सुषमा रानी नई दिल्ली 19 नवंबर।श्रीमती सोनिया गांधी की के आह्वान पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जनजागरण अभियान के अंतर्गत दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन जिला कृष्णा नगर की विश्वास नगर विधानसभा स्थित न्यू संजय अमर कॉलोनी में रात्रि प्रवास किया। महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने फूलों से अमृता धवन का स्वागत किया।प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ रात्रि प्रवास में सम्मिलित रहे। इस कार्यक्रम में न्यू संजय अमर कॉलोनी निवासी मो.यामीन और श्रीमती कृष्णा देवी जी का योगदान रहा।जहां मो.यामीन जी ने अपने घर में रात्रि विश्राम करवाया वहीं श्रीमती कृष्णा देवी के घर पर भोजन ग्रहण किया। अमृता धवन ने बताया की बहन कृष्णा ने बताया कि वो करीब 40वर्षों से लोगों के घरों में घरेलू कामगार की तरह काम करती आई हैं, जिससे उन्होंने अपने तीन बेटों और बेटी की परवरिश की।परंतु कोविड ने उनसे ना सिर्फ काम छीना बल्कि उनके बेटे की नौकरी भी छीन ली। आज उनको अपने परिवार को पालने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।शराब नीति से लेकर बेरोजगारी, महंगाई पर एक भरे पूरे परिवार की मुखिया होने के कारण उनका दर्द प्रत्यक्ष था। जिलाध्यक्ष शबनम खान के साथ प्रदेश कार्यकारिणी से निकिता चतुर्वेदी,ज्योति चानना,प्रिया जयंत,रेणु रस्तोगी, बबिता चावला,रचना शर्मा,मलका,साक्षी,समीक्षा,सुनीता राणा,सुनीता गौतम,ममता शर्मा एवं निगम चुनाव प्रत्याशी रहीं वर्षा पवार भी सम्मिलित रहीं। धवन ने कहा कि अपनो के पास पहुँचकर असंख्य कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया।क्षेत्र के अनेको निवासी अपनी समस्याएं और सुझाव देने आए और कांग्रेस के कार्यों को सराहते हुए कहा कि 1983 से आज तक उन्होंने कांग्रेस से ही सब पाया है। एक बेहद ही साधारण कार्यक्रम से क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी जोश दिखा और उन्होंने पार्टी आलाकमान को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद कहा।

Similar Posts

मुंबई में भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र, अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक एवं प्रशिक्षण शिविर. सियासी सौदागरों ने अल्पसंख्यकों के शोषण की 75शतरजीं चालें चली-नकवी
सुषमा रानी मुंबई, 25 सितम्बर। वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि “मोदी बैशिंग ब्रिगेड” अपने ही “चालबाजी चक्रव्यूह के चक्के में चकनाचूर होता जा रहा है”। आज मुंबई में भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र, अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक एवं प्रशिक्षण शिविर…

UP विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष न दिखना DGP मुकुल गोयल को पड़ा भारी! योगी सरकार ने कर दिया ‘आउट’
लखनऊ. योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की बागडोर संभालने वाले DGP मुकुल गोयल (DGP Mukul Goel) को पद से हटा दिया है. बताया जा रहा है कि मुकुल गोयल ने विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष न दिखने की वजह से उनपर योगी सरकार ने कार्रवाई की है. सूत्र बताते हैं कि…

शबे-बराअत में अपने घरों में रहकर ही इबादत करें। जमीयत उलेमा ए हिंद की मुसलमानों से अपील।
नई दिल्ली 6 अप्रैल जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने शबे-बरात के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है और सारे मुसलमानों का ध्यान आकर्षित किया है कि इस अवसर पर अपने घरों में रहकर ही इबादत और कुरान मजीद की तिलावत करें। शबे-बरात में इबादत करना सवाब…

भदोही: सपा जिलाध्यक्ष विकास यादव ने माता सीता और निषादराज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी
Bhadohi News:विकास यादव रविवार को गंगा पर नाव यात्रा कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने निषादराज और माता सीता पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी कर दी. इस दौरान किसी ने आपत्तिजनक टिप्पड़ी का वीडियो रिकार्ड कर उसे वायरल कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर चरों तरफ विकास यादव का विरोध शुरू हो गया. अपनी फजीहत…

सीमांचल और कोसी की बदहाली को लेकर अररिया में बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित, लिए गए अहम फैसले।
अररिया: पिछले सत्तर सालों से बिहार का सीमांचल व कोसी इलाक़ा के लोगों के लिए शेक्षणिक, आर्थिक व बेरोजगारी का मुद्दा सबसे प्रमुख रहा है, चुनाव के वक़्त राजनीतिक पार्टी वोट के लिए यहाँ की बदहाली दूर करने का बड़े बड़े वादा तो करती हैं मगर चुनाव खत्म होते ही ये वादे हवा हवाई साबित…

गजियाबाद में होगा ऐतिहासिक विराट वैश्य व्यापारी महाकुंभ
सुषमा रानी नई दिल्ली 18 दिसम्बर।प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में प्रेस वार्ता को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद डा अनिल अग्रवाल ने बताया कि आगामी 19 दिसंबर 2021 को गाजियाबाद में वैश्य व्यापारी महाकुंभ “कमला नेहरू नगर ग्राउंड में आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं माननीय राजेश…