मनोज टंडन नई दिल्ली, 08 नवम्बर, 2021: 10 नवंबर को वृंदावन के “ब्रज रज उत्सव” एवं “कौशल कुबेरों के कुम्भ” “हुनर हाट” का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ करेंगें। वृन्दावन, मथुरा में आयोजित 31वे “हुनर हाट” के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा श्री मुख्तार अब्बास नकवी; संसद सदस्य श्रीमती हेमा मालिनी; उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा; उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी; उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शैलजाकान्त मिश्र एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगें। श्री नकवी ने आज नई दिल्ली में कहा कि “स्वदेशी” एवं “वोकल फॉर लोकल” के प्रभावी प्लेटफार्म “हुनर हाट” से जहाँ एक ओर भारत की विलुप्त हो रही पारम्परिक-पुश्तैनी कला को जबरदस्त प्रोत्साहन एवं मौका-मार्केट मुहैया हो रहा है। वहीँ दूसरी ओर लाखों स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों का आर्थिक सशक्तिकरण भी हो रहा है। श्री नकवी ने कहा कि देश भर में आयोजित हो रहे “हुनर हाटों” में “विश्वकर्मा वाटिका” में देश के शिल्पकारों, मूर्तिकारों, संगतराशों, लोहार, बढ़ई, माटी कला, स्वर्ण-कांस्य, कांच, ब्रास कला आदि जैसे सैंकड़ों परंपरागत कार्यों से लोग जीवंत रूबरू हो रहे हैं। 10 नवम्बर से कुम्भ मेला ग्राउंड, वृदांवन, मथुरा (यूपी) में आयोजित 31वे “हुनर हाट” में “सर्कस” का भी प्रदर्शन होगा। जहाँ लोग भारतीय सर्कस कलाकारों के शानदार पारम्परिक कौशल को देख सकेंगें। ब्रज संस्कृति के प्रचार प्रसार के दृष्टिगत ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा 10 नवंबर से 19 नवंबर तक ब्रज रज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रजोत्सव में ब्रज संस्कृति से संबंधित धार्मिक, परंपरागत, लोक नृत्य के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। “ब्रज रज उत्सव” के “हुनर हाट” में 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 400 दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हो रहे हैं। इस “हुनर हाट” में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मणिपुर, बिहार, आँध्र प्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल एवं अन्य क्षेत्रों से हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़, मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक शाकाहारी पकवान भी उपलब्ध होंगें। मथुरा में आयोजित “हुनर हाट” में प्रतिदिन सांयकाल प्रसिद्द कलाकार अन्नू कपूर; कैलाश खेर; सुरेश वाडेकर; पुनीत इस्सर का महाभारत मंचन; सदानंद बिस्वास; अनूप जलोटा; मशहूर भजन गायक उस्मान मीर; रानी इन्द्राणी एवं अन्य कलाकार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगें। श्री नकवी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में “हुनर हाट” के माध्यम से 6 लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए हैं। “हुनर हाट” ई प्लेटफार्म http://hunarhaat.org के साथ ही GeM पोर्टल पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है जहाँ लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के बेहतरीन स्वदेशी सामानों को देख-खरीद रहे हैं। “हुनर हाट” को ई प्लेटफार्म और GeM पोर्टल पर ले जाने के बहुत ही जबरदस्त परिणाम आये हैं, दस्तकारों, शिल्पकारों को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ऑर्डर मिल रहे हैं। अगले “हुनर हाट” 12 नवम्बर से 21 नवम्बर के बीच लखनऊ; 14 से 27 नवम्बर, प्रगति मैदान, नई दिल्ली; 26 नवम्बर से 5 दिसंबर तक हैदराबाद; 10 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सूरत एवं 22 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक नई दिल्ली में होंगें। इसके अलावा “हुनर हाट” का आयोजन मैसुरु, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुडुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों भी पर होगा।

Similar Posts

कोरोना महामारी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी वीरान होता रहा और हम तमाशा देखते रहेः
नजरे आलम पटना- कोरोना महामारी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी वीरान होता रहा और किसी का इस जानिब ध्यान तक नहीं गया। जबकि यहाँ से पढ़ाई हासिल करने वाले लोग पूरी दुनिया में बड़े बड़े ओहदे पर अपनी खिदमात अंजाम दे रहे हैं। खैर इनकी छोड़ें जो लोग इस यूनिवर्सिटी के नाम पर तंजीम (संगठन)…

एम के राजपूत जी का पगड़ी बांध कर किया गया सम्मान
न्यू दिल्ली 1सितम्बर 2020 *मौलाना जावेद सिद्दीकी क़ासमी जी* भारतीय सदभावना विकास मंच *मुफ़्ती क़ाज़ी* *अब्दुलवाहिद जी* दिल्ली *क़ारी खलील मुजद्दिदी* मदरसा कमेटी दिल्ली *मौलाना वलीउल्लाह क़ासमी इस्लामिक स्कॉलर* *क़ारी रेहान जी इस्लामिक* सेंटर गाँधी नगर *इमाम क़ारी तसव्वुर जी* दिल्ली *मौलाना इंतिखाब आलम* दिल्ली *क़ारी मुक़ीम सीलमपुर* *क़ारी मसीहुल्लाह* *क़ारी याहया* *सईद मियां…

इंटर विज्ञान में 417 अंक लाकर दर्जी की बेटी बनी स्कूल टॉपर
आमस: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी किए गए इंटर विज्ञान के परीक्षा परिणाम में डॉक्टर जाकिर हुसैन इंटर स्कूल शेरघाटी की छात्रा नफीसा प्रवीण ने 417 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी है। नफीसा गुरुआ प्रखंड के पचमह गांव के दर्जी की बेटी है। इसके पिता दिल्ली में दर्जी का काम करते…

बिहार में बिजली गिरने से मरे लोगो को दिया जाए 10 लाख की सहायता : आसिफ
नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की आज बिहार में बिजली गिरने से बिहार में कई जगह 90 लोगो को मौत हुई है। जो कि बहुत ही दुखदाई हे और वो दुआ करते है।की इस कुदरती कहर से मरे हुए लोगो की आत्मा को शांति…

डॉ ज़ाकिर हुसैन फाउंडेशन ने अपने वार्षिक समारोह के अवसर पर वार्षिक वितरण समारोह
7 मार्च 2022 : डॉ ज़ाकिर हुसैन फाउंडेशन ने अपने वार्षिक समारोह के अवसर पर वार्षिक वितरण समारोह का आयोजन अमुवि के ओल्ड बॉयज लॉज में 7 मार्च 2022 सुबह 11 बजे से आयोजित किया. मुख्य अतिथि के रूप में महिला आयोग उत्तर प्रदेश की श्रीमती मीना कुमारी जी, नवाब जावेद सईद साहेब, प्रो शाहिद सिद्दीकी, प्रधानचार्य जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज, डॉ. शरीक अक़ील, प्रो समीना खान, प्रो सग़ीर अहमद, एस एम तनवीर आलम, इजलाल अहमद , डॉ पपेंद्र आर्य मौजूद रहे. इस अवसर पर फाउंडेशन ने विभिन स्कूलों के 10 गरीब बच्चों को स्कालरशिप का वितरण किया. जिस में उदय सिंह जैन इंटर कॉलेज, एच आई इंटर कॉलेज, डी एस बालमंदिर, अमुवि गर्ल्स स्कूल, तामीर मिल्लत, दौहर्रा प्राइमरी स्कूल आदि के बच्चे शामिल थे इस के इलावा फाउंडेशन ने 22 विद्यार्थियों और गरीब लड़के, लड़कियों को साइकिलयें , ट्राई साइकल्स बांटी जिस से उनके स्कूल जाने का किराया बचे। इस के इलावा फाउंडेशन ने 25 बेवा, गरीब औरतों और यतीम बेरोज़गार लड़कियों को सिलाई मशीने भी बांटी जिस से वह आत्मनिर्भर बन सकें। फाउंडेशन के अध्यक्ष नदीम राजा ने बताया की फाउंडेशन पिछले 19 वर्षों से इसी प्रकार बिना किसी भेद भाव के ग़रीब जनता की सेवा में लगी हुई है और हर वर्ष गरीब लोगों में स्कालरशिप, साइकिलें , सिलाई मशीने , ट्राई साइकिलें, व्हील चेयर आदि का वितरण करती आयी है। फाउंडेशन की सचिव साजिदा नदीम ने फाउंडेशन की गतिविधयों से अवगत कराया और बताया की संस्था को सरकार या अन्य सोर्सेज से कोई ग्रांट नहीं मिली है। फाउंडेशन पिछले 19 वर्षों से निस्वार्थ समाज के कमज़ोर वर्ग की सेवा में लगी है. प्रोग्राम का संचालन आयेशा तनवीर ने किया और उपाध्यक्ष तौक़ीर आलम उन सबका आभार व्यक्त किया जिन लोगों ने फाउंडेशन की मदद की और जो निस्वार्थ फाउंडेशन की गतिविधियों से लम्बे आरसे से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर संस्था ने प्रिंट /इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सम्मानित…

शादी के डेढ़ महीने बाद नवविवाहिता को कार के लिए मार डाला, आरोपी ससुरालवाले घर छोड़कर फ़रार
हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में नवविवाहिता की हत्या (Dowry Death) का मामला सामने आया है. महिला की हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगा है. बताया जा रहा है कि विजया कुमारी उर्फ निधि कुमारी की शादी महज डेढ़ माह पहले ही हुई थी. उसकी मेहंदी का रंग भी फीका नहीं हुआ…