1.यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर असहमति वाले प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को वोटिंग की गई। इस वोटिंग की प्रक्रिया से भारत और चीन ने खुद को दूर रखा। बता दें कि इस प्रस्ताव में रूस की ‘आक्रामकता’ की निंदा के साथ ही यूक्रेन से ‘तत्काल और बिना शर्त’ रूसी सेना की वापसी की भी बात कही गई है। 2.पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार शाम दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में तेज हवा के साथ बादल गरजे और हल्की बारिश हुई। हालांकि, इससे ठंडक में कोई खास इजाफा नहीं हुआ। शनिवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। शुक्रवार को दिनभर मौसम साफ रहा और धूप भी खिली। अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस (इस सीजन का सर्वाधिक), जबकि न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 44 से 95 फीसदी दर्ज हुआ। बारिश शाम साढ़े पांच से रात साढ़े आठ बजे तक सफदरजंग में 1.6 मिमी और पालम में 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। 3.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से लेकर अब तक वैश्विक शांति को कभी भी इस तरह की चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है। हाल में हुई घटनाओं से भारत सहित दुनियाभर की अर्थव्यवस्था में आ रही रिकवरी पर गंभीर असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मानवता के लिए और अर्थव्यवस्था में मजबूत रिकवरी को बनाए रखने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। 4.यूक्रेन में फंसे भारतीयों के पहले जत्थे की स्वदेश वापसी में बड़ी कामयाबी मिली है। यूक्रेन से भारतीय नागरिकों का पहला जत्था सीमा पार कर रोमानिया पहुंच गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों का पहला जत्था सीमा पार कर रोमानिया के सुशिवा पहुंचा है। अब सुशिवा से भारतीय विदेश मंत्रालय की टीम अब आगे की यात्रा के लिए उन्हें बुखारेस्ट की यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। 5.कोरोना मामलों और संक्रमण दर में उल्लेखनीय गिरावट को देखते हुए दिल्ली में सोमवार से नाइट कर्फ्यू सहित सभी प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया है। शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में इस आशय की सहमति इस शर्त के साथ बनी कि यदि फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ता है तो जरूरत के मुताबिक प्रतिबंध वापस लगा दिए जाएंगे। 6.कनाट प्लेस को वाहन मुक्त करने की दिशा में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने पांचवी बार ट्रायल शुक्रवार को किया। कनाट प्लेस के मिडिल सर्किल में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था। सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक ट्रायल हुआ। बिना पूर्व सार्वजनिक सूचना से शुरू हुए ट्रायल से वाहन चालक तो परेशान ही हुए वहीं व्यापारी भी इसके विरोध में एकजुट हो गए हैं। शुक्रवार को तो व्यापारियों केवल आपत्ति जताई, लेकिन चेतावनी दी है कि अगर शनिवार को ट्रायल हुआ तो सड़क पर उतकर इसका विरोध किया जाएगा। 7.उत्तरी दिल्ली नगर निगम की बैठक हंगामे के साथ आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के पार्षदों के बीच हाथापाई तक हो गई। इतना ही नहीं मामला यहां तक पहुंच गया कि आप पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने महापौर के आसन पर लगी पट्टिका तक फाड़ दी। इसके बाद हंगामे के बीच बिना चर्चा के प्रस्तावों को पारित कराया गया। हालांकि महापौर राजा इकबाल सिंह ने हंगामे को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, विपक्ष ने इसे सत्तापक्ष की तानाशाही और नाकामी करार दिया है। 8.मेट्रो की यलो लाइन के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रविवार को सुबह मेट्रो सेवा शुरू होने से लेकर साढ़े छह बजे तक मेंटिनेंस कार्य के चलते बाधित रहेगी। इस बीच राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से कश्मीरी गेट के बीच के तीन मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली बंद रहेंगे। 9.उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड व उसकी सहयोगी कंपनियों पर बोझ बने 55 अवर अभियंताओं को बर्खास्त कर दिया गया है। ये बिजली अभियंता बिना अनुमति लंबे समय से ड्यूटी से गायब थे। अभियंताओं की गैरहाजिरी का आलम ये रहा कि कारपोरेशन को आरोप पत्र उनके घर के पते पर भेजना पड़ा, फिर भी कोई उत्तर न मिलने पर आरोपपत्र की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई गई। आखिरकार आरोप सही मिलने पर सभी को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। 10.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के मतदान के लिए शुक्रवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम गया। अंतिम दिन भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा के दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। 27 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसमें 2.25 करोड़ मतदाता 692 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 1.20 करोड़ पुरुष और करीब 1.05 लाख महिलाएं शामिल हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या भी 1752 है। पांचवें चरण में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक नगरी में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी संग्राम होने जा रहा है। 11.पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के 1988 के रोड रेज मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साधारण चोट के बजाय गंभीर अपराध की सजा देने की याचिका पर सिद्धू को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। पीड़ित परिवार ने याचिका दाखिल कर रोज रेज केस में साधारण चोट नहीं बल्कि गंभीर अपराध के तहत सजा बढ़ाने की मांग की है। वहीं, मामले में नवजोत सिंह सिद्धू ने मामले में दायर पुनर्विचार याचिका खारिज करने का अनुरोध किया। सिद्धू ने पुनर्विचार याचिका के जवाब में कहा है कि समीक्षा याचिका विचारणीय नहीं है और यह घटना 33 साल पहले की है। 12.विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी के तेवर सरकार के रवैये से तल्ख होने लगे हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की बैठक में सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकेश कर दी। हालांकि सहनी ने मुद्दे पर अभी कुछ भी कहने से इनकार किया और बोले जो बातें हो रही हैं उनमें कुछ सच्चाई तो जरूर होगी। मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश चुनाव में लगातार निषाद आरक्षण का मुद्दा उठाकर भाजपा सरकार पर आक्रामक हैं। अब उन्होंने अतिपिछड़ा समाज के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है। विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। वीआइपी संस्थापक मुकेश सहनी भी बैठक में शामिल थे। 13.भाजपा से वर्ष 2009 में हरिद्वार सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र से हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने पत्र में कहा कि इस बार चुनाव में कुप्रबंधन की वजह से कुछ जगह परिणाम आशा के विपरीत भी आ सकते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में महामंडेलश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में प्रदेश स्तर पर कोई जिम्मेदार एवं गंभीर व्यक्ति नहीं था, जो चुनाव प्रबंधन की रूपरेखा ठीक से बना सके। 14.हरियाणा में जल्द ही सरकारी नौकरियों की बारिश होगी। हरियाणा में भर्ती माफिया पर कार्रवाई के बाद प्रदेश सरकार ने जल्द ही करीब 50 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू जाने का संकेत दिया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यह भर्तियां करेगा। प्रदेश सरकार की ओर से अधिकतर विभागों में होने वाली भर्तियों की डिमांड दोनों आयोग को भेजी जा चुकी हैं। कुछ डिमांड अभी बाकी हैं, जिन्हें आयोग के पास भेजने की प्रक्रिया चल रही है। 15.सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में शुक्रवार को कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय उन दोषियों को जमानत मंजूर करने पर विचार कर सकता है, जिन्होंने बार-बार अपराध नहीं किया है और जो 14 वर्ष या उससे अधिक की जेल की सजा काट चुके हों, क्योंकि इससे लंबित मामले घटेंगे। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि जिन अपराधियों ने 10 से 14 साल तक की जेल की सजा काट ली हैं, उनकी उच्च न्यायालय के खिलाफ अपील लंबित होने के दौरान जमानत याचिका पर विचार किया जा सकता है। 16.कर्नाटक हाईकोर्ट ने ‘हिजाब’ मामले में शुक्रवार को सुनवाई पूरी कर ली और अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी ने कहा, ‘‘सुनवाई पूरी हुयी, आदेश सुरक्षित रखा जाता है।” इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ताओं को लिखित दलीलें (यदि कोई हो) देने को भी कहा। मुख्य न्यायाधीश अवस्थी, न्यायमूर्ति कृष्णा एस. दीक्षित और न्यायमूर्ति जे. एम. काजी की पीठ का गठन नौ फरवरी को किया गया था और इसने संबंधित याचिकाओं की रोजाना आधार पर सुनवाई की। कुछ लड़कियों ने याचिकाओं में कहा था कि जिन शैक्षणिक संस्थानों में ‘यूनिफॉर्म’ लागू हैं, उनमें उन्हें हिजाब पहनकर जाने की अनुमति दी जाए। 17. बंगाल की 108 नगरपालिकाओं (नपा) के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। नपा चुनाव को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती पर निर्णय राज्य चुनाव आयोग पर छोड़ दिया था। हाई कोर्ट ने 24 घंटे के अंदर इसपर फैसला लेने को कहा था। आयोग ने गुरुवार को हाई कोर्ट को जानकारी दी कि नगरपालिकाओं के चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की जाएगी। 18.Ind vs Sri Lanka T-20 Match, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ 26 और 27 फरवरी को होने वाले टी- 20 मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शुक्रवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और बारिश शुरू हो गई। देरी से पहुंचने और मौसम के बदले मिजाज के कारण दोनों टीमें अभ्यास भी नहीं कर पाईं। आशंका जताई जा रही है कि शनिवार दिनभर बारिश हो सकती है और मैच भी धुल सकता है। 19.दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के अमशीपोरा गांव में आज शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान एक नागरिक की भी मौत गोली लगने से हो गई। मुठभेड़ स्थल से दोनों आतंकवादियों के शवों के अलावा भारी मात्रा में हथियार गोलाबारूद व कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं और इनकी पहचान मुज्जमिल और शाकिर के रूप में हुई है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी इनकी पहचान जाहिर नहीं की गई है। मारे गए नागरिक का नाम शकील बताया जा रहा है। 20.गुजरात:शेयर बाजार के साथ गुजरात में खाद्य तेलों पर भी रूस-यूक्रेन युद्ध का असर नजर आता है गुजरात सरकार ने खाद्य तेलों पर स्टाक सीमा लागू कर दी है। गुजरात में खाद्य तेल को लेकर एक बड़ी लाबी सक्रिय है यूक्रेन संकट का लाभ उठाकर वह खाद्य तेल के दाम को प्रभावित नहीं कर सके इसके लिए गुजरात सरकार ने त्वरित कदम उठाते हुए खुदरा व्यापारियों के लिए 30 क्विंटल थोक व्यापारियों के लिए 500 क्विंटल तेल संग्रहित करने की स्टॉक सीमा लागू कर दी है। बड़े थोक व्यापारियों के लिए तेल संग्रह की सीमा 1000 क्विंटल तथा कोयल नील मालिकों के लिए 90 दिनों की संग्रहण क्षमता निर्धारित की गई है इससे खाद्य तेल के भाव पर नियंत्रण रहेगा तथा कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सकेगी।

Similar Posts

यूपी के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात: अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले बनेंगे राजपत्रित अधिकारी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के मूल निवासी खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात दी है. जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय खेलों में यूपी का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को अब उत्तर प्रदेश में राजपत्रित पदों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है. इसके लिए मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में…

समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के 21
-भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन,22 हेतु निर्धारित दिनांक:04/04/22 को पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक मतदान के सुचारू संचालन निमित पीठासीन पदाधिकारियों/गश्ती दल दंडाधिकारियों एवं माइक्रो प्रेक्षक के लिए प्रशिक्षण ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर श्री प्रमोद कुमार पांडेय,निदेशक डीआरडीए द्वारा उपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों,गश्ती दल दंडाधिकारियों एवं माइक्रो प्रेक्षक…

बिजली की आँख मिचौली ने किया बेहाल चिलचिलाती गर्मी में लोगो का बुरा हाल
किरतपुर: रिपोर्ट /ख्वाजा उबैदुल्लाह एडवोकेटबिजली: विभाग विभाग के प्रति पनप रहा गुस्सा भीसड़ गर्मी में एक बार फिर बिजली वियावस्था पटरी से उतर गए हे चिलचिलाती गर्मी के बीच हो रही बिजली की आंख मिचौली ने नगर वासियों को बेहाल कर दिया है बुधवार को पूरी रात बिजली गुल रही जर्जर हो चुके तारो…

प्रयागराज: 5 लोगों की सामूहिक हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, STF को सौंपी गई जांच
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या के मामले में आधा दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है. ऐसे में इस संगीन मामले की जांच अब STF को सौंप दी गई है….

वाराणसी गंगा नदी में पलटी नाव: चार की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक, दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा
वाराणसी. वाराणसी की गंगा नदी में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के भेलूपुर इलाके के प्रभु घाट के सामने सोमवार को गंगा नदी में एक नाव डूब गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर…

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: पुलिस और इंटरस्टेट डकैतों के बीच मुठभेड़, 3 को लगी गोली, 7 गिरफ्तार
प्रयागराज. 23 अप्रैल 2022 को प्रयागराज थरवई थाना क्षेत्र में हुई सामूहिक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पांच लोगों की हत्या में शामिलि इंटरस्टेट डकैतों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने कुल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो इस सामूहिक…