सुषमा रानी/ब्यूरो शेरकोट शिवरात्रि के अवसर पर नेशनल हाईवे 74 पर शेरकोट से बड़ी तादाद में कांवड़थी निकलते हैं l उनके यहां आराम के लिए पंडाल खाने नाश्ते के अलावा डॉक्टरों की निगरानी में दवाइयां भी दी जाति हैं l जिसमें मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल रहते हैं l आपसी सौहार्द भाईचारा हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है शेरकोट l जिस तरह से यहां ईद, दिवाली, राखी बंधन के त्यौहार में एक दूसरे के सहयोगी रहते हैं l उसी तरह शिवरात्रि के अवसर पर भी डॉ अरशद नवाब, डॉक्टर जय अली जैदी, डॉक्टर रईस अहमद, डॉक्टर अलाउद्दीन अंसारी भी इस मौके पर खिदमत अंजाम देते हैं l दवाइयां बांटते हैं l उधर डॉक्टर जयपाल का परिवार डॉ अमित चौहान, आंचल चौहान, गुड्डू व विपिन कुमार, शहजाद अली, पुनीत वर्मा, मास्टर विजय वर्मा, महमूद अली, मसरूफ अहमद, इंतजार मंसूरी वगैरह भी पंडाल मै खाना खिलाना कांवड़ियों को दवाइयां देना नाश्ता पानी की व्यवस्था में लगकर पुण्य का काम करते है l ऐसी व्यवस्था से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है l शेरकोट मार्केट से होते हुए भी भोले की जय के नारो के साथ रंग-बिरंगे वस्त्र और सजे हुए कांवड़ बाजार की शोभा बढ़ाते हुए निकल जाते हैं भोलो कि द्रौपदी मंदिर हरेली चौराहा रानी फूल कुमारी कन्या इंटर कॉलेज चुंगी नंबर 5 के अलावा मनोकामना मंदिर पर भी काफी भीड़ देखी जा सकती हैमुस्लिम समाज भी कर रहा है कांवरियों की सेवा l शेरकोट शिवरात्रि के अवसर पर नेशनल हाईवे 74 पर शेरकोट से बड़ी तादाद में कांवड़थी निकलते हैं l उनके यहां आराम के लिए पंडाल खाने नाश्ते के अलावा डॉक्टरों की निगरानी में दवाइयां भी दी जाति हैं l जिसमें मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल रहते हैं l आपसी सौहार्द भाईचारा हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है शेरकोट l जिस तरह से यहां ईद, दिवाली, राखी बंधन के त्यौहार में एक दूसरे के सहयोगी रहते हैं l उसी तरह शिवरात्रि के अवसर पर भी डॉ अरशद नवाब, डॉक्टर जय अली जैदी, डॉक्टर रईस अहमद, डॉक्टर अलाउद्दीन अंसारी भी इस मौके पर खिदमत अंजाम देते हैं l दवाइयां बांटते हैं l उधर डॉक्टर जयपाल का परिवार डॉ अमित चौहान, आंचल चौहान, गुड्डू व विपिन कुमार, शहजाद अली, पुनीत वर्मा, मास्टर विजय वर्मा, महमूद अली, मसरूफ अहमद, इंतजार मंसूरी वगैरह भी पंडाल मै खाना खिलाना कांवड़ियों को दवाइयां देना नाश्ता पानी की व्यवस्था में लगकर पुण्य का काम करते है l ऐसी व्यवस्था से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है l शेरकोट मार्केट से होते हुए भी भोले की जय के नारो के साथ रंग-बिरंगे वस्त्र और सजे हुए कांवड़ बाजार की शोभा बढ़ाते हुए निकल जाते हैं l भोलो कि द्रौपदी मंदिर ,हरेली चौराहा, रानी फूल कुमारी कन्या इंटर कॉलेज, चुंगी नंबर 5 के अलावा मनोकामना मंदिर पर भी काफी भीड़ देखी जा सकती है l

Similar Posts

दारोगा के पीछे पड़ी अपने ही थाने की पुलिस, आखिर पटना SSP क्यों हुए इतने सख्त?
पटना. बिहार में सरकारी विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है, इसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी सरकार की मुहिम को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी पटना के पुलिस विभाग में सामने आया है. एक दारोगा और अंचल अधिकारी के रीडर पर घूस…

9 अप्रैल2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.दिल्ली:आनंद पर्वत स्थित फैक्टरी में आग, दकमल की कई गाड़ियां मौके पर शनिवार सुबह करोल बाग के करीब आनंद पर्वत इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। वहीं आग बुझाने के प्रयास में 6 दमकर्मी भी झुलस गए हैं। आजाद मार्केट में आग, कई दुकानें चपेट में. दिल्ली की बड़ी…

बिजली विभाग की लापरवायी कर सकती है बहुत बड़ा हादसा
Jawed Reporter: लोनी इकराम नगर में बिजली विभाग की कमी से लोग रोज परेशान होते हैं तारों का ऐसा छत्ता बना हुआ है अगर एक अपना तार लगाने लगे तो 10 जनों के तार हिल जाते हैं बिजली विभाग की लापरवाही से किसी दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है मैं बिजली विभाग से मांग…

एमएलसी चुनाव में भाकपा-माले ने किया सीपीआई प्रत्याशी संजय यादव का समर्थन*
*एमएलसी चुनाव में भाकपा-माले ने किया सीपीआई प्रत्याशी संजय यादव का समर्थन *भाकपा-माले नेता अरुणाभ शेखर ने नामांकन में शामिल होकर जतायी एकजुटता* 14 मार्च, भाकपा-माले, भागलपुर स्टार न्यूज़ आईपी टीवी एमएलसी चुनाव में भाकपा-माले ने सीपीआई प्रत्याशी कामरेड संजय यादव का समर्थन किया है। भाकपा-माले नेता सह ऐक्टू के जिला उपाध्यक्ष कामरेड अरुणाभ शेखर…

21 जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। गुरुवार को 205 उम्मीदवारों ने विभिन्न जिलों में नामांकन दाखिल किए हैं और अब तक कुल दावेदारों की संख्या बढ़कर 388 हो गई है। हालांकि नामांकन पत्रों की जांच और…

कविता में कवि को जनता के पक्ष में खड़ा रहना चाहिए। प्रभा खेतान फाउंडेशन
कविता में कवि को जनता के पक्ष में खड़ा रहना चाहिए। ये बातें प्रभा खेतान फाउंडेशन, मसि इंक और श्री सीमेंट की ओर से होने वाली मासिक कार्यक्रम आखर में कवि, साहित्यकार, कथाकार अजीत आजाद ने कही। कार्यक्रम के शुरुआत में ही मैथिली शोधार्थी डॉ निक्की प्रियदर्शी ने अजीत आजाद से पूछा कि आपने कविता…