1.यूक्रेन पर बुधवार देर रात भारी हमला कर अमेरिका और पश्चिमी देशों के निशाने पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गुरुवार देर रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टेलीफोन पर बात की। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से सभी तरह की हिंसा पर तत्काल रोक लगाने और कूटनीतिक वार्ता से मौजूदा समस्या का समाधान निकालने की अपील की। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अपना यह पुराना विचार दोहराया कि रूस और नाटो के बीच ईमानदार और गंभीर संवाद के जरिये ही मतभेदों को सुलझाया जा सकता है। 2.नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर पूरे महाराष्ट्र में आज केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ महाविकाश अघाड़ी सरकार करेगी प्रदर्शन. 3.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार कार्य शुक्रवार शाम छह बजे थम जाएगा। प्रदेश के 12 जिलों में 27 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष व कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया हैं। पांचवें चरण की 61 विधान सभा सीटों के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। 4.श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने विराट कोहली का बड़ा रिकार्ड तोड़ दिया। अपनी पारी के दौरान वो भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए। भारत की तरफ से इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था। यही नहीं रोहित शर्मा अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के भी पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 5.कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने गुरुवार को कहा कि शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्वी रेंज के महानिरीक्षक त्यागराजन, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रमन गुप्ता के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद ज्ञानेंद्र ने कहा, आरोपितों ने लंबे समय से साजिश रच रखी थी। यह एक सुनियोजित हत्या है। गिरफ्तार किए गए लोगों पर आपराधिक मामले थे और वे आदतन अपराधी हैं। 6.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के रण में राजनीतिक महारथियों के साथ अब भगवान बुद्ध और श्रीराम का भी प्रवेश हो चुका है। अयोध्या के रामभक्तों पर गोलियां चलवाने के लिए तो भाजपा हमेशा ही सपा को घेरते रहती है, अब कौशांबी में भगवान बुद्ध के निरादर का आरोप भी सपा मुखिया अखिलेश यादव पर लगाकर भगवा खेमे ने आस्था से जुड़े मुद्दों को हवा देने का प्रयास तेज कर दिया है। 7.एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को एक साथ तीन जनसभाएं की। मुसलमानों में शादी को एक कांट्रैक्ट बताया। कहा, पीएम मोदी पर अब आवारा जानवरों के गोबर से दौलत पैदा करने का नया जुमला दे रहे हैं। कैसरगंज के जरवल में धोबीघाट के मैदान पर भाजपा और सपा पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि फिरकापरस्ती पार्टियां अल्पसंख्यक समाज को कमजोर करती हैं। हमें एकजुट होकर इनका मुकाबला करना है। प्रत्याशी बिलाल अंसारी को जिताकर विकास के साथ-साथ शिक्षा भी दिलाएंगे। 8.इण्डिया का रूस से अच्छा रिश्ता है, दिल्ली स्थिति को नियंत्रित करने मे अहम भुमिका निभा सकती है, मै पीएम मोदी से आग्रह करता हूँ की वो तत्काल रूस के राष्ट्रपति पुतिन और मेरे राष्ट्रपति जेलेंस्की से तुरंत सम्पर्क करें:- भारत मे युक्रेन के राजदूत 9.प्रियंका गांधी ने गहलोत सरकार के फैसला को सराहा, ओल्ड पेंशन को लेकर कहा कांग्रेस पार्टी सरकारी कर्मियों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है. 10.कश्मीरी पंडितों का विषय हमारे लिए चुनावी मुद्दा नहीं, ये विचारधारा और आदर्शों से जुड़ा है और निरंतर प्रतिबद्धता का विषय रहा है। उनके वापस लौटने का प्रयास ईमानदारी से हो रहा है, आने वाले समय में कश्मीरी पंडित वापस लौटेंगे और सुरक्षा का वातावरण होगा: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र 11.बिजनौर और नोएडा से जो टैक्स आता है उसमें मलाई मारने को तैयार लेकिन वहां के लोगों से मिलने जाना, उनके सुख-दुख पूछना उसमें अंधविश्वास आड़े आ जाए। क्या ऐसे लोग उत्तर प्रदेश का भला और आधुनिक उत्तर प्रदेश बना सकते हैं? : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश 12.यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर भारत ने कहा अगर रूस और यूक्रेन के बीच शत्रुता पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह एक बड़े संकट में बदल जाएगा जो इस क्षेत्र को गंभीर रूप से अस्थिर कर सकता है. 13.हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा के लिए 100 से अधिक जेट और उत्तर से भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक जहाज हैं। गठबंधन(यूक्रेन) को आक्रामकता(रूस) से बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे। आगे की स्थिति पर विचार करने के लिए NATO नेता कल बैठक करेंगे:- NATO महासचिव 14.लश्कर-ए-तैयबा के 3 सक्रिय उग्रवादियों में से 2 ‘हाइब्रिड’, बडगाम, बारामूला में गिरफ्तार सहयोगी/हथियार और गोला-बारूद बरामद: पुलिस 15.प्रतापगढ़-भाजपा सांसद रवि किशन का रोडशो कल दिनांक 25 तारीख को,1:30 बजे से 3 बजे तक चलेगा रोडशो कार्यक्रम,248 प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार मौर्य के पक्ष में करेंगे रोडशो, कटरा मेदिनीगंज से चौक घण्टा घर होगा रोडशो। पांचवें चरण का प्रचार बन्द होने से पहलेभाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बनाएंगे माहौल. 16.यूक्रेन रूस विवाद पर भारत की चुप्पी अफसोस की बात है- शशि थरूर 17.यूक्रेन में फंसे 20,000 भारतीयों की सुरक्षा प्राथमिकता, जल्द हो उनकी वापसी- राहुल गांधी 18.नेपाल ने की रूस के हमले की निंदा, कहा- किसी भी देश के खिलाफ फोर्स का इस्तेमाल गलत 19.भारतीय छात्रों ने यूक्रेन के खार्किव में एक विश्वविद्यालय के तहखाने में शरण ली है। वे भोजन, पैसा, आवश्यक आपूर्ति समाप्त होने से चिंतित हैं। 20.Russia Ukraine war impact:आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ और पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग के मुताबिक यूक्रेन संकट का भारत पर तात्कालिक असर कच्चे तेल के ऊंचे दामों पर देखने को मिल सकता है। कच्चे तेल के दाम बढ़ेंगे तो उससे तेल कंपनियों का घाटा बढ़ता जाएगा और आने वाले दिनों में वो पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को मजबूर हो जाएंगी। एक बार ये दाम बढ़े तो उसका असर बढ़ती महंगाई के तौर पर चौतरफा देखने को मिलेगा।

Similar Posts

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध
समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)रेल मंडल जंक्शन पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मंडल में लगातार विभिन्न प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं । वही समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस को लेकर बाहर से आने वाले यात्रियों को रेलवे स्वास्थ्य टीम एवं बिभिन्न रेल प्रशासन टीम के द्वारा सघन जांच की जा रही है ।…

10 अप्रैल 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.भीषण गर्मी और लू के कारण दिल्ली में तापमान बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान हैं। स्थिति यह है कि शनिवार को दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक है। ऐसे में अप्रैल…

भागलपुर और बांका की एएनएम को कॉपर टी लगाने का दिया जा रहा प्रशिक्षण -स्वास्थ्य प्रबंधन की क्षेत्रीय ईकाई की ओर से प्रशिक्षण का किया जा रहा आयोजन -दोनों जिलों के अलग-अलग प्रखंडों की छह-छह एएनएम प्रशिक्षण में हुईं शामिल
भागलपुर, 22 मार्च। स्टार न्यूज़ आईपी टीवी परिवार नियोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चलाते रहता है। अंतरा, छाया और कॉपर टी यानी कि अस्थाई संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी सिलसिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। अभी स्वास्थ्य प्रबंधन की क्षेत्रीय…

19 अक्टूबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.दिल्ली में आज से बीजेपी और आरएसएस की मीटिंग, दो दिन चलेगी बैठक. 2.कोलकाताः आज बीजेपी सांसद के पद से इस्तीफा देंगे बाबुल सुप्रियो. ✒️3.अफगानिस्तान में अमेरिका के नए विशेष प्रतिनिधि होंगे थॉमस वेस्ट, विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन का ऐलान. ✒️4.कोलकाताः बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर से बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात. ✒️5.कोरोनाः यूपी…

कोर्ट में दिखा बाहुबली विधायकों का ‘दोस्ताना’, जब अनंत सिंह उपहार में देने लगे अपनी सोने की चेन
पटना. बिहार के मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) से जल्दी किसी की नजरें मिलाने की हिम्मत नहीं होती. मगर मंगलवार को एक अन्य बाहुबली विधायक ने उनसे आमना-सामना होने पर उपहार में उनसे बेशकीमती चीज की मांग कर डाली. यह दूसरे बाहुबली आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) हैं जिनकी पटना से…