सुषमा रानी नई दिल्ली, 23 फरवरी, 2022 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहाकि राजनीति में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए जनलोकपाल के गठन का ढिढोंरा पीटनेवाले अरविन्द केजरीवाल ने सत्ता हासिल करने के बाद 2 साल तक लोकायुक्त की नियुक्ति कोलंबित रखा और अब आम आदमी पार्टी तथा भाजपा के विधायकों और निगम पार्षदों को बचाने केलिए दिसम्बर 2020 से खाली पड़े लोकायुक्त के पद पर नियुक्ति करने हेतू औपचारिकता पूर्वक भीकोई बैठक तक नही बुलाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मांग की कि तुरंत भाजपा सेविपक्ष के नेता, के साथ बैठक करके व औपचारिकता करके तुरंत उपराज्यपाल के पास भेजें। उन्होंनेयह भी माँग किया कि गृहमंत्री दिल्ली में लोकायुक्त की नियुक्ति के संबध में तलब करें ताकि दिल्लीको जल्द से जल्द केजरीवाल, भाजपा के भृष्टाचार से मुक्ति मिल सके! प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को चौ0 अनिल कुमार ने संबोधित किया। संवाददाता सम्मेलन में कम्युनिकेशन विभाग के चैयरमेन, पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कैलाश जैन और वाईस चैयरमेन श्री अनुज आत्रेय भी मौजूद थे। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने जनलोकपाल के गठन और भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार पर आरोप लगाए थे, उस जनलोकपाल का गठन आज तक नहीं कर पाए है जबकि 2014 में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के जनलोकपाल गठन के लिए 49 दिन की सरकार यह कहकर गिरा दी थी, कि पूर्ण समर्थन मिलने पर हम भ्रष्टाचार मुक्ति और पारदर्शी प्रशासन के लिए जनलोकपाल का गठन करेंगे। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट के नोटिस के बाद 2015 के अप्रैल महीने में न्यायमूर्ति रेवाखेत्रपाल ने लोकायुक्त का पद संभाला, जिनका कार्यकाल 16 दिसम्बर 2020 को खत्म होने के बादपिछले 14 महीनों से लोकायुक्त का पद खाली पड़ा है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी में अरविन्द केजरीवाल तानाशाह रवैया और भ्रष्टाचार मुक्ति के प्रति संवेदनशीलता इससे साफ हो जाती है कि उन्होंने अपनी पार्टी के अंतरिमलोकपाल एडमिरल रामदास को 28 मार्च 2015 को हटा दिया था। उन्होंने कहा कि एक आरटीआईके अनुसार लोकायुक्त कार्यालय में 24 जनवरी, 2022 तक 38 विधायकों के खिलाफ लगभग 100 संगीन मामले लंबित है, जिन पर लोकायुक्त नही होने के कारण कोई कार्यवाही नही हो रही है। उन्होंनेकहा कि केजरीवाल ने 2015 से ही जनलोकपाल पर चर्चा इसलिए करना बंद कर दिया है क्योंकिमुख्यमंत्री सहित आम आदमी पार्टी के 80 प्रतिशत मंत्रियों सहित शतप्रतिशत विधायक भ्रष्टाचारऔर अपराधों में संलिप्त है जबकि अभी हाल ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बेहद करीबी निगमपार्षद गीता रावत को सीबीआई ने 20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि जनवरी 2019 में तत्कालीन लोकायुक्त रेवा खेत्रपाल ने मुख्यमंत्रीकेजरीवाल सहित दिल्ली के सभी 68 विधायकों को नोटिस देकर अपनी संपत्ति की जानकारी देने केलिए कहा था, जबकि दिसम्बर 2020 तक 2 वर्षों के दौरान केजरीवाल सहित किसी भी विधायक नेलोकायुक्त के सम्मुख कोई जानकारी नही दी, ठीक उलट लोकायुक्त पर ही सवाल खड़े कर दियाथा! चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल समझते है कि जनलोकपाल का गठन करने और लोकायुक्त की नियुक्ति के बाद उनकी और उनके मंत्रियों, विधायकों की परेशानी बढ़ सकती है, इसलिए जानबूझकर लोकायुक्त की नियुक्ति नही करना चाहते। केजरीवाल उपमुख्यमंत्री मनीषसिसोदिया को कबीर फाउंडेशन, शराब लाईसेंस घोटाला और क्लासरुम घोटाला से बचाने, इमरानहुसैन को राशन घोटाला और ऑक्सीजन स्केम, सत्येंन्द्र जैन को पीडब्लूडी के तमाम घोटालों से, कैलाश गहलोट को डीटीसी के 4288 करोड़ के घोटाला, राजेन्द्रपाल गौतम पर जमीन कब्जा केमामले, अमानातुल्लाह खान वक्फ बोर्ड घोटाला से, प्रकाश जरवाल को टैंकर घोटाले से बचाने तथाराघव चड्डा को दिल्ली जल बोर्ड के तमाम घोटाले से बचाने के लिए लोकायुक्त नियुक्ति की अनदेखीकर रहे है।

Similar Posts

महिला अधिकारी की नशे में बहराइच पुलिस को ‘धौंस’, बोलीं-मैं मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, कमिश्नर से बात करूंगी
बहराइच. उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल की एक अधिकारी का कथित तौर पर नशे में धुत होने वीडियो सामने आया है जिसमें वह बहराइच पुलिस को ‘धौंस’ दे रही हैं. इस दौरान अधिकारी ने कहा,’ मैं मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, जिला स्तरीय नहीं, कमिश्नर से बात करूंगी!’ बहराइच पुलिस को धौंस देते हुए व नशे…

बेगूसराय में अपराधियों ने स्टूडेंट को मारी गोली, ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग
बेगूसराय से सैफ अली की रिपोर्ट:- इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दे शाम एक स्टूडेंट को गोली मार दी है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई…

सपा नेता रुबीना खानम पर गिरी गाज, अखिलेश यादव के आदेश के बाद अलीगढ़ महिला महानगर अध्यक्ष पद से हटाई गईं
अलीगढ़. समाजवादी पार्टी की अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम को बिना अनुमति बयानबाजी करना भारी पड़ा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की स्वीकृति से यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उनको समाजवादी महिला महानगर अध्यक्ष पद से पदमुक्त कर दिया है. सपा ने अपनी बयानबाजी के मशहूर रुबीना खानम पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया…

गाजियाबाद में शिकंजी में खराब नींबू डालने को लेकर हुआ विवाद, दुकानदार को पीटकर मार डाला
गाजियाबाद. शहर में शिकंजी में नींबू डालने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने दुकानदार को जमकर पीटा. घायल अवस्था में दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या मामले में…

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की ओर से “यूनानी आयुर्वेद” एक साथ, “विश्वास के सौ साल”
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की ओर से “यूनानी आयुर्वेद” एक साथ, “विश्वास के सौ साल” विषय पर न्यू सीलमपुर नई दिल्ली में गोष्ठी और मुफ्त यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर मुफ्ती जावेद अनवर देहलवी ने की। मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ यूनानी चिकित्सक डॉक्टर सैयद अहमद खान…

योगी सरकार की नई पहल, गुजरात के रन ऑफ कच्छ के तर्ज पर होगा काशी की टेंट सिटी, जानें खूबियां
वाराणसी. काशी के घाटों का आकर्षण पूरी दुनिया में है. काशी का अल्हड़पन व गंगा किनारे बसे घाटों की जिंदगी, उनके जीवन का दर्शन व गंगा के एहसास के लिए यहां पूरे विश्व से लोग आते है. दुनिया का सबसे प्राचीन व जीवंत शहर काशी में अब टेंट सिटी बसने जा रहा है. टेंट सिटी काशी के ऐतिहासिक…