बंद रहेगा जगन्नाथ मंदिर. ✒️2.दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश, राजधानी में ठंड बढ़ी. ✒️3.चीन: दक्षिण-पश्चिम चीन के एक कैफेटेरिया में ब्लास्ट, 16 लोगों की मौत. ✒️4.श्रीनगर एयरपोर्ट पर लगातार बर्फबारी, विजिबलिटी घटी, फ्लाइट की लैंडिंग और टेक ऑफ प्रभावित. ✒️5.जम्मू-कश्मीर के बडगाम…

कोरोना वायरस से भयभीत होने की जरूरत नही है बल्कि सजग एवं सतर्क रहें,एतिहात बरतें-डीएम
अब्दुल खालिक़ कासमी मुजफ्फरपुर/18/3/2020 समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आज करोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के द्वारा की जा रही तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ०चन्द्रशेखर सिंह ने एक समीक्षात्मक बैठक की। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील भी किया कि करोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है ।कहा…

जेडीयू ने फिर उठाई बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग, बिहार एननडीए में दिखी खींचतान
पटना. बाबा साहब अम्बेडकर जयंती समारोह के मौके पर JDU ने विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को उठा कर अपनी विशेष सियासत फिर से तेज कर दी है और अपने सहयोगी भाजपा पर दबाव बनाने की कोशिश की है. भाजपा ने भी JDU को इशारों में आईना दिखाने की कोशिश की है. दरअसल, बाबा…

ऑल इंडिया मीडिया क्लब होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया |
सुषमा रानी/ब्यूरो मेरठ 20 मार्च।में आज ऑल इंडिया मीडिया क्लब द्वारा मंगल पांडे नगर मेरठ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशुतोष चंदौला जी सूचना विभाग अधिकारी मेरठ रहे | इस समारोह में ओमपाल सिंह ठाकुर पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया मीडिया क्लब, शैलेंद्र सिंह पश्चिमी…