सुषमा रानी
नई दिल्ली, 23 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज दिल्ली के हैदरपुर में आयुर्वेदिक अस्पातल के पास खुले शराब के ठेके को सील करते हुए कहा कि केजरीवाल की तानाशाही हम नहीं चलने देंगे और रिहायशी इलाके, मुख्य बाज़ार, अस्पताल, विद्यालय एवं मंदिरों के पास शराब की दुकानों को बंद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब दुकानों को बंद करने का यह सिलसिला अब शुरु हो चुका है और यह अब दिल्ली की सभी अवैध शराब की दुकानों को बंद करके ही खत्म होगा। केजरीवाल सरकार अगर बाकी बचे अवैध शराब के ठेके को बंद नहीं करती तो उन्हें भी सील किया जाएगा।
श्री आदेश गुप्ता ने आज हैदरपुर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने शराब नीति के पीछे तर्क दिया था कि लोगों को शराब आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए हर वार्ड में तीन-तीन शराब की दुकानें खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की हर जनता केजरीवाल सरकार से सवाल कर रही है क्या उन्हें शराब बांटने के लिए सत्ता पर काबिज किया गया था या फिर घर-घर साफ पानी, विद्यालय, अस्पताल, फ्लाईओवर बनवाने के लिए अपना वोट दिया था।
श्री गुप्ता ने कहा कि शराब के ठेके न खोलने के लिए भाजपा ने जब विरोध किया तो सत्ता के नशे में धूत केजरीवाल ने इसको अनसुना कर दिया। आज स्थिति यह है कि मुख्य बाज़ारों में शराब के ठेके के पास लंबी पंक्तियां लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं, युवा, बच्चे और अन्य लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालकर केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को असंतुलित करने का प्रयास किया है। दिल्ली के शराब माफियाओं के साथ मिलकर दिल्ली को शराब नगरी बनाने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि टैंकर माफियाओं को खत्म करने का वादा करके सत्ता में आने वाले केजरीवाल के विधायक टैंकर के नाम पर बड़ी रकम वसूल कर रहे हैं। साल 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो पानी टैंकरों पर 1109 करोड़ रुपये खर्च होते थे क्योंकि अधिकांश कॉलोनियों में पानी की सप्लाई नहीं थी, लेकिन केजरीवाल सरकार के अनुसार अगर 93 प्रतिशत कॉलोनियों में पानीलाइन बिछा दी गई है तो पानी टैंकरों पर 1783 करोड़ रुपये का खर्च हो रहा है। प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता श्री खेमचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार भाटिया, निगम पार्षद श्री सुजित ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी और भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar Posts

भाजपा जोडासांकू पश्चिम मंडल ने विजय उत्सव मनाया
चार राज्यो में भारतीय जनता पार्टी प्रचण्ड बहुतमत के बाद आज जोड़ासांकू पश्चिम मण्डल उत्तर कोलकाता भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विजय उत्सव मनाया गया| स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो पर मालार्पण किया गया तथा लोगो में मिठाइयां बाँटी गई |साथ ही साथ कार्यकर्ताओं ने भगवा होली खेली | इस मौके पर उत्तर…

वसूली के आरोप में पुलिस का दो जवान अरेस्ट, झूठे शराब केस में फंसाने की धमकी दे ऐंठे थे रुपये
समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)जब बिहार के पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने यह कहा कि बिना थानेदार की मिलीभगत से एक बोतल शराब की बिक्री भी सम्भव नहीं तो इस बयान के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस संगठन द्वारा उनके इस बयान की आलोचना भी खूब हुई. लेकिन समस्तीपुर में हुई एक घटना…

फेरों के समय दुल्हन ने सभी को चौंकाया, खोला ऐसा राज कि बैरंग लौट गई बरात
बरेली के साहपुरा में दुल्हन ने फेरों के दौरान कहा कि उसे दूल्हा पसंद नहीं है ऐसे में कैसे शादी कर लें. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया और घरातियों व बरातियों के बीच खर्च का हिसाब होने के बाद बरात बैरंग लौट गई. Source link

Gardens Galleria Murder Case: मृतका की पत्नी बोली- पुलिस की जांच से संतुष्टि नहीं, और न ही उनके दोस्तों पर भरोसा
नोएडा. नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में युवक की हुई हत्या मामले में उसकी पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. मृतक बृजेश की पत्नी पूजा ने न्यूज 18 इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह दोस्तों के साथ गेट टुगेदर कहके गए थे….

Bihar MLC Chunav Results 2022 LIVE: जीत पर बोले पशुपति पारस- चिराग जमुई छोड़ कर भाग रहे हैं, हाजीपुर से भी भागेंगे
अधिक पढ़ेंपटना. बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को चुनाव हुआ था. इस चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा-जेडीयू और तेजस्वी यादव की आरजेडी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे….

2अक्टूबर2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.लक्षद्वीप में आज बापू की प्रतिमा का अनावरण करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. ✒️2.पीएम मोदी जल जीवन मिशन को लेकर ग्राम पंचायतों की पानी समिति के सदस्यों से करेंगे बात. ✒️3.प्रयागराजः नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में बाघंबरी मठ के चार सेवादारों से CBI ने की पूछताछ. ✒️4.असम में कोरोना से संक्रमण…