1.देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। खासकर देश के दक्षिण राज्यों का हाल सबसे बुरा है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज दोपहर 2.30 बजे दक्षिणी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक करेंगे। बैठक में COVID-19 स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने के साथ-साथ ओमिक्रान वैरिएंयट के संदर्भ में किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की जाएगी। 2.पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, केच जिले में हुए इस हमले में पाकिस्तान के 10 जवान मारे गए हैं। आतंकियों ने केच जिले की चेक पोस्ट पर तैनात पाक सैनिकों को निशाना बनाकर हमला किया था। 3.इस बार दिल्ली की सर्दी भी खूब ‘सितम ‘ दिखा रही है। एक के बाद एक नया रिकार्ड बना रही है। पहले जनवरी में बारिश ने 122 सालों का रिकार्ड तोड़ा, फिर ठंड ने 72 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। कोहरा इस बार 30 सालों में सबसे कम पड़ा है। 18 दिनों तक बादलों ने ऐसा डेरा डाले रखा कि न सूरज निकल पाया और न धूप खिल पाई। आलम यह कि इस बार की जनवरी 72 सालों की दूसरी सबसे ठंडी जनवरी रही है। विशेषज्ञों ने इस स्थिति के लिए मौसमी परिस्थितियों को ही मुख्य कारक बताया है। 4.उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। जबकि कल से नामांकन पत्रों की जांच होगी और प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। आज लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम हरीश रावत समेत बचे हुए प्रत्याशी नामांकन करेंगे। वहीं गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा मौजूदा मंत्री बंशीधर भगत, अरविंद पांडेय, विशन सिंह चुफाल व रेखा आर्य ने नामांकन पत्र जमा कराए। वहीं कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी, महेंद्र पाल सिंह, आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर व उक्रांद के पुष्पेश त्रिपाठी ने भी नामांकन पत्र जमाकर ताल ठोकी। 5.महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला,महाराष्ट्र में हर सुपर मार्केट में मिलेगी दारू,सरकार ने दारू को सुपर मार्केट जैसे बड़े ग्रोसरी शॉप्स में बेचने की मंजूरी दी. 6.महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का बयान,बीजेपी मनसे के साथ गठबंधन नही करेगी, अकेले अपने दम पर बीएमसी का चुनाव लड़ेगी, और एक बार नही कई बार हमने कहा है युति में नही लड़ना. 7.एक गरीब दलित परिवार में पैदा हुए लड़के को सीएम बनाने का फैसला राहुल जी जैसे क्रांतिकारी नेता ही ले सकते हैं:→चरणजीत सिंह चन्नी 8.उत्तराखंड में ग़ज़ब खेल चल रहा है टिहरी से आने वाले प्रदेश कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल, उन्हें टिहरी से टिकट देने की बात चल रही थी. _जबकि टिहरी से बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी कॉंग्रेस में शामिल 9.अखिलेश यादव और जयंत चौधरी आज मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ।कल ही अमित शाह ने 253 जाट नेताओं से मुलाकात की थी, जिससे SP और RLD खेमे में बेचैनी थी। 10.दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। DDMA की अगली बैठक में स्कूलों को खोलने पर विचार होगा। शादियां अधिकतम 200 लोगों या 50% क्षमता के साथ होंगी। बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। 11.बदायूं में कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ने से किया इंकार। शेखुपुर से फराह नईम ने किया इंकार, जिलाध्यक्ष के रहते मैं चुनाव नहीं लड़ सकती-फराह नईम, भावुक होकर कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा। 12.अखिलेश यादव के खिलाफ बीएसपी ने उतारा प्रत्याशी। अखिलेश यादव के खिलाफ BSP के कुलदीप नारायन 13.बिहार:-देश-विदेश में खान सर के नाम से मशहूर पटना के यूट्यूबर टीचर समेत कई युटुबर के ऊपर से वापस लिए जा सकते हैं मुकदमे, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने दिए संकेत। आपको बता दें हाल ही में हुए छात्रों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को भड़काने का आरोप लगा है खान सर पर। 14.राहुल गांधी ने ट्विटर के CEO को चिट्ठी लिखी, बोले- भारत के तोड़ने वाले विचारों का मोहरा न बनें। 15.सहारनपुर में पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या पर योगी सरकार सख्त, जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब. 16.कांग्रेश बहुत बड़ी पार्टी है किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता: – सचिन पायलट. 17.राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस वर्करों से बातकर सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करेंगे. 18.5जी नेटवर्किंग के खिलाफ दायर याचिका को खारिज करने के एकल पीठ के फैसले को चुनौती देने वाली अभिनेत्री जूही चावला को दिल्ली हाई कोर्ट ने बृहस्पतिवार को बड़ी राहत प्रदान की है। न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने एकल पीठ द्वारा चावला पर लगाए गए शुल्क को 20 लाख रुपये से घटाकर दो लाख रुपये यह कहते हुए किया कि चावला ने 5जी मामले को तुच्छ तरीके से नहीं लिया था। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब जूही चावला को जुर्माने के तौर पर सिर्फ 2 लाख रुपये ही जमा करने होंगे और 18 लाख रुपये की बचत होगी। 19.डेरा बाबाा नानक (गुरदासपुर)। भारत – पाकिस्तान बॉर्डर पर डेरा बाबा नानक के चंदू वडाला पोस्ट के पास नशा तस्करों व बीएसएफ जवानों में आज तड़के मुठभेड़ हुुई। इस घटना बीएसएफ का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। बताया जाता है कि तड़के सीमा पर हलचल देखकर वहां तैनात बीएसएफ जवानोंं ने जांच शुरू कर और भारत की सीमा में घुस रहे लोगों को रुकने को कहा। इस पर घुसपैठियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद काफी देर दोनोंं पक्षाें में मुठभेड़ हुई। इसके बाद सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल से 49 किलो हेरेाइन और कई पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए हैं। 20.पंजाब:अबोहर के सीतो रोड स्थित नामदेव चौक पर वीरवार सुबह एक टायरों की दुकान पर हवा भरने वाली टंकी फटने से जोरदार ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आने से दुकान मालिक के चिथड़े उड़ गए। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि बम फटने जैसी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। जानकारी अनुसार गांव कल्लरखेड़ा निवासी रवि कांत पुत्र राधे कृष्ण की नामदेव चौक पर आरके ब्रदर्स नाम की टायरों की दुकान है। रवि कांत रोजाना की तरह सुबह करीब 9 बजे दुकान पर पहुंचा व उसने टंकी में हवा भरने के लिए टंकी को आन कर दिया। कुछ ही देर बाद टंकी में जोरदार ब्लास्ट हो गया जिससे रवि कांत चपेट में आ गया व उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए।

Similar Posts

हाथरस: पुलिस हिरासत में घायल की मौत पर बवाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक, थाने में अफसरों का डेरा
हाथरस. चंदपा कोतवाली पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत के बाद बवाल मचा है. यहां के गांव विसाना में सोमवार की रात दो पक्षों में मारपीट पथराव और फायरिंग के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लिया था, जिसके बाद एक घायल युवक की पुलिस हिरासत में…

Bihar Heatwave Alert: लू की चपेट में बिहार, अभी और तल्ख होंगे मौसम के तेवर, 4 दिन के लिए अलर्ट जारी
पटना. बिहार का एक बड़ा हिस्सा इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. प्रदेश के कई इलाकों में आमलोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. ताजा अपडेट प्रदेश में 4 दिनों के लिए जारी किया…

मेघालय में कांग्रेस की सत्ता से छुट्टी।
जावेद हुसैन पत्रकार एजेंसी। बंगाल फतह करने के बाद TMC ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। एक बार फिर ममता बनर्जी ने खेला कर दिया है। दरअसल मेघालय मे कांग्रेस के 17 विधायक थे। TMC का दावा हे की कांग्रेस से मेघालय के पूर्व सीएम मकाल संगामा समेत 12 विधायकों ने TMC का…

गांधी मैदान समेत पटना के इन 20 जगहों पर खुलेंगे नीरा काउंटर, यहां पूरी लिस्ट देखिये
पटना. भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए जहां ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री तेज हो गई है, वहीं अब राजधानी में जगह-जगह लोग नीरा का आनंद उठा सकेंगे. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नीरा का उत्पादन और बिक्री बढ़ाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि नीरा के जरिए हजारों परिवारों…

19जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.दिल्ली- निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का बयान, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिलने के बाद बोले संजय- बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत हुई है,कई सीटों को लेकर मंथन किया गया, जल्द बीजेपी गठबंधन की सीटों का ऐलान करेगी, सीटों के बंटवारे पर आपको जल्द जानकारी मिलेगी. 2.Lucknow- बीएसपी नेता…

बिहार में जल्द बनेगा एक और टाइगर रिजर्व, निर्माण को लेकर केंद्र के संपर्क में है नीतीश सरकार
पटना. बिहार के लोगों को जल्द ही एक और नये टाइगर रिजर्व की सौगात मिलेगी. कैमूर के अलावे जल्द ही एक नए टाइगर रिजर्व का होगा निर्माण होगा. राजधानी के आआरण्य भवन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान वन पर्यावरण मंत्री नीरज बबलू ने इस बात की जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि कैमूर के…