✒️1. दिल्ली पीएम मोदी आज करेंगे रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों की शुरुआत। ✒️2.ठाणे: जावेद अख्तर को RSS-तालिबान टिप्पणियों के लिए कोर्ट से नोटिस,12 नवंबर (आज) पेश होने का निर्देश। ✒️3. चेन्नई: गुजरात में चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में शामिल होंगे तमिलनाडु के 10 कांग्रेसी नेता। ✒️4.मुबई: समीर वानखेड़े के पिता के मानहानि के दावे पर आज बाॅम्बे हाईकोर्ट में होगी सुनवाई। ✒️5.मनीष गुप्ता हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, केंद्र और यूपी सरकार से मांगा जवाब। ✒️6.भारत ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि न तो उसकी जमीन पर चीन की तरफ से किए गए गैरकानूनी कब्जे को और न ही उसके अनुचित दावे को कभी स्वीकार किया जाएगा। साथ ही भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम भी उठा रहा है। विदेश मंत्रालय की तरफ से यह बयान तब आया है जब अमेरिकी रक्षा विभाग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश से सटी विवादित सीमा पर एक गांव बसाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत को इस रिपोर्ट के बारे में मालूम है और सरकार पूरी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। ✒️7.अब डिसलाइक काउंट दिखाना बंद करेगा यूट्यूब, क्रिएटर्स को टारगेट करके उत्पीड़ित करने वालों के लिए है बुरी खबर. ✒️8.उप्र सरकार द्वारा डॉ. कफील खान की बर्खास्तगी दुर्भावना से प्रेरित है। नफरती एजेंडा से प्रेरित सरकार उनको प्रताड़ित करने के लिए ये सब कर रही है।लेकिन सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि वो संविधान से ऊपर नहीं है। कांग्रेस पार्टी डॉ कफील की न्याय की लड़ाई में उनके साथ है और हमेशा रहेगी:→ प्रियंका गांधी ✒️9.BSF को ज्यादा पावर देने के केंद्र के फैसले के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पास* ✒️10.रेसलर निशा की मौत के मामले में आरोपी पवन पर हरियाणा पुलिस ने 1 लाख का इनाम घोषित किया ✒️11.कृषि कानूनों पर विधानसभा में बोले सिद्धू- पंजाब सरकार ने कभी कानून लागू करने की हामी नहीं भरी.* ✒️11.तमिलनाडु में भारी बारिश से अब तक 14 की मौत, राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव ने दी जानकारी. ✒️12.यूपी: 19 नवंबर को बुंदेलखंड के महोबा का दौरा करेंगे पीएम मोदी. ✒️13.Kasganj- हवालात में हुई अल्ताफ की मौत का मामला, कांग्रेस डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा, विवेक बंसल,डोली शर्मा,तौकीर आलम,पंखुड़ी पाठक पहुंची, पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पीड़ितों को सांत्वना दी। ✒️14.महाराष्ट्रः देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने नवाब मलिक को मानहानि का नोटिस भेजा. ✒️15.कानपुर में अभी भी जीका का खतरा, 91 केस एक्टिव. ✒️16.”सलमान खुर्शीद जैसे लोग, जिन्हें हिंदू राष्ट्र में इतना सम्मान मिला, उनके मन में इतना जहर भरा हुआ है” _सलमान खुर्शीद की किताब पर बोले कपिल मिश्रा. ✒️17.UP पुलिस ने अल्ताफ को मारा है… _क्या कोई 4 फ़ीट की ऊँचाई से ख़ुदकुशी कर सकता है? पुलिस ने अल्ताफ के पिता को डराकर मामला वापस लिया है: असदुद्दीन ओवैसी_ ✒️18.आज किसानों को उनके फसल की कोई कीमत नहीं मिल रही है_* _लेकिन जब तीन कृषि कानून लागू हो जाएंगे तब किसानों के खेत भी नहीं बचेंगे : अखिलेश यादव_ ✒️19.2007 में हमने पहली बार शिक्षा दिवस का आयोजन मौलाना साहब के जन्मदिन पर शुरू किया था। उसके बाद इसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए हमने केंद्र में पत्र भेजा और केंद्र सरकार ने उसे स्वीकार किया और 2008 से पूरे देश में फिर आज के दिन शिक्षा दिवस का आयोजन किया जाने लगा: बिहार के सीएम ✒️20.Lucknow- आज से राजनाथ सिंह का 3 दिवसीय लखनऊ दौरा, कल डिफेन्स इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की बैठक करेंगे, BBD में अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे राजनाथ सिंह। ✒️21.GreaterNoida- 25 नवंबर को पीएम मोदी,सीएम योगी का दौरा, जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, 30 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे, 2024 तक 2 रनवे चालू करने का रखा गया लक्ष्य, यमुना अथॉरिटी के आला अफसर तैयारियों में लगे।* ✒️22.कासंगज मामले की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश, अबतक पांच पुलिसवाले सस्पेंड. ✒️23.चेन्नई में अब सामान्य हो रहे हालात, फ्लाइट सर्विस शुरू, बारिश की वजह से लगी थी रोक। ✒️24.मनी लॉन्ड्रिंग: पंजाब के MLA सुखपाल खैरा गिरफ्तार, AAP से कांग्रेस में हुए हैं शामिल. ✒️25.असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा – जिन्ना ने भारत को तोड़ा था. ✒️26.सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, गुलाम नबी आजाद बोले – हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना गलत. ✒️27.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इस महीने की शुरुआत में कोवैक्सीन को स्वीकृति देने से टीके की खुराक ले चुके भारतीयों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा आसान हो जाएगी। भारत उन देशों से भी बात कर रहा है जो भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोना रोधी टीकों को मान्यता देने को अलग-अलग आदेश जारी कर रहे हैं। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दी। ✒️28.उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने प्रदूषण फैलाने पर गाजियाबाद व हापुड़ के 12 संस्थाओं पर 80 लाख 75 हजार रुपये जुर्माने की संस्तुति की है। इसमें मोदीनगर में एलएंडटी कंपनी पर 50 लाख और नगर निगम गाजियाबाद पर सर्वाधिक 25.25 लाख जुर्माने की संस्तुति की गई है। यूपीपीसीबी भले ही प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रहा है लेकिन प्रदूषण के स्तर में गिरावट नहीं आ रही है। बृहस्पतिवार को भी 461 एक्यूआइ के साथ गाजियाबाद देश में सबसे प्रदूषित शहर रहा। ✒️29.कोरोना महामारी के कारण पूरे यूरोप में रूस के बाद ब्रिटेन में सबसे ज्यादा करीब 1.42 लाख लोगों की मौतें हुईं। कोरोना पर काबू करने के लिए ब्रिटेन ने बहुत तेजी से टीके लगाए। अब तक यहां 68.3% लोगों को पूरा टीका लग चुका है जबकि 74.8% आबादी को पहली डोज मिली है। वहीं, चार लहरों का सामना कर चुके यूरोपीय संघ के देश फ्रांस में 68.6% आबादी फुली वैक्सीनेट हो चुकी है जबकि 76.3% लोगों को पहली डोज लगी है। फ्रांस तो 65 साल से अधिक उम्र की अधिकांश आबादी को बूस्टर डोज भी दे चुका है। जबकि ब्रिटेन में 50 से अधिक उम्र के लिए यह काम जारी है। इसके बावजूद ब्रिटेन में 4% और फ्रांस में 2.9% की संक्रमण दर से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। ✒️30.दिल्ली के लोगों के लिए प्रदूषण का यह दौर बेहद खतरनाक होता जा रहा है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही। लेकिन, धुंध और प्रदूषण मिलकर स्मॉग बन गया है जो कि दिल्ली के आसमान पर जमने लगा है। हवा की रफ्तार कम होने के चलते यह स्मॉग दिल्ली के आसमान पर ज्यादा देर तक टिक रहा है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी, घुटन, गले और नाक में खराश, आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो रही हैं। वहीं, स्मॉग के चलते दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ है।

Similar Posts

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कल से देना होगा टोल टैक्स, जानें कितनी ढीली होगी आपकी जेब
हाइलाइट्सपूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा है. यह यूपी के नौ जिलों से गुजरता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 11216 करोड़ रुपये की लागत आयी है. लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कल (1 मई 2022) से टोल टैक्स वसूली का काम शुरू हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर…

जहानाबाद में ब्रिटिश काल की विरासत है बदहाल, लोहे के पुल से चोर काट रहे चांदी
राजीव रंजन विमल जहानाबाद. जहानाबाद में ब्रिटिश काल में बने लोहे के पुल का नामोनिशान कुछ दिनों बाद मिट जाएगा. यह पुल कभी इस इलाके के लोगों के लिए लाइफलाइन हुआ करता था. जहानाबाद जिले के घोसी और हुलासगंज प्रखंड के साथ ही नालंदा जिले को जोड़ने का काम यह पुल करता था. अब यहां…

मिशन एमसीडी 2022 एमसीडी में भी केजरीवाल-वकार चौधरी
मनोज टंडन नई दिल्ली 24फरवरी। आम आदमी पार्टी ने मिशन एमसीडी 2022 को लेकर तैयारियां पूरी तरह से कर दी है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चुनावों को लेकर घर घर जाकर लोगों से आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली 24फरवरी। आम आदमी पार्टी ने मिशन एमसीडी 2022 को लेकर तैयारियां पूरी…

जबरन तोड़ रहे थे आम, बुजुर्ग चाचा ने मना किया तो भतीजों ने मारी गोली, हत्या के बाद हड़कंप
बरेली. बरेली के शाही थाना क्षेत्र के गांव जुनई में आम के बाग की रखवाली कर रहे बुजुर्ग मान सिंह की उनके ही रिश्ते के दो भतीजों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के आरोप में दोनों भतीजों को गिरफ्तार कर लिया…

अयोध्या के भगवाधारी महंत परमहंस दास को ताजमहल में नहीं मिली एंट्री, जताई नाराजगी
आगरा. अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास मंगलवार को ताजमहल देखने पहुंचे, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई. परमहंस दास ने ताजमहल का टिकट खरीदा और जैसे ही एंट्री गेट पर पहुंचे वैसे ही वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने उनको अंदर जाने से रोक दिया. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ब्रह्मदंड के साथ अंदर…

UPPCL Recruitment 2022 : पर्सनेल ऑफिसर पद पर निकली है भर्ती, इस तारीख से होगा आवेदन
UPPCL Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने पर्सनेल ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीपीसीएल पर्सनेल ऑफिसर भर्ती 2022 के नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 2 जून से शुरू होकर 2022 तक चलेगी. यूपीपीसीएल पर्सनेल ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा. महत्वपूर्ण तिथियां…