1.भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मंगलवार को बहुप्रतीक्षित लखनऊ की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा केंद्रीय कार्यालय की ओर से देर शाम 17 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ और लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक को चुनाव मैदान में उतारा गया है। योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वाति सिंह की जगह सरोजनीनगर सीट से राज राजेश्वर सिंह को टिकट दिया गया है। स्वाति सिंह के पति दया शंकर को भी टिकट नहीं दिया गया है। 2.अगले वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022-23 में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 80 लाख गरीबों को पक्का घर मिलेगा। सभी जरूरी सुविधाओं से युक्त इन पक्का मकानों के लिए सरकार ने बजट में 48,000 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। 3.कांग्रेस ने मैनपुरी की करहल सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और इटावा की जसवंतनगर सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया व सपा-प्रसपा गठबंधन के उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ उम्मीदवार उतारने से परहेज किया है। ऐसा करके कांग्रेस ने भविष्य में भाजपा के खिलाफ जरूरत पड़ने पर समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाने का स्पष्ट संकेत दिया है। हालांकि, कांग्रेस ने करहल सीट पर पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन मंगलवार को नामांकन करने से रोक दिया। 4.यूपी चुनाव 2022: हरियाणा के भाजपा नेताओं ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत के लिए उत्तर प्रदेश में डेरा डाल दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कमान हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के हवाले है। जाट एवं गुर्जर बाहुल्य करीब सवा सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने जाट नेताओं के साथ-साथ गैर जाट नेताओं को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए उतारा है। 5.पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: पंजाब में सीएम चेहरा के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के बाद कांग्रेस ने भी पंजाब में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर लोगों की राय जाननी शुरू कर दी है। इसके लिए प्रदेश के लोगों को फोन भी किए जाने लगे हैं। पूछा जा रहा है कि आप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी को देखना चाहते हैं या नवजोत सिंह सिद्धू को। या फिर आप चाहते हैं कि पंजाब में कांग्रेस बिना मुख्यमंत्री चेहरे के ही चुनाव लड़े. 6.राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर न्यायोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की शिकायत पर प्राथमिक जांच के बाद दिया गया है। पिछले वर्ष अक्टूबर में नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था कि उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने समीर के जन्म से पहले ही इस्लाम स्वीकार कर लिया था। इसलिए समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं और उन्होंने अनुसूचित जाति के गलत प्रमाणपत्र का उपयोग कर सरकारी नौकरी हासिल की है। स्वयं पर लगे इस आरोप के बाद समीर वानखेड़े ने एनसीएससी से नवाब मलिक द्वारा खुद को प्रताड़ित किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। 7.अमेरिका में आसमानी बिजली चमकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। लंदन से हैम्बर्ग की दूरी तक बिजली चमकने का अद्भुत नजारा देखा गया। बिजली चमकने की ये दूरी करीब 770 किलोमीटर तक थी। 8.1 वर्ष के बज़ट की बजाए अगले 25 वर्ष तक एक विशेष दिशा तय करने के लिए बहुत सी चीजें इसमें लागू की गई हैं। डिजिटलाइजेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है। किसान, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी का ध्यान इस बज़ट में रखा गया है: हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर 9.आम बजट 2022-23: इटारसी-विजयवाड़ा उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर को मिली मंजूरी, पिछले बजट में हुई थी घोषणा, PPP मोड में देने की तैयारी. 10.UP : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विकास दुबे एनकाउंटर को बताया फर्जी, कहा- सरकार बनने पर कराई जाएगी बिकरु कांड की जांच. 11.बिग ब्रेकिंग:- अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, समाजवादी सरकार बनने पर पुरोहितों को मानदेय मिलेगा, ब्राह्मणों पर लगे फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएंगे। 11. हिंदुस्तानी भाऊ को मुम्बई की धारावी पुलिस ने गिरफ्तार किया, कल महाराष्ट्र बोर्ड के छात्रों को लेकर किया था प्रदर्शन। 12.LIC का IPO जल्द आने की उम्मीद, एनर्जी, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स और क्लीन एनर्जी पर सरकार का होगा फोकस, किसानों को MSP के लिए ₹2.7 लाख करोड़ देंगे:- बजट 2022. 13.’नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा’ :- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण. 14.यूपी चुनाव में नहीं जमा होंगे पत्रकारों के लाइसेंसी असलहे, शासन ने जारी किया असलहा नहीं जमा करने का निर्देश पत्रकार कलम, कैमरा के साथ बन्दूक भी साथ रखकर चलने का आदेश जारी. 16.बजट का कुछ न कुछ फायदा होता है लेकिन जितना दिखाया जाता है उतना फायदा नहीं होता, दिखाते ज़्यादा हैं और मिलता कम है। हमने कहा MSP गारंटी क़ानून बना दें, इस क़ानून से कम क़ीमत में फसलों की ख़रीद बंद होगी: किसान नेता राकेश टिकैत. 17.अयोध्या- संतोष दुबे अयोध्या विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव, बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी है संतोष दुबे, भाजपा के विरोध में अयोध्या से लड़ेंगे चुनाव। 18.इस साल का बजट सिर्फ अमीरों का बजट है, इसमें गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है। पहले उन्होंने जो चीजें कही थीं, उसे दुबारा दोहराया है। उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स घटाया, ये अमीरों का बजट है: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 19.उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी, ख़ुशी दुबे की माँ का टिकट कटा, अब बहन लड़ेगी चुनाव. 20.बजट को लेकर सीएम योगी ने कहा: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, उनके उन्नयन के लिए मिशन शक्ति के साथ-साथ अनेक ऐसे कार्यक्रम प्रारंभ करने का प्रावधान इस बजट में है. 21.देश की सारी संपत्तियों को बेचकर भाजपा आज लगभग 5,000 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है। देश की कंपनियां बिक रही हैं। आगे भी ऐसा ही होगा। LIC बिकने के कगार पर है बहुत ज़ल्द इसकी सूचना भी मिलेगी: बजट पर बोलते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राची.

Similar Posts

भागलपुर एवं बिहार के अन्य जिलों में लगातार जहरीली शराब से हो रही मौत पर बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सह भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए प्रशासन और सरकार सीधे तौर पर दोषी है
विधायक श्री शर्मा ने कहा कि आखिर शराब आती कहाँ से है ? इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन इसको रोकने में पूरी तरह नाकाम है। मैंने सदन में कई बार इस मुद्दे को लेकर सरकार से कहा है कि या तो सरकार बाहर से शराब की आवाजाही बन्द करे अन्यथा शराब बन्दी समाप्त…

मुंबई में भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र, अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक एवं प्रशिक्षण शिविर. सियासी सौदागरों ने अल्पसंख्यकों के शोषण की 75शतरजीं चालें चली-नकवी
सुषमा रानी मुंबई, 25 सितम्बर। वरिष्ठ भाजपा नेता, केंद्रीय मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि “मोदी बैशिंग ब्रिगेड” अपने ही “चालबाजी चक्रव्यूह के चक्के में चकनाचूर होता जा रहा है”। आज मुंबई में भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र, अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक एवं प्रशिक्षण शिविर…

हिन्दू होने पर हम शर्मिंदा हैं’, नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने ‘जयश्री राम’ के नारे पर भड़कीं स्वरा भास्कर. कराई एफआईआर दर्ज
मनोज टंडन नई दिल्ली 23 अक्टूबर।बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नमाज़ पढ़ रहे लोगों के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने पर गुस्सा जाहिर किया है और इस घटना से जुड़े वीडियो क्लिप ट्वीट कर कहा है कि हिन्दू होने पर वो…

बिहार में ऐसे सफल होगी शराबबंदी! सुपौल पुलिस मुंह सूंघ कर लगा रही शराबी का पता
सुपौल. बिहार सरकार शराबबंदी (Liquor Ban) को सफल बनाने के लिए हेलिकॉप्टर, ड्रोन कैमरा और खोजी कुत्ते (स्निफर डॉग) की मदद ले रही है. लेकिन सुपौल (Supaul) जिले में पुलिस शराबियों का पता लगाने के लिए उनके मुंह सूंघ रही है. जी हां, यह सच है. सदर थाना का ब्रेथ एनेलाइजर महीनों से खराब है जिसे…

ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष पर कसा तंज, बोले- ‘अखिलेश यादव को लग गई AC की हवा’
अभिषेक राय मऊ. ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी की मऊ में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि उन्हें एसी की हवा लग गई है. उनको निकलना चाहिए और क्षेत्र में मीटिंग करनी चाहिए. उनको भी अपने नेताओं से मिलना चाहिए. जबकि आजम खान को लेकर राजभर ने कहा…

खलील रिज़वी की माब लीचिंग और बाचौल मुस्लिम विरोधी वक्तव पर विधान मंडल में विरोध प्रदर्शन
अशरफ अस्थानवी :मंडल के बजट सत्र का आरम्भ राज्यपाल के सम्बोधन से हुआ, इसी बीच अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लेमीन के पांचो विधयकों ने खलील रिज़वी की माब लीचिंग और भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बाचौल के मुस्लिम विरोधी वक्तव का ज़बरदस्त विरोध करते हुए विधान सभा अध्यक्ष से बाचौल की सदयस्ता समाप्त किये जाने की मांग…