मनोज टंडन नई दिल्ली, 22 फरवरी। आज लोक नीति शोध केंद्र (पीपीआरसी) ने दिल्ली के नगर निगमों की उपलब्धि पर ’कर्मनिष्ठा दिल्ली नगर निगम’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की। इस अवसर पर श्री आदेश कुमार गुप्ता (अध्यक्ष-दिल्ली भाजपा), डॉ. विनय सहस्रबुद्धे (सांसद-राज्यसभा, अध्यक्ष-आईसीसीआर), श्रीमती मीनाक्षी लेखी (राज्य मंत्री – विदेश मंत्रालय), श्री दुष्यंत कुमार गौतम (राष्ट्रीय महामंत्री-भाजपा, सांसद-राज्यसभा), श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी (नेता प्रतिपक्ष-दिल्ली विधानसभा) और सांसद श्री गौतम गंभीर, श्री हंसराज हंस, श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, श्री रमेश बिधूड़ी और पीपीआरसी के निदेशक डॉ. सुमीत भसीन मौजूद थे। रिपोर्ट जारी करने के दौरान दिल्ली के माननीय मेयर श्री श्याम सुंदर अग्रवाल और श्री मुकेश सूर्यान, समिति के सदस्य और कई अन्य राजनीतिक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। डॉ. सुमीत भसीन, निदेशक, पीपीआरसी ने कहा कि दिल्ली के अनुभवो का हमारा अध्ययन एक निरंतर प्रक्रिया है – जिसमें हमने एक अनूठा दृष्टिकोण अपनाया है। हमें एक दशक से अधिक के कार्यों का विशलेषण किया हैं और दिल्ली के नगर निगमों के शासन परिदृश्य में बदलाव को समझने का प्रयास किया हैं। ‘दिल्ली टैंजिबल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट’ शीर्षक नामक रिपोर्ट तैयार करने के दौरान पीपीआरसी शोधकर्ताओं ने जमीन पर काम किया, विशेषज्ञों के साथ बातचीत अपनी सिफारिशें दी, जिन पर बाद में नगर निगमों ने विचार किया। उन्होंने कहा कि 9 वर्षों की अवधि में एमसीडी ने पीपीआरसी द्वारा सुझाई गई सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया और दिल्ली के नागरिको के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. भसीन ने एमसीडी के राजस्व में बढ़ोत्तरी को लेकर ’विंडो टू वंडर’ की अवधारण पर बात की, जो चीन के प्रयास से प्रेरित है। डॉ. भसीन ने स्वच्छता, प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य, जल-जमाव, यातायात जैसे मुद्दों पर भी जोर दिया, उन्होंने कहा कि अब इसी तरह के मुद्दों को उठाया जा रहा है और वास्तव में प्रदूषण के कारण दिल्ली में स्थिति खराब हो गई है। यह एक वास्तविकता है और दिल्ली के लोगों के लिए एक सतत चुनौती भी है। इसके बाद पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें नगर निगमों की उपलब्धि की झलक दी गई, जिसमें बताया गया कि कैसे दिल्ली एमसीडी स्थानीय शासन का चेहरा बन गए हैं, और इस दौरान स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ ऊर्जा, पार्किंग व्यवस्थित, कचरे प्रबंधन, कोविड रोकथाम जैसे मुद्दों पर कार्य किया गया। डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि पीपीआरसी ने घोषणापत्र की समीक्षा से लेकर विभिन्न मुद्दों की पहचान करने और उनके समाधान प्रदान करने के लिए अध्ययन किए हैं। शासन के महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखकर, शासन के उन क्षेत्रों का पता लगाया है जिनके लिए नयी पहलों की आवश्यकता है। डॉ. सहस्रबुद्धे ने कहा कि आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार का रवैया हमेशा प्रचार की राजनीति से प्रेरित रहा है। डॉ. सहस्रबुद्धे ने आगे कहा कि दिल्ली एमसीडी ने सुशासन के मामले में बहुत कुछ हासिल किया है, जिसमें उन्होंने एक उल्लेखनीय शासन मॉडल प्रदान करके दिल्ली में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को आसान बनाने और जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी की प्रभावशीलता को पंगु बनाने के उद्देश्य से धन हस्तांतरित करने में देरी की जाती है। फिर भी एमसीडी ने दिल्ली के लोगों की सेवा करने का हर संभव प्रयास किया है। लंबे समय से लंबित रानी झांसी फ्लाईओवर को एमसीडी पूरा किया गया, शाहदरा झील का सौंदर्यीकरण किया गया, जो अब एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। अपशिष्ट निपटान के लिए 10000 मीट्रिक टन कचरे को संयंत्रों में स्थानांतरित किया जा रहा है। उसी कचरे का उपयोग ऊर्जा उत्पन्न करने और संबद्ध गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। एमसीडी द्वारा वैज्ञानिक उपायों को शामिल करके सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दों को प्रभावी ढंग से संबोधित किया गया है और एमसीडी द्वारा किए गए प्रयासों के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित 70 प्रतिशत मामलों को कम किया गया है। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए शहर को तैयार करने के लिए एमसीडी द्वारा चिकित्सा बुनियादी ढांचे को तैयार किया गया है। इसलिए, हम कह सकते हैं कि ’दिल्ली एमसीडी कार्तव्यनिष्ठ भी है और कर्मनिष्ठ’ भी है। श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने बेहतर तरीकों के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करने में एमसीडी द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में बताया।दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में दिल्ली के छात्रों के सीखने के परिणाम को बढ़ाने के लिए विज्ञान क्लब, स्मार्ट क्लासरूम, 30 उत्कृष्ट विद्यालय, 185 प्रतिभा विद्यालय आदि हैं। दिल्ली के लोगों की शिक्षा की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्कूल के बुनियादी ढांचे में काफी सुधार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि एसडीएमसी हर वार्ड में एक स्मार्ट स्कूल बनाने की महत्वाकांक्षी योजना को लागू कर रहा है जो अंकगणित विज्ञान या रोबोटिक्स पर आधारित ज्ञान प्रदान कर सकता है।यह एमसीडी की कर्मनिष्ठा है जिसने दिल्ली में रहने वाले लोगों के जीवन को बहुत प्रभावी तरीके से बदल दिया है। श्रीमती लेखी ने कहा कि ओपन जिम और एलईडी स्ट्रीट लाइट को सबसे पहले दिल्ली के एमसीडी द्वारा देश में लगाया गया है, जिसने देश के बाकी हिस्सों में भी इसे दोहराने का मार्ग प्रशस्त किया है। श्री गौतम गंभीर ने दिल्ली में ठोस कचरे के प्रबंधन के लिए दिल्ली में एमसीडी द्वारा की गई पहलों के बारे में बताया, जिससे शहर में प्रदूषण को कम करने में मदद मिली, जिससे दिल्ली के लोगों के लिए ’ग्रीनडे’ गुणवत्तापूर्ण जीवन सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि निगम ने गाजीपुर साइट पर भेजे जा रहे कुल कचरे में 600 मीट्रिक टन प्रति दिन की कमी की है, जो कुल मिलाकर 216,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (40 फीट) है। श्री गंभीर ने यह भी कहा कि एसडीएमसी को 5 मई, 2018 को “खुले में शौच मुक्त“ निगम क्षेत्र घोषित किया गया था और सार्वजनिक शौचालय परिसरों और सामुदायिक शौचालय परिसरों के निर्माण के संबंध में अखिल भारतीय रैंकिंग में 11 वें स्थान पर था। श्री हंसराज हंस ने कुछ शायरी के माध्यम से केजरीवाल के असफल शासन मॉडल पर प्रकाश डाला और इसकी तुलना एमसीडी के

Similar Posts

UP: बिजली कटौती पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- यकीनन जनता के साथ अच्छा मजाक है!
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच देश में बिजली की किल्लत बढ़ रही है. इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा,” बिजली बचत…मतलब 12 से 18 घंटों की अघोषित बिजली…

Opinion: तो क्या चक्रवर्ती सम्राट अशोक जाति विशेष के नेता बन गए
पटना. आने वाले कुछ महीनों के अंदर बिहार में कोई चुनाव नहीं है, लेकिन जिस तरह से महापुरुषों की जाति को लेकर यहां राजनीति गर्माई गई, उससे यही साबित होता है कि बिहार की सियासत में जाति की जड़ें कितनी गहराई तक समा चुकी हैं. सभी पार्टियां जातीय समीकरण को और अधिक गाढ़ा बनाने में…

हाल के दिनों में तालीम महंगी हुई है और ग़रीबों की पहुंच से निकल रही है
हाल के दिनों में तालीम महंगी हुई है और ग़रीबों की पहुंच से निकल रही है। कोचिंग, किताब, फीस जैसे तमाम मसले हैं जिनकी वजह से बच्चे पढ़ाई में अच्छा होने के बावजूद एक हद से आगे नहीं बढ़ पाते ग़रीब बच्चे बाक़ी से सलाहियत में कम नहीं हैं लेकीन उनके पास वसाइल नहीं हैं।…

ज़रई क़वानीन के ख़िलाफ़ सड़क से पार्लीमैंट तक एहतिजाज की गूंज जींद में किसानों की महा पंचायत । वक़ार का सवाल ना बनाएँ ,हुकूमत वापिस ले ज़रई क़वानीन:नबी आज़ाद
नई दिल्ली 3 फरवरी (शकील अहमद रहमानी)मोदी हुकूमत के ज़रई क़वानीन के ख़िलाफ़ आज सड़क से पार्लीमैंट तक एहतिजाज की गूंज सुनाई दी । इस क़वानीन के ख़िलाफ़ गुज़श्ता70दिनों से दिल्ली की सरहदों पर डटे हैं । ग़ाज़ी आबाद बॉर्डर ,संघो बॉर्डर,टिकरी बॉर्डर की सड़कों पर एकतरफ किसान ज़रई क़वानीन की वापसी का मुतालिबा कर…

मुजफ्फरपुर का जुरन छपरा रोड no 04 को बनाया गया कंटेन्मेंट जोन,जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है सिल
अब्दुल खालिक़ क़ासमी मुजफ्फरपुर/कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।जुरन छपरा रोड नंबर 4 में 5 परिवारों के लगभग एक दर्जन संक्रमण के मामले सामने आए आए हैं। इनमें से चार मामले की निजी पैथोलॉजिकल सेंटर में जांच के…

वनाती श्रीनिवासन ने किया देश की पहली सैनटरी नैपकीन की वेंडिंग मशीन का उद्घाटन ऐसी मुहिम महिलाओं को जागरुक करेगी-आदेश गुप्ता
सुषमा रानी नई दिल्ली, 21 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ती वनाती श्रीनिवासन ने आज महिला मोर्चा द्वारा लगाए गए भारत की सैनटरी नैपकीन की पहली वेंडिंग मशीन का उद्घाटन प्रदेश कार्यालय में किया। इस नेक पहल के लिए श्री आदेश गुप्ता ने महिला मोर्चा…