सुषमा रानी नई दिल्ली, 22 फरवरी, 2022 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों को खोलने के बाद उनमें लागू मिड-डे मील की योजना को 14 फरवरी से पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिसकी रुपरेखा केजरीवाल ने जनवरी में ही तैयार करके स्कूल प्रबंधनों को सूचना दे दी गई थी। उन्हांने कहा कि दिल्ली सरकार के विद्यालयों में 13 लाख छात्र पढ़ते है जिनमें सीधा प्रभाव स्कूल के उन गरीब छात्रों पर पड़ेगा जिनके पास खाने का पौष्टिक भोजन का अभाव है और पूरी तरह मिड-डे मील पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2006 में मिड-डे मील योजना की शुरुआत की थी जिसको 2013 में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिड-डे मील को सुनिश्चित करवाने का काम किया था। श्री भारद्वाज ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने स्कूली छात्रों के अभिभावकों से मिड-डे मील योजना बंद की साजिश के तहत लिखित सहमति का बहाना लेकर अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रहे है कि माता अपने बच्चों को खाना और पानी लेकर स्कूल भेंजेंगे। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील योजना बंद करके केजरीवाल का गरीब विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। उन्होंने कहा कि कोविड की पहली लहर में दिल्ली सरकार द्वारा फंड नही दिए जाने के कारण वर्ष 2020-21 के दूसरी तिमाही में ही मिड-डे मील योजना को बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील की तुरंत शुरुआत की जाए। श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत सूखा राशन और मिड-डे मील योजना को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गरीब लोगों को सूखा राशन अन्य योजनाओं के तहत मिलता है जबकि स्कूलों में मिड-डे मील योजना खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीब छात्रों का अधिकार है, केजरीवाल उसे छीन नही सकते। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सत्ता हासिल करने के लिए 2014 में गरीबों के लिए जो घोषणाऐं और वायदे किए थे, उन्हें 7 वर्षों के शासन में अभी तक पूरा नही किया है। श्री भारद्वाज ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी में अग्रणी दिल्ली पर केजरीवाल सरकार लगातार दिल्लीवासियों के रोजगार छीन रही है जिसकी कड़ी में दिल्ली सरकार ने कोविड महामारी का बहाना बनाकर मिड-डेल मील पर काम करने वाले 478 गरीब कुक नौकरी से निकाल दिए है। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील योजना को बंद करने की मंशा के तहत केजरीवाल दिल्ली में मिड-डे मील के लिए काम कर रहे 18000 कुक और हैल्परों को निकालने का ब्लू प्रिंट तैयार कर चुके है। उन्होंने कहा कि 22 दिनों से धरने पर बैठी आंगनबाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स सहित भोजन पकाने का काम करने वाली महिलाऐं अपने हक के लिए लड़ रही है जिस केजरीवाल पूरी तरह असंवेदनशीलता दिखा रहे है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।

Similar Posts

10 वें ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ़ जर्नलिज्म की शुरुआत कलम हमेशा चलती रहती है – संदीप मारवाह
नई दिल्ली 13 फरवरी।आज की मीडिया अपनी कलम और कैमरे से विश्व में ऐसी सशक्त भूमिका निभा रही है जिसको देखकर लगता है कि आने वाला समय जर्नलिज्म की दुनिया का ही है, समय के साथ साथ मीडिया की भूमिका भी बदलती जा रही है खासतौर से सोशल मीडिया ने एक अलग ही मुकाम…

हेड लाइन – सेंट जोसफ स्कूल भागलपुर में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद अल्ताफ को उर्दू विषय कि परीक्षा 99% अंक लाने पर अरहम ट्रस्ट से सम्मानित किया जायेगा,
अरहम ट्रस्ट की ओर से उर्दू भाषा की तरक्की और इसे आम लोगों तक पहुँचाने के लिये लगातार अरहम ट्रस्ट काम कर रही है, जो भी लोग चाहे वह किसी भाषा के हूँ, अगर वह उर्दू भाषा सीखना चाहते हैँ, तो उनको उर्दू भाषा सिखाने के लिये हम ने फेसबुक के अरहम ट्रस्ट के…

विधवा युवती पर युवक ने डाला तेजाब, यूपी पुलिस ने तड़पती अर्धनग्न महिला का लिया वीडियो बयान, हो गया वायरल
कानपुर. कानपुर में एक बड़ी वारदात हुई लेकिन उससे भी चौंकाने वाली बात खुद उत्तर प्रदेश पुलिस ने कर दी. जिले में एक विधवा महिला से शादी की जिद लिए एक युवक कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था. जब वो नहीं मानी तो उसके घर में घुसकर जबरदस्ती करने की कोशिश भी…

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर सैनिकों का पेंशन के लिए धरना
सुषमा रानी नई दिल्ली 2 अक्टूबर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर आज मेरा हृदय काफी दुखी है क्योंकि आज देश का जवान परेशान है और अपनी लड़ाई लड़ रहा है आज हम देशवासियों और सरकार तक अपनी बात पहुँचाने के लिए मंडी हाउस में एकत्रित हुए हैं यह कहना था ऑल…

कोरोना की दवाई पहुचाने की जगह केजरीवाल अब हर घर शराब पहुचाऐंगे। दिल्ली को बनाया नशे की राजधानी – चौ0 अनिल कुमार
सुषमा रानी नई दिल्ली, 01 जून, । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा नई एक्साईज पॉलिसी में बदलाव आपदा में अवसर की तरह है। अरविन्द सरकार नई शराब नीति को हरी झंडी देकर लॉकडाउन में घर-घर शराब पहुचाने का काम करेंगी। चौ0…

भाजपा अध्यक्ष ने हैदरपुर में अस्पताल के पास खुले शराब के ठेके को सील किया
सुषमा रानी नई दिल्ली, 23 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज दिल्ली के हैदरपुर में आयुर्वेदिक अस्पातल के पास खुले शराब के ठेके को सील करते हुए कहा कि केजरीवाल की तानाशाही हम नहीं चलने देंगे और रिहायशी इलाके, मुख्य बाज़ार, अस्पताल, विद्यालय एवं मंदिरों के पास शराब…