सुषमा रानी नई दिल्ली, 21 जनवरी, – दिल्ली वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली दिल्ली की मस्जिदों के ईमामों, मुआजिनों, और सुरक्षा गार्डों के पिछले 7 महीनों का रुका हुआ वेतन देने की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कार्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में यह भी मांग की गई की इनका वेतन मुख्यमंत्री द्वारा वेतनवृद्धि घोषणा के अनुसार दिया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन अली मेंहदी, चॉदनी चौक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मिर्जा जावेद अली, बाबरपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष चौ0 जुबैर अहमद और कौमी तंजीम के अध्यक्ष मौहम्मद हिदायतुल्लाह सहित मुस्लिम समाज के कई सहयोगी भी शामिल थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की मस्जिदों के ईमामों, मुआजिनों, और सुरक्षा गार्डों को वेतन देने की जिम्मेदारी दिल्ली वक्फ बोर्ड की होती है परंतु पिछले 7 महीनां इन्हें वेतन नही दिया गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार करके मौजूदा आथारिटी ने वक्फ बोर्ड का खजाना खाली कर दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की सम्पतियों का जो किराया आता है और उसी फंड से ही ईमामों, मुआजिन्स, और सुरक्षा गार्डों को वेतन दिया जाता है। चौ0 अनिल कुमार ने बताया कि ज्ञापन में मस्जिदों के ईमामों सहित मुआजिनां, और सुरक्षा गार्डों के वेतन को तुरंत देने की मांग के साथ-साथ वेतन में बढ़ोतरी की मांग भी गई है। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनावों से पूर्व अरविन्द केजरीवाल ने ईमामों, मुआजिनों का वेतन बढ़ाने का वायदा किया था जिसे अभी तक पुरा नही किया गया। ज्ञापन में ईमामों का वेतन बढ़ाकर 45,000 रुपये, मुआजिनों का वेतन 30,000 रुपये और सुरक्षा गार्डों का वेतन 17,000 रुपये करने की मांग रखी गई, जिसे तुरंत प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमेन श्री अली मेंहदी ने बताया कि ईमामों, मुआजिनों के लम्बित वेतन के संबध में पिछले वर्ष दिल्ली कांग्रेस ने 31 मई को भी दिल्ली सरकार को प्रतिवेदन दिया था परंतु अरविन्द केजरीवाल मस्जिदों के ईमामों, मुआजिनों, सुरक्षा गार्डों को वेतन देने के मामले में पूरी तरह असंवेदनशील है। जबकि कोविड महामारी के कारण दिल्ली में मस्जिदों के ईमामों सहित सभी सहयोगी आर्थिक संकट से जूझ रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय किए गए अपने वायदे को निभाना चाहिए और ईमामों, मुआजिनों और सुरक्षा गार्डों के वेतन में वृद्धि करके तुरंत प्रभाव से देना चाहिए।

Similar Posts

भागलपुर वार्ड नंबर 15 में पीने वाले पानी की किल्लत आवाम परेशान
भागलपुर नगर निगम, वार्ड नं0-15 के मोहल्ला तातारपुर एवं जब्बारचक के कई जगहों पर पिछले कई दिनों से पानी की काफी किल्लत हो रही है। जैसा कि हम सभी अवगत हैं कि रमज़ान का महीना एवं भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है और ऐसे में पानी की समस्या रहने से लोगों को काफी…

UP: काशी में गाय के गोबर से बनाया जाएगा दीवारों को पेंट, घर-ऑफिस की बढ़ाएगा रौनक
वाराणसी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में एक जबरदस्त प्रयोग हो रहा है. यहां गाय के गोबर से अब पेंटर और डिस्टेंपर बनाया जाएगा. फिलहाल सेवापुरी ब्लॉक में इसका प्लांट बनाया जाएगा. गाय के गोबर से बने पेंट से पक्की दीवारों को चमकाया जाएगा. इसका निर्माण खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग कराएगा. बताया जा…

17 सितंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.मुबंई: बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में बन रहे फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से हादसा।इस फ्लाईओवर का एक हिस्सा आज शुक्रवार को सुबह करीब 4बजकर 40 मिनट पर गिर गया। हादसे में 13मजदूरों के घायल होने का समाचार है। ✒️2.मुंबई की सुबह की शुरुआत आज हादसों से हुई। मुंबई के मनखुर्द इलाके के स्क्रैप यार्ड में…

मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, बोले-यूपी में BJP-SP के बीच लड़ाई, 2024 की करें तैयारी
लखनऊ. समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच चल रही बयानबाजी के बीच शुक्रवार को देर शाम मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ कार्यालय में दस्तक दी. यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद सपा संरक्षक और सपा प्रमुख एक मंच पर पहली बार नजर आए हैं. इस दौरान नेताजी…

दंगा ग्रस्त गोकुलपुरी टायर मार्केट नव निर्माण के बाद मालिकों को सौंपी।
जमीयत उलमा ए हिंद ने 97 दुकानों का निर्माण संपूर्ण किया और रोजगार से जोड़ने के लिए व्यापारियों की आर्थिक सहायता की। जमीयत उलमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि असहाय और पीड़ितों की सेवा हमारे लिए गर्व की बात है। नई दिल्ली (24 जुलाई 2020) 24…

ज्ञानवापी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष ने पूरी की बहस, 6 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
प्रयागराज. काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद केस की सुनवाई शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में शुरू हुई. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद 6 जुलाई को अगली सुनवाई की तिथि दे दी है. हिंदू पक्ष की ओर से दलील पेश की गई. हाईकोर्ट…