मनोज टंडन/ब्यूरो अयोध्या31 अक्टूबर।उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के कोतवाली नगर क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके खवासपुरा में एक बैंक अधिकारी युवती की आत्महत्या की घटना सामने आई है. बैंक अधिकारी ने अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. मृत बैंक अधिकारी श्रद्धा गुप्ता पिछले पांच वर्षों से अयोध्या में रह रही थीं. इस दौरान वह पंजाब नेशनल बैंक के रीजनल ऑफिस और खवासपुरा शाखा में भी तैनात रही. मृत बैंक अधिकारी ने अपने सुसाइड नोट में तीन लोगों के नाम का जिक्र किया है जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है मृत महिला बैंक अधिकारी के भाई रितेश गुप्ता ने बताया कि कल रात से वह अपनी बहन को फोन मिला रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रही थी. रात में उन्होंने सोचा कि बहन सो गई होगी, इसलिए उन्हें कोई चिंता नहीं हुई. सुबह भी जब फोन करने पर उनकी बहन ने फोन नहीं उठा तब उन्होंने मकान मालिक को फोन कर अपनी बहन से बात कराने की बात कही, जिसके बाद पूरा प्रकरण सामने आया सुसाइड नोट में एक पुलिसकर्मी का भी नाम,मौके पर जब पुलिस पहुंची तब मृत महिला बैंक अधिकारी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, मकान मालिक ने जब रोशनदान से देखा तो उसके होश उड़ गए. लड़की दुपट्टे से लटकी दिखाई पड़ी. आनन-फानन में मकान मालिक ने युवती के परिजन को फोन किया जिसके बाद वह अयोध्या पहुंचे. परिजन और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में तीन नाम बताए गए हैं, जिसमें विवेक गुप्ता, आशीष तिवारी एसएसएफ लखनऊ और पुलिसकर्मी अनिल रावत के नाम लिखे मिले हैं। वहीं, एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में जो भी आएगा. वह विधिक कार्रवाई की जाएगी. यह तीन कौन लोग हैं इसकी भी जांच की जा रही है. उनसे भी पूछताछ की जाएगी कि किस तरह से युवती इन लोगों से प्रताड़ित हो रही थी।

Similar Posts

लालू यादव के MY फॉर्मूले से आगे निकले तेजस्वी यादव, विधान परिषद चुनाव में कर दिया ‘खेला’
पटना. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में जातीय समीकरण के लिहाज से बड़ा बदलाव नजर आया. RJD की राजनीति के लिहाज़ से देखा जाए तो बिहार का राजनीतिक समीकरण बदलता हुआ नजर आ रहा है. 24 सीटों के चुनाव परिणाम में 4 समूहों ने मिलकर बाजी मार ली है. तीन…

खेलने-कूदने की उम्र में चौबीसों घंटे पेड़ और खाट से बंधा रहता है किशोर, मां की जुबानी सुनिए मार्मिक दास्तान
गोपालगंज. आमतौर पर जिस उम्र में बच्चे खेलते-कूदते हैं, जीवन के उस पड़ाव पर एक किशोर को चौबीसों घंटे बांधकर रखा जाता है. किशोर की मां को हमेशा यह भय सताता रहता है कि उनका बेटा कहीं भाग न जाए. जी हां…यह कहानी है मानसिक रूप से बीमार 14 साल के एक किशोर की. उनकी…

जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार को को। दावत ए इफ्तार
दिनांक 22 अप्रैल दिन शुक्रवार को माननीय नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद सह पूर्व मुख्यमंत्री श्री मति राबड़ी देवी जी आवास 10 सर्कुलर रोड पटना में आयोजित कार्यक्रम में आदरणीय नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान सभा श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, आदरणीय नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद सह पूर्व मुख्यमंत्री श्री मति राबड़ी देवी, एवं माननीय विधायक…

एक हजार नई बसों की कीमत 500 करोड़ और उनकी मेंटेनेंस पर खर्चा 500 करोड़
सुषमा रानी नई दिल्ली, 15 सितम्बर। डीटीसी की एक हजार नई बसों की खरीद में कथित घोटाले के बाद अब डीटीसी की पुरानी बसों की मेंटेनेंस के नाम पर भी एक बड़ा घोटाला किया गया है। एक नॉन-एसी बस की कीमत करीब 50 लाख रुपए है, लेकिन दिल्ली सरकार ने पुरानी बसों की मेंटेनेंस…

पत्रकारों को बुलमैन रिकार्ड्स की तरफ से ‘देश के पत्रकार है हम’ गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि
सुषमा रानी नई दिल्ली 14सितम्बर ।कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया ‘देश के पत्रकार है हम’ गीत उन सभी मीडिया कर्मियों और पत्रकारों को हमारी श्रद्धांजलि है जो हमारे देश की आवाज़ हैं। इस गीत को देश के मशहूर गायकों शान, अलका याग्निक, सीपी झा और अनमोल दानिएल ने गया है और इसे लिखा है मशहूर गीतकार…

9 फरवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र दो मार्च से आरंभ होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र की तारीख तय की गई। बजट सत्र की अवधि कितने दिन की होगी, यह हालांकि विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में तय किया जाएगा, लेकिन माना…