सुषमा रानी नई दिल्ली 24 फरवरी।भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज वार्ड संख्या 3-ई, त्रिलोकपुरी क्षेत्र में समुदाय भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाइसेंस और तहबाजारी समिति तथा महिला एवं बाल विकास समिति की उपाध्यक्षा एवं स्थानीय पार्षद सरोज सिंह ने की। इस मौके पर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम विषम आर्थिक परिस्थिति से गुजर रहा है लेकिन उसके बावजूद अपने उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए पूर्वी दिल्ली की जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद सरोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से इस समुदाय भवन का निर्माण किया गया है जिसे बनाने में लगभग एक साल का समय लगा है। सरोज ने बताया कि इस समुदाय भवन को आर सी सी फ्रेम संरचना एवं भुकंपरोधी मानकों के अनुरूप बनाया गया है। स्थानीय निगम पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो मंजिल के नवनिर्मित समुदाय भवन के भू-तल पर पार्किंग, एक कार्यालय कक्ष तथा 3 शौचालय बनाये गये हैं। इसके अलावा इस समुदाय भवन के प्रत्येक तल पर एक हाॅल, एक कमरा तथा शौचालय का निर्माण किया गया है।

Similar Posts

बोचहां उपचुनाव : तेजस्वी यादव का दावा- RJD जीती तो ढाई साल में 10 साल के बराबर काम करेगी
मुजफ्फरपुर. बोचहां उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अंतिम चरण में हैं, ऐसे में सभी बड़े नेता लगातार बोचहां में कैंपेनिंग कर रहे है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शनिवार को बोचहां में राजद प्रत्याशी अमर पासवान के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बता दें कि 16 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट…

बिहार शराबबंदी: दारू पहली बार पी है या दूसरी बार, पुलिस को एक सेकेंड में बता देगा आपका अंगूठा
पटना. बिहार सरकार ने पहली बार शराब पीने वालों को जुर्माने के आधार पर रिहा करने का फैसला कर लिया है लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि शराब पीकर पकड़ा गया शख्श पहली बार पकड़ा गया है या दूसरी बार इसका पता आखिरकार कैसे चलेगा. मद्य निषेध विभाग ने इसके लिए सारी तैयारियां…

कोरोना के वाबजूद महिला,बच्चो संग पुरुष भी डटे रहें सत्याग्रह स्थल पर !
ताजपुर के शाहीन बाग में जारी “सत्याग्रह ” को सम्बोधित करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार NRC, CAA और NPR जैसे कानून लाकर देश के नागरिकों में भेदभाव कर रही है.” l उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में ‘हम भारत के लोग’ का प्रयोग किया गया है…

फायर डिपार्टमेंट के टोल फ्री नंबर पर आ रहे आशिक मिजाज लड़कियों के फोन, दिल की आग बुझाने के लिए मांगती हैं पानी
गोपालगंज. गर्मियों के मौसम में अग्निशमन विभाग के अधिकारी विशेष सतर्कता बरतते हैं. टोल फ्री नंबर 101 पर आने वाले हर फोन कॉल्स को गंभीरता से लिया जाता है. कॉल पिक करने के लिए बकायदा कर्मचारी ड्यूटी लगाई जाती है, ताकि कोई भी कॉल मिस न हो. लेकिन, आजकल गोपालगंज अग्निशमन विभाग के कर्मचारी फेक…

UP Politics: मुलायम सिंह यादव का अखिलेश को मिल रहा साथ, जानें इसके सियासी मायने
इटावा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बदले हुए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव उनके मुखर विरोधी हो गये हैं. इस बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने बेटे और सपा प्रमुख के साथ आ खड़े हुए हैं. दरअसल यूपी विधानसभा चुनाव में अपने भतीजे को सीएम…