सुषमा रानी बुलंदशहर3 फरवरी। यूपी चुनाव अब अपने पूरे यौवन पर है। तमाम सियासी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी ने भी प्रचार के लिए बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीराबाद में जनसभा को संबोधित किया। पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील के साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मैं 2014 के लिए यहां आया था। इसके बाद 2017 और 2019 के चुनाव में भी आया। हर चुनाव में अनूपशहर की जनता ने भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन दिया। मुझे पूरा भरोसा है कि दो तिहाई बहुमत के साथ योगी की सरकार आएगी। पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने कहा था कि पश्चिमी यूपी दंगाइयों से परेशान है, सरकार में आते ही योगी ने इसका समाधान किया। अमित शाह ने कहा कि पांच साल के अंदर यहां से माफियाओं का पलायन हो गया है। माफिया अब तीन ही जगह हैं। या तो वो जेल में हैं, या प्रदेश के बाहर हैं या अखिलेश यादव की सूची में हैं। माफियाओं को उल्टाकर सीधा करके काम योगी सरकार ने कर दिखाया है। शाह ने कहा कि एक ओर बाबूजी कल्याण सिंह जी का त्याग है, जिन्होंने प्रदेश के लिए अपनी कुर्सी त्याग दी थी। दूसरी ओर कार सेवकों पर गोली चलवाने वाली समाजवादी पार्टी है। यूपी में अखिलेश यादव कानून व्यवस्था को कायम नहीं रख सकते हैं। वो कभी विकास के काम नहीं कर सकते। जयंत चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो अपने पिता और चाचा की नहीं सुनता वो आपकी क्या सुनेगा। शाह ने लोगों से अपील की, कि मतदान के दिन कमल के सामने वाले बटन को इतनी तेजी से दबाएं कि जेल में बंद आजम खां को झटके लगें। जब संसद में अनुच्छेद-370 को हटाने के लिए बहस हो रही थी तो सपा, बसपा समेत अन्य दलों के नेता इसका विरोध कर रहे थे। कहा जाता था कि 370 को छेड़ा तो खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन मोदी सरकार में कानून व्यवस्था इतनी सख्त थी कि किसी ने भी एक पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं दिखाई। शाह ने केंद्र और राज्य सरकार के काम गिनाए और कहा कि केंद्र सरकार ने यूपी में पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पांच एक्सप्रेस-वे दिए। वहीं योगी ने प्रदेश में 14000 सड़कों का चौड़ीकरण कराया। यदि आपने गलती की तो जिन माफियाओं को योगी सरकार ने जेल में बंद कराया है वो लखनऊ सचिवालय में जाकर बैठ जाएंगे। इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो जाएगी और माफिया राज कायम हो जाएगा| अनूपशहर के बाद डिबाई के कुबेर इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि 2022 का यह चुनाव कोई साधारण नहीं है। यह यूपी के अगले 25 साल तय करेगा। मैं युवाओं को बताना चाहता हूं कि आपने 15 साल तक सपा-बसपा को मौका दिया, उन सरकारों ने यूपी को बहुत पिछड़ा राज्य बनाकर छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि आज आजम खां, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जेल में हैं। अगर आप सपा सरकार को सत्ता में लाने की गलती करते हैं तो वे बाहर आ जाएंगे। अखिलेश यादव पर सीधा हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश बाबू हर चुनाव में कहते थे कि भाजपा ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ का नारा लगाती है। साथ ही वो कहा करते थे कि ‘मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे।’ अखिलेश बाबू, अब मोदी जी ने भव्य राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया है और निर्माण भी हो रहा है।

Similar Posts

आज सुबह 16/9/2021 की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1दिल्ली: सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ।देश की राजधानी के लिये IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कुछ स्थानों पर होगी भारी बारिश। ✒️2 यूपी:ओपी राजभर ने मुख्तार को बताया मसीहा, कहा- वे जहां से चुनाव लड़ना चाहें, हम उन्हें लड़ाएंगे। ✒️3.एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का पहला ऑल-सिविलियन क्रू अंतरिक्ष की…

गाज़ियाबाद नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टला।
मुहम्मद जावेद हुसैन पत्रकार एजेंसी लोनी। दिल्ली से बागपत की और जाने वाला नेशनल हाईवे नं 709 B पर प्रेम नगर गेट के सामने बोहोत ही बड़ा हादसा होने से बचा है। दरअसल हाईवे की जर्जर हालत और साथ मे बारिश की वजह से रोड पर बेहद गड्ढे हो गए है। आए दिन गाज़ियाबाद…

BPSC Headmaster Recruitment 2022: बीपीएससी ने इस पद के लिए बढ़ाई आवेदन की लास्ट डेट, 40 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी
नई दिल्ली. BPSC Headmaster Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जा सकते…

लालू यादव के साले के B.Ed कॉलेज में परीक्षा के नाम पर अवैध उगाही, CM ने जांच के दिये आदेश
गोपालगंज. बिहार के छपरा स्थित जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध बी.एड कॉलेजों (B.ed College) में परीक्षा के नाम पर अवैध उगाही का मामला सामने आया है. गोपालगंज (Gopalganj) के मीरगंज लाइन बाजार स्थित एसआर बी.एड कॉलेज के छात्र सोनू कुमार राज ने कॉलेज में अवैध उगाही से परेशान होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जनता दरबार…

“हर घर दस्तक़”मुहिम सिविल डिफेंस वालंटियर के द्वारा किया जा रहा है सर्वे
सुषमा रानी नई दिल्ली 17 दिसम्बर।पूर्वी जिले के मयूर विहार फेस-1 , इलाके के लवली अपार्टमेंट्स में *”हर घर दस्तक”* मुहिम के तहत सिविल डिफेंस की टीम सर्वे करने के लिए ज़िले के हर घर पर दस्तक दे रही है इस मुहिम के तहत सभी को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा…

बेटे की शादी करने गांव आने वाला था परिवार, लेकिन लुधियाना से आई मौत की मनहूस ख़बर
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) का रहने वाला एक परिवार हमेशा के लिए उजड़ गया. पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) शहर में रह रहे इस प्रवासी परिवार के सात सदस्यों की बीती रात आग में जल कर मौत (Burnt To Death) हो गई. मृतकों में पांच बच्चे शामिल हैं. यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह समस्तीपुर के लिए…