1.हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र दो मार्च से आरंभ होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र की तारीख तय की गई। बजट सत्र की अवधि कितने दिन की होगी, यह हालांकि विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में तय किया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि 12 मार्च तक बजट सत्र चल सकता है। सात या आठ मार्च को सुबह 11 बजे बजट पेश होने की संभावना है। बजट सत्र में कई नए विधेयक पेश होंगे, जिन पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की गई है। साथ ही, आजादी से पहले और संयुक्त पंजाब के समय से चले आ रहे 20 से अधिक पुराने कानूनों को निरस्त किया जाएगा। 2.वित्त वर्ष 2022–23 के आम बजट में भारत ने अफगानिस्तान को मदद देने के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। लेकिन इसका आवंटन तालिबान के रुख को देखने के बाद ही किया जाएगा। तालिबान को साफ तौर पर भरोसा दिलाना होगा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल भारत के हितों के खिलाफ नहीं हो रहा है। साथ ही भारत यह भी देखेगा कि भारत में हिंसा फैलाने वाले पाकिस्तानी आतंकियों को अफगानिस्तान में कोई मदद नहीं मिले। तालिबान के सत्ता में आने के बाद भारत दो चरणों में मानवीय आधार पर काबुल को मदद पहुंचा चुका है। लेकिन यह मदद अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के जरिये ही दी गई है। 3.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को संसद को बताया कि 15 साल तक बच्चों के टीकाकरण के बारे में सरकार विशेषज्ञ समूह के सुझावों के आधार पर फैसला करेगी। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान मांडविया ने पूरक सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। इससे पहले सदस्यों ने देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूलों के फिर से खुलने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर पैदा खतरों को लेकर चिंता जताई। 4.देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में समग्र रूप से सुधार नजर आने लगा है। नए मामले घट रहे हैं, दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर कम हो रही है और सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केरल सरकार द्वारा पिछले कुछ दिनों से पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जारी करने से मौतों की संख्या जरूर बढ़ी हुई नजर आ रही है, लेकिन महामारी की वजह से वास्तविक मौतों में भी कमी आई है। मंगलवार शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 1,114 नए मामले सामने आए हैं। 2,079 लोग ठीक हुए हैं और 12 लोगों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अब कोरोना के 6,908 सक्रिय मामले हैं। 5.’सभी फसलों पर एमएसपी, 300 यूनिट फ्री बिजली, KG से PG तक लड़कियों को फ्री शिक्षा’, अखिलेश ने जारी किया घोषणा पत्र. 6.पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी 11 फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहेंगे। एजेंसी ने उन्हें अवैध रेत खनन मामले में गिरफ़्तार किया था 7.’खेला होबे ! जैसे बंगाल में BJP को Out कर दिया, वैसे UP में भी कर देंगे’ : ममता बनर्जी 8.ओमप्रकाश राजभर ने जनता से किया अजीब वादा, कहा- सरकार बनने पर बाइक पर बैठेंगे 3 लोग-ओमप्रकाश राजभर 9.दिल्ली-PM मोदी लगातार शरद पवार की तारीफ़ कर रहें हैं,राज्यसभा में अपने वक्तव्य के दौरान कई दफ़े PM ने तारीफ़ की. 10.उत्तराखंड-आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे CM का नाम पुष्कर है,लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेसी समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है,लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी,हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा,ना कभी रूकेगा-राजनाथ सिंह. 11.दिल्ली-कोविड काल में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की 23 मीटिंग्स हुईं,यह ऐतिहासिक है- PM मोदी. 12.कानपुर:पुलिस चेकिंग में रोडवेज बस से 44 लाख रुपए बरामद रोडवेज बस में सवार 3 लोगों के पास से 44 लाख बरामद बांदा से कानपुर आ रही रोडवेज़ बस से बरामद हुए रुपए पुलिस और आयकर विभाग की टीम मामले जांच में जुटी. 13.मोदी के टुकड़े-टुकड़े गैंग बयान पर पलटवार: चिदंबरम ने बताया NDA का मतलब, बोले- ‘नो डेटा अवेलेबल’ सरकार. 14.सपा का घोषणा-पत्र जारी:महिलाओं को नौकरी में 33% आरक्षण, किसानों को मुफ्त बिजली, 5 साल में एक करोड़ नौकरी का वादा 15.हिजाब विवाद के बीच सीएम बोम्मई का आदेश- राज्य में अगले तीन दिन बंद रहेंगे सभी हाई स्कूल और कॉलेज. 16.तीन साल के भीतर शिक्षा मित्रों को नियमित सरकारी नौकरी, समाजवादी वचनपत्र में अखिलेश यादव ने किया वादा. 17.ड्रेस कोड, अनुशासन और गरिमा किसी भी संस्थान का विशेषाधिकार होता है। कुछ लोग जिस तरह इन मुद्दों पर भी सियासत कर रहे हैं वे किसी का भला नहीं कर रहे। इस तरह हिज़ाब पर जो फसाद चल रहा है वे कौन लोग कर रहे हैं?: कर्नाटक में हिज़ाब विवाद पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी. 18.मेरे परदादा ने देश की सेवा की, उन्होंने अपना पूरा जीवन इस देश को दिया। मुझे अपने परदादा के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वह डरते हैं कांग्रेस से क्योंकि कांग्रेस सच्च बोलती है। पूरा भाषण कांग्रेस के ऊपर। कांग्रेस ने क्या किया, क्या नहीं किया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19.बागपत : BJP प्रत्याशी सहेंद्र सिंह के काफिले पर हमला, छपरौली में बरसाई गयी लाठियां, RLD समर्थकों पर आरोप.-पश्चिमी यूपी में वोट मांगने गए प्रत्याशी BJP विधायक पर गोबरबाजी।बागपत जिले के छपरौली से BJP विधायक प्रत्याशी, सहेंद्र सिंह का रोड शो के दौरान गोबर फेंका।भाजपा समर्थकों की लाठी-डंडों से बीच सड़क पर जमकर पिटाई हुई, 20.कर्नाटक हिजाब मामले में अकेले लड़कों का विरोध करने वाली लड़की को जमीयत उलेमा ए हिन्द (मौलाना महमूद मदनी) ने 5 लाख रुपये इनाम देने का एलान किया है। 21.प्रयागराज शहर का पश्चिम क्षेत्र माफिया अतीक अहमद का गढ़ माना जाता है। 1989 में अतीक यहां से निर्दलीय चुनाव जीते। इसके बाद वह सपा, अपना दल के टिकट से मैदान में आते रहे और जीतते रहे। फूलपुर से सांसद बनने के बाद इस सीट पर भाई अशरफ को चुनाव लड़वाया। वर्ष 1989 से 2017 तक माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के लोग यहां से चुनाव लड़ते रहे। यह पहली बार हुआ है जब माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार का कोई सदस्य यहां से चुनाव नहीं लड़ रहा है। 22.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाकर सत्ता में वापसी के लिए सभी जतन कर रही है। इसी क्रम में पार्टी ने मंगलवार को दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। बसपा ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू सीट से प्रत्याशी भी बदल दिया है। इसी तरह से अयोध्या जिले की रुदौली से भी नया प्रत्याशी घोषित किया गया है। 23.राजनीति में कुछ भी सभव है। लेकिन क्या किसी ने सोचा होगा कि देश की दो सबसे बड़ी पार्टियां – कांग्रेस और भाजपा – एक साथ गठबंधन में सरकार चलाएंगी। दरअसल दो प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस और भाजपा, मेघालय में अब एक ही गठबंधन में हैं। मेघालय में कांग्रेस पार्टी के नेता एम्पीयरन लिंगदोह के नेतृत्व में सभी पांच कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी या एनपीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को समर्थन दिया है, जिसमें भाजपा भी भागीदार है। 24. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव:दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नेताओं को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे नेताओं को एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाना चाहिए, बल्कि उन्हें लोगों के विकास के लिए काम करना चाहिए। 25.कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों में सिर पर स्कार्फ या हिजाब पहनने को लेकर विवाद बढ़ने के बाद अब मध्य प्रदेश के एक मंत्री द्वारा दिए गए बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य के स्कूलों में हिजाब की अनुमति नहीं होगी। परमार ने मंगलवार को भोपाल में कहा, छात्रों को केवल ड्रेस कोड के अनुसार वर्दी पहनने की अनुमति होगी और हिजाब ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं है। परमार ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में केवल ड्रेस कोड की अनुमति हो।

Similar Posts

इटावा: फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन ब्रिज की 4 वीयरिंग टूटने से हड़कंप, दुरुस्तीकरण का काम शुरू
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर में फ्रेट कॉरिडोर रेल लाइन के ब्रिज की 4 वीयरिंग टूटने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. इतनी बड़ी घटना के बाद भी फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ा रेलवे का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. फ्रेट कॉरिडोर से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों की…

कोचिंग संस्थाओं के दबाव में है केंद्र सरकार: पप्पू यादव
बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चींज नहीं: पप्पू यादव पटना 24 अगस्त: देश के 45 लाख छात्र नीट, जेईई और एनटीए की परीक्षा को लेकर परेशान है. इनमें से 11 लाख बिहार के बच्चे है. कोरोना के कारण मार्च से अभी तक स्कूल और कॉलेज बंद है, यातायात बन्द हैं और छात्र परेशान है….

तीन मृतकों के परिजनों के मिला अनुग्रह अनुदान राशि प्रत्येक को मिला 4-4 लाख रुपये का चेक
दरभंगा,(मोहम्मद शादाब अंजुम) 19 जुलाई 2020, दरभंगा के केवटी अंचल के तीन मृतक जिनकी मृत्यु पानी में डूबने या बाढ़ के कारण हुई थी। आज केवटी अंचल कार्यालय में केवटी के माननीय विधायक मो0 फराज फातमी द्वारा अनुग्रह अनुदान के रूप में मृतक के परिजनों को 04- 04 लाख रुपये के चेक प्रदान किए…

UP: बिजली कटौती पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- यकीनन जनता के साथ अच्छा मजाक है!
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच देश में बिजली की किल्लत बढ़ रही है. इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा,” बिजली बचत…मतलब 12 से 18 घंटों की अघोषित बिजली…

OMG! LPG गैस सिलेंडर में भर रखी थी 20 लीटर शराब, पटना पहुंचानी थी खेप, रास्ते में हो गया कांड
पटना. बिहार में शराबबंदी कानून को काफी सख्ती से लागू करवाया जा रहा है. इसके बावजूद प्रदेश में दारू की तस्करी लगातार जारी है. तस्कर अनूठे तरीके अपनाकर शराब की खेप ग्राहकों तक पहुंचाने की जुगत में जुटे रहते हैं. इसी का एक नमूना पटना में सामने आया है. एक तस्कर LPG सिलेंडर में शराब…

ताजपुर के शाहीन बाग में 16जनवरी से जारी सत्याग्रह आज 65 वां दिन भी जारी ।
ताजपुर (मोहम्मद जमशेद)/समस्तीपुर, 18 मार्च. एनआरसी-सीएए-एनपीआर के खिलाफ आज बुधवार को 65 वा दिन भी इंसाफ मंच के बैनर तले ताजपुर का अनिश्चतकालीन सत्याग्रह जारी रहा। आज के सभा की अध्यक्षता मोo आफताब अहमद “हीरा” एवं मंच संचालन मोo शहजाद अहमद ने की। वहीं वक्ता में कहकशां गौहै, डॉ0 नाजीर सदरी, ‘उपेंद्र राय’, मोo लड्डू…