1.दिल्ली में ड्राइविंग व लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट जल्द शुरू हाेगा। दिल्ली के परिवहन विभाग ने शुक्रवार को ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट फिर से शुरू करने का आदेश दिया है, जिन्हें कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए निलंबित कर दिया गया था। 2.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर 2019 में भारतीय व्यवसायी द्वारा स्पाट फिक्सिंग की पेशकश की रिपोर्ट समय पर नहीं करने के लिए शुक्रवार को साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया। आइसीसी ने साथ ही टेलर को इसी प्रकरण के दौरान कोकीन लेने के कारण डोप परीक्षण में विफल रहने के लिए एक महीने के लिए निलंबित किया है। 3.उत्तर प्रदेश विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के 36 सदस्यों के चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 29 क्षेत्रों की 30 सीटों के चुनाव की अधिसूचना चार फरवरी को जारी होगी। मतदान तीन मार्च को होगा। दूसरे चरण की छह सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी जबकि मतदान सात मार्च को होगा। मतगणना एक साथ 12 मार्च को होगी। 4.मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आसमान साफ रहेगा और दिन में ठंड भी कम रहेगी लेकिन शाम को हवा चलने की संभावना है जिससे ठिठुरन बढ़ सकती है। वहीं फरवरी की शुरुआत बारिश की बौछार से होने के आसार हैं। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में शीत लहर और शीत दिवस की स्थिति शनिवार के बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है, जबकि 2 से 4 फरवरी तक उत्तर पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश होगी। 5.देश में कोरोना के मामलों में कमी आई है, लेकिन कुछ राज्यों में संक्रमण के मामले डरा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 54,537 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं महाराष्ट्र में 24,948 नए मामले दर्ज किए गए। देश में लगातार चौथे दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही। इसके साथ सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। 24 घंटों में 96 हजार से अधिक सक्रिय मामले कम हुए हैं। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि तीसरी लहर उतार पर है। 6.पकिस्तान:→धमाकों से दहला बलूचिस्तान, सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में चार लोगों की मौत, 10 लोग घायल. 7.कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या का शव बेंगलुरु के एक निजी अपार्टमेंट में लटका हुआ मिला। बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। 8.रायबरेली में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 की मौके पर मौत, एक गंभीर। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को खीरो थाना क्षेत्र के रमपुरवा चौराहे के पास तेज रफ्तार कार अचानक से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। 9.बाइडेन की धमकी का असर रूसी विदेश मंत्री बोले- यूक्रेन पर हमले का कोई इरादा नहीं, लेकिन अपने मुल्क की हिफाजत करना हमारा हक। 10.शामली में विधायक के बिगड़े बोल, जेल में बंद नेताओं को आवारा पशु बताया। बीजेपी की सदर सीट से विधायक तेजेंद्र निर्वाल एक सभा को संबोधित करते हुए उनके बोल बिगड़ गए। 11.SC-ST प्रमोशन में आरक्षण का मामला- सुप्रीमकोर्ट का आरक्षण की शर्तें कम करने से इंकार, कोर्ट ने कहा उच्च पदों पर प्रतिनिधित्व के आंकड़े जुटाए केंद्र सरकारSC. 12.सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने 2006 में नागराज बनाम भारत सरकार के अपने फैसले में प्रोमोशन में रिजर्वेशन के लिए निर्धारित शर्तों में बदलाव से इंकार किया. 13.सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा से 12 बीजेपी MLAs के 1 साल के लिए निलंबन को रद्द किया। SC ने कहा कि एक सत्र से ज़्यादा के लिए विधायकों के निलंबन का विधानसभा का प्रस्ताव असंवैधानिक और मनमाना था. 14.पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर बहन ने लगाए गंभीर आरोप,”सिद्धू ने मां को कंगाली में छोड़ दिया,स्टेशन पर हुई मां की मौत. 15.कनाडा के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अमेरिका-कनाडा सीमा पर मरने वाले सभी चार भारतीय थे जो एक परिवार के थे। मौतों की पुष्टि बाहरी तत्वों के संपर्क में आने से हुई। हमारे मिशन जांच के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची 16.मुजफ्फरनगर: सपा नेता गौरव स्वरूप ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र हैं गौरव, सदर सीट से टिकट न मिलने पर नाराज थे गौरव, सपा छोड़कर गौरव स्वरूप बीजेपी में हुए शामिल। 17.UP Election: मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मैं आंदोलन वाला व्यक्ति हूं, जो भी सरकार बनेगी उसे आंदोलन से ठीक रखेंगे- राकेश टिकैत. 18.यूपी:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान-2017 से पहले यूपी में जंगलराज था- केशव योगी सरकार ने कानून व्यवस्था बेहतर की- केशव भूपेश बघेल को यूपी की ABCD नहीं पता – केशव समाजवादी पार्टी भय पैदा करती है- भाजपा ने भयमुक्त समाज बनाया- केशव। 19.BJP ने वोटों की वजह से कृषि कानूनों को वापस लिया अखिलेश यादव. 20.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी भाजपा के लिए अपनी पहली आभासी राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान पहले चरण में मतदान वाले जिलों को फोकस किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण 31 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि अगर चुनाव आयोग यह प्रतिबंध बढ़ाता है तो पीएम इसी तरह की आभासी रैलियों को संबोधित कर सकते हैं।

Similar Posts

ज़म ज़म फाउन्डेशन ने हिन्दूराव अस्पताल को दिए एन-95 मास्क और स्टीमर
मनोज टंडन नई दिल्ली 12 जनवरी।ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता शमीम अहमद खान ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर हिन्दूराव अस्पताल जाकर अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती डॉ. अनु कपूर से मुलाकात की तथा उन्हें अस्पताल में बने कोविड वार्डों में चल रहे कोरोना के मरीज़ों के ईलाज की…

विधानसभा के बाद विधानपरिषद चुनाव में भी चाचा नीतीश से सवा सेर साबित हुए तेजस्वी यादव
पटना. बिहार विधानपरिषद चुनाव 2022 के नतीजों का असर प्रदेश सरकार पर नहीं पड़ेगा, लेकिन 24 सीटों के लिए हुए चुनाव ने कई महत्वपूर्ण और दूरगामी राजनीति संकेत दिए हैं. इन्हीं में से एक है बिहार की राजनीति में पैठ का मामला. विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हुआ. विधानपरिषद की…

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जनता करफयू के आहवान का हम स्वागत
सीतामढ़ी (इश्तेयाक आलम) जिला संयुक्त औषधालय, सीतामढ़ी मे युनानी मिशरक मो जावेद के अध्यक्षता में कार्यालय में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मो जावेद ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जनता करफयू के आहवान का हम स्वागत करते हैं। मोदी जी ने रविवार को सुबह…

राष्ट्रीय चेतना अभियान जम्मू-कश्मीर में केन्द्र सरकार की नीतियां पूर्ण विफल
सुषमा रानी नई दिल्ली 4 दिसम्बर।श्रीनगर के अनंतनाग में रहने वाले कुछ लोग दिल्ली में बैठक करने आए, जिसमें मोहम्मद नजीर लोन, श्री राजीव जौली, श्रीमती माला और बहुत से जम्मू-कश्मीर के निवासी उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने सवाल उठाए कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर सरकार क्यों काबू नहीं पा सकी है? क्या…

फोटोग्राफी अवलोकन की कला है – सं हर रचनात्मक कला का आधार है फोटोग्राफी -संदीप मारवाह
सुषमा रानी नई दिल्ली 16 सितंबर।प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है जिसकी हम कीमत नहीं समझते, लेकिन पिछले दो साल में पेंडेमिक ने हमे प्रकृति की कीमत सिखा दी है, यदि हम उसको नहीं संभाल पाएंगे तो वो हमारा नाश करने में भी पीछे नहीं हटेगी, इसलिए हमे पेड़ पौधे और स्वच्छ वातावरण…

7 अप्रैल 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 117 में से 92 सीटें लेकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी अब अन्य राज्यों में विस्तार में जुट गई है। दरअसल, दिल्ली के बाद पंजाब में भी प्रचंड बहुमत से सरकार बना लेने के बाद आम आदमी पार्टी की विस्तार की योजना को कई अन्य…