नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वें जन्मदिवस के अवसर पर यंग स्पोर्टिंग क्लब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में एक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से किया गया। इस कार्यक्रम के पहले दिन संघ श्री में 101 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं, दूसरे दिन वार्ड 25 में नारायण सेवा का आयोजन किया गया, जिसका लाभ 400 लोगो नें उठाया। साथ ही नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनका जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के अंतिम एवं तीसरे दिन जरुरतमंद लोगों में 500 कंबल, 400 साड़ी, मास्क और सेनेटाइजर का बितरण किया गया। इस अवसर पर अतिथियो के रूप में वार्ड 23 के पार्षद विजय ओझा, ललित बेरीवाल, झबरू दुजारी के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे | इस अवसर पर क्लब के मुख्य आयोजक नरेश चौधरी ने बताया कि नेताजी के जन्मदिवस के अवसर पर विगत कई वर्षों से क्लब इस तरह का आयोजन करता आ रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरि चरण सोनकर, राजू बाजपेयी, मो इरफ़ान, राहुल पोद्दार, सुमित दास सहित अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई|

Similar Posts

नीतीश कुमार से बातचीत के बाद तेजप्रताप का दावा- हमलोग सरकार बनाएंगे, तेजस्वी होंगे सीएम
पटना. रमजान के इस पावन माह में लालू यादव के घर इफ्तार पार्टी का आयोजन पिछले कई वर्षों से होता आया है. इस परंपरा को लालू की पत्नी राबड़ी देवी ने बदस्तूर जारी रखा है. आज लालू यादव की गैरमौजूदगी में राबड़ी देवी ने अपने सरकारी 10 सर्कुलर आवास पर रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी…

महाराजी पोखर की उड़ाही के साथ वहां गरीबों के बसने की भी गारंटी करे सरकार-माले
अब्दुल खालिक़ क़ासमी मुजफ्फरपुर/21/6/2020 जफ्फरपुर नगर के वार्ड- 39 में स्थित महाराजी पोखर के जल-जीवन हरियाली योजना के तहत उड़ाही करने को लेकर आज वहां पहुंचे जिला भूमि अधिकारी तथा अंचलाधिकारी से भाकपा-माले व इंसाफ मंच सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वार्ता की। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि पोखर के रकवे की…

एएसडीएम विनीत कुमार ने जिला सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार सभाला
शिवहर ( मकसूद आलम)— जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में आज 2 जनवरी 2021 को जिला सहकारिता पदाधिकारी के रुप में अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए एएसडीएम विनीत कुमार ने सहकारिता विभाग के कार्य शैली को चूसत दुरुस्त करने को लेकर एक बैठक आयोजित की हैं l बताते चलें कि…

10 साल की बच्ची के पेट में अचानक से होने लगा दर्द, सच्चाई जानकर माता-पिता के उड़े होश
पटना. बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक 10 साल की बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है. रेप का आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है. पीड़िता के पिता सुबह ही काम पर चले गए थे और…

दिव्यांगो को राशन बांटा दिव्यांगों ने कोविड प्रोटोकॉल की खाई शपथ
सुषमा रानी नई दिल्ली 6जून।रोटी है जीवन का आधार… रोटी कपड़ा और मकान यह जीवन की आधारभूत जरूरत हैl जिसमें से राशन सबसे जरूरी हैl दिव्यांग जो कि शारीरिक रूप से परेशान लोग हैं, जो कि अपना पेट भरने में लगभग असमर्थ होते हैं, लॉकडाउन पीरियड में वह सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।उन लोगों को…