नई दिल्ली: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी ने सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा का स्वागत करते हुए एक बयान में कहा कि हमारे किसान भाई इसके लिए बधाई के पात्र हैं, क्योंकि उन्होंने इसके लिए महान बलिदान दिया है l सफलता पर मौलाना मदनी ने कहा कि एक बार फिर सच्चाई सामने आ गई है कि अगर किसी जायज मकसद के लिए ईमानदारी और धैर्य के साथ आंदोलन चलाया जाए तो एक दिन भी बिना सफलता के नहीं जाता है। साथ ही उन्होंने कहा, इस सच्चाई से भी इंकार नहीं किया सकता है की किसानों के लिए इतना मजबूत आंदोलन चलाने का रास्ता सीएए के खिलाफ आंदोलन में मिला।महिलाएं और यहां तक कि बुजुर्ग महिलाएं भी दिन-रात सड़कों पर बैठी रहीं, आंदोलन में शामिल होने वालों पर जुल्म के पहाड़ टूट पड़े, आंदोलन में शामिल लोगो पर गंभीर मुकदमे लगाये गये लेकिन आंदोलन को कुचला नहीं जा सका। मौलाना मदनी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारे देश का संविधान लोकतांत्रिक है, इसलिए यह अपनी जगह पर सही है, इसलिए अब प्रधानमंत्री को मुसलमानों के संबंध में लाए गए कानूनों पर भी ध्यान देना चाहिए, और कृषि कानूनों की तरह। सीएए कानून को भी वापस लिया जाना चाहिए, उन्होंने कहा, हालांकि आंदोलन में शामिल लोग कोरोना के कारण अपने घरों को लौट आए थे, फिर भी वे विरोध कर रहे थे। मौलाना मदनी ने कहा कि इस फैसले ने साबित कर दिया कि लोकतंत्र और जनता की शक्ति सर्वोपरि है, और लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, जो सोचते हैं कि सरकार और संसद अधिक शक्तिशाली हैं, लोकतंत्र में असली शक्ति जनता है. लोगों ने एक बार फिर किसानों के रूप में अपनी ताकत साबित की है।उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की सफलता यह भी सबक देती है कि किसी भी जन आंदोलन को जबरदस्ती कुचला नहीं जा सकता।

Similar Posts

कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट और मुर्शिदाबाद की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान
कोलकाता सुनील : कोलकाता की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट और मुर्शिदाबाद की जंगीपुर व शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ। शाम पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक भवानीपुर में 53.32-फीसद और जंगीपुर व शमशेरगंज में क्रमश 76.12 व 78.60 फीसद वोट पड़े। राजनेता अक्सर निर्वाचन क्षेत्र को…

आरा में तीन सभा कर भी अनिल सम्राट को नहीं जीता सके तेजस्वी, जानें ‘सेठ जी’ की जीत का गणित
आरा. बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में एनडीए को भारी जीत मिलती दिख रही है. एनडीए के प्रत्याशियों ने बिहार में आरा-बक्सर, कैमूर-रोहतास सहित कई सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है. जिन सीटों पर एनडीए की जीत को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है उसने एक सीट आरा-बक्सर…

जहांगीरपुरी हिंसा: ओवैसी के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह, पूछा- क्या पाकिस्तान में निकाला जाए रामनवमी का जुलूस?
कटिहार. हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली में जुलूस निकाला गया था. जब यह जुलूस जहांगीरपुरी से होकर गुजर रहा था तो हिंसा भड़क गई. AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस इलाके से जुलूस निकाले जाने पर सवाल उठाया था. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने अब…

शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद बोले- आजम खान और जितेंद्र त्यागी मिलकर बनाएंगे नई पार्टी
संभल. उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से रिश्तों में तनाव की अटकलें बदस्तूर जारी है. इस बीच संभल में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने नया शिगूफा छोड़ा दिया है. शिया धर्मगुरु ने दावा किया कि आजम खान और जितेंद्र त्यागी मिलकर…

कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को जानने का हक़ पूरे देश को है-आदेश गुप्ता
सुषमा रानी नई दिल्ली, 15 मार्च। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर मांग की है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दिल्ली में भी 100 फिसदी टैक्स फ्री कर देना चाहिए ताकि लोग अधिक से अधिक कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार की हकीकत…

27 नवंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1. जेल में बंद अगस्ता वेस्टलैंड मामले की बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने छोड़ा खाना पीना। ✒️2.WTO ने कैंसिल की कोरोना वायरस पर जेनावा की मंत्रिस्तरीय काॅन्फ्रेंस। ✒️3.तेंलगांना: मेडचल की महिंद्रा यूनिवर्सिटी में 25 छात्र और 5 स्टाफ कोरोना पाॅजिटिव। ✒️4. दिल्ली की हवा अभी भी जहरीली ,AQI 286 दर्ज़। ✒️5.1 वोट व्यक्ति,समाज और…