✒️1.पीएम मोदी के सेना की ड्रेस पहनने पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, हिटलर से की तुलना. ✒️2.नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाया आर्यन खान की किडनैपिंग और फिरौती मांगने का आरोप. ✒️3.दिल्ली में AQI 533 पर, गंभीर श्रेणी में हवा की गुणवत्ता. ✒️4.गोरखपुर:गोरखपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, 2022 का विधानसभा चुनाव लडूंगा- पार्टी जहां से भी कहेगी वहां से चुनावी मैदान में उतरूंगा- *सीएम योगी. ✒️5.उत्तराखंड में आज बंद होंगे केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिर के कपाट. ✒️6.फ्रांस में बढ़ रहे कोरोना के मामले, राष्ट्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों. ✒️7.सेनेगल के राष्ट्रपति से मिले विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन, डाकार में हुई मुलाकात. ✒️8.दिल्ली के जहांगीरपुरी की तोमर कॉलोनी में लगी आग, एक की मौत. ✒️9.बिना वेतन बीती एमसीडी कर्मचारियों की दीवाली, आम आदमी पार्टी ने कहा- कर्मचारियों के साथ हो रहा अमानवीय व्यवहार. ✒️10.बहुचर्चित आर्यन खान ड्रग मामले की जांच अब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई टीम के बजाय केंद्रीय टीम करेगी। केंद्रीय टीम का नेतृत्व एनसीबी के अधिकारी संजय सिंह करेंगे। अब तक यह जांच एनसीबी मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े कर रहे थे। हालांकि, वानखेड़े समेत उनकी जांच टीम के सभी अधिकारी अब भी इन मामलों से जुड़े रहेंगे, लेकिन अब वे आईपीएस संजय सिंह के निर्देशों का पालन करेंगे। ✒️11.कोरोना संकट से जूझ रहे गरीबों को नवंबर तक मिलने वाले मुफ्त राशन की योजना के आगे बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है। यानी मुफ्त राशन की यह योजना 30 नवंबर के बाद नहीं चलेगी। खाद्य मंत्रालय के पास फिलहाल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के विस्तार का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। इसलिए मुफ्त राशन देने की योजना को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। ✒️12.उत्तर प्रदेश के परिषदीय और अशासकीय सहायताप्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले हर बच्चे के अभिभावक के बैंक खाते में 11-11 सौ रुपये भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कक्षा एक से आठ तक के 1.6 करोड़ से अधिक बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने का शुभारंभ करेंगे। सीएम योगी ये रुपये आनलाइन ट्रांसफर करेंगे। बच्चों को यूनिफार्म, स्वेटर, जूता-मोजा और स्कूल बैग खरीदने के लिए यह रकम भेजी जा रही है। ✒️13.बिहार के गाेपालगंज व पश्चिम चंपारण में तीन दिनों के अंदर जहरीली शराब से मौत (Bihar Hooch Deaths) की दो बड़ी घटनाओं के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सख्त नजर आ रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम उन्होंने पटना स्थित अपने सरकारी आवास (CM House Patna) पर हाई लेवल बैठक (High Level Meeting) की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दो-टूक कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त से बाहर हैं। बैठक में छठ (Chhath) के बाद 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक (Meeting on Liquor Ban Law) करने का भी फैसला लिया गया। ✒️14.उपचुनाव में अच्छा सबक सिखाया जाता तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाते:→कमलनाथ. ✒️16.दिल्ली सरकार ने छठ पर्व पर छुट्टी की घोषणा की. ✒️17.तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन के मद्देनजर किसान नेताओं ने एक अहम बैठक अगले सप्ताह 9 नवंबर को बुलाई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर (कुंडली बार्डर) पर बुलाई गई 9 नवंबर की बैठक में आंदोलन को लेकर कोई निर्णायक फैसला हो सकता है। किसान आंदोलन को तेज करने की दिशा में कई बड़े एलान भी कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यह अहम बैठक आगामी 9 नवंबर को सिंघु बार्डर पर दोपहर में होगी। ऐसे में अगर भारत बंद जैसा फैसला लिया गया तो दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों की मुसीबत फिर बढ़ेगी। ✒️18.दिल्ली सरकार कोविड-19 को लेकर अभी भी गंभीर है। सरकार कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए इस साल करीब 1544 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शुक्रवार काे हुई कैबिनेट ने 1544 करोड़ रुपये के फंड को मंजूरी दे दी है। यह राशि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जाने वाले इंतजामों पर खर्च की जाएगी। ✒️19.दिल्ली में आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई पेट्रोल 109.98 और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर व चेन्नई पेट्रोल 101.40 और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ✒️20.नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस प्रमुख (Punjab Congress President) के रूप में अपना इस्तीफा (Resignation) वापस ले लिया है, लेकिन उन्होंने अब पार्टी को एक नया अल्टीमेटम दिया है. उनका कहना है कि जैसे ही नए एडवोकेट जनरल की नियुक्ति हो जाएगी तो वह अपने कार्यालय लौट आएंगे. हालांकि इसमें अभी पेंच फंसता नजर आ रहा है, क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एपीएस देओल के इस्तीफे को कथित तौर पर खारिज कर दिया है. जिनकी नियुक्ति से सिद्धू नाराज चल रहे थे.

Similar Posts

वाराणसी गंगा नदी में पलटी नाव: चार की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक, दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा
वाराणसी. वाराणसी की गंगा नदी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के भेलूपुर इलाके के प्रभु घाट के सामने सोमवार को गंगा नदी में एक नाव डूब गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर…

पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ कार्यक्रम ऐतिहासिक एवं स्वागतयोग्य कदम : डॉ प्रेम कुमार
पटना, 13 अगस्त। बिहार सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कर सुधार को लेकर लॉन्च किये गए ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ एप्प का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस नए कर प्लेटफॉर्म के तहत करदाता को फेसलेस असेसमेंट, टैक्सपेयर्स चार्टर, फेसलेस अपील की सुविधा मिलेगी। साथ…

मुंगेर: स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने से 4 दर्जन से ज्यादा छात्र बीमार, कई बेहोश, मची खलबली
मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर जिले के शाह जुबैर स्कूल (घोरघट) के छात्रों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई थी. दवा खाते 48 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए. कई छात्र बेहोश हो गए. इससे अफरा-तफरी मच गई . बीमार बच्चों को अस्पताल में…

सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
करनाल में महापंचायत सरकार की तैयारियां ✒️5 जिलों में इंटरनेट बंद18 स्थानों पर नाकेबंदी_* ✒️40कंपनी सुरक्षाबल तैनात_* ✒️धारा-144 लागू_ लघु सचिवालय के रास्ते ब्लॉक. ✒️ भागवत बोले- हिंदुओं और मुसलमानों के पुरखे एक ही थे, हर भारतीय हिंदू है ✒️ 2024 अभी दूर,मगर कांग्रेस ने मान ली है हार! खुर्शीद बोले, पार्टी 130…

दंगा ग्रस्त गोकुलपुरी टायर मार्केट नव निर्माण के बाद मालिकों को सौंपी।
जमीयत उलमा ए हिंद ने 97 दुकानों का निर्माण संपूर्ण किया और रोजगार से जोड़ने के लिए व्यापारियों की आर्थिक सहायता की। जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि असहाय और पीड़ितों की सेवा हमारे लिए गर्व की बात है। नई दिल्ली (24 जुलाई 2020) 24…

छपरा में बड़ा हादसा! नहाने के दौरान डूबने से 3 बच्चों की मौत
Jharkhand: घटना छपरा के पानापुर के चकिया मठिया के पास की है. यहां नहाने के क्रम में 4 बच्चे डूबे थे, जिसमें से 3 बच्चों की मौत हो गयी है और एक बच्चे को किसी तरह ग्रामीणों ने बचा लिया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है. बच्चों की मौत…