सुषमा रानी नई दिल्ली 1 मार्च।धराधाम इंटरनेशनल द्वारा आयोजित ऑनलाइन गीता ग्लोरी अवार्ड एवं गीता भूषण सम्मान समारोह में दर्जनो देश विदेश की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को गीता ग्लोरी अवार्ड एवं गीता भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय ने कहा कि देश विदेश में अपने अपनी विशिष्ट विधाओं से आम जन को लाभ पहुँचाने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित कर धराधाम इंटरनेशनल परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। धराधाम इंटरनेशनल के सी.ई.ओ डॉ. प्रेम प्रकाश एवम धरा गवर्नर डॉ. शम्भू पवार ने समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए सभी सम्मान प्राप्त करने वाली विभूतियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गीता ग्लोरी अवार्ड सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि यू. एस. ए. डॉ. रामकृष्ण शाह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गीता मात्र इण्डिया की ही नहीं है अपितु यह अन्तर्राष्ट्रीय ग्रंथ है। विज्ञान की विकास यात्रा को हम नकार नहीं सकते परन्तु धार्मिक ग्रन्थों में इससे आगे का भविष्य भी उल्लेखित है। सम्मान समारोह के मुख्य आयोजक धराधाम प्रमुख डा. सौरभ पाण्डेय की सराहना करते हुए डॉ० शाह ने कहा कि वर्तमान में संसार में बहुत कष्ट, परेशानी है परन्तु इस तरह के कार्यक्रम मानवता के हित में है और शान्ति प्रदान करते हैं। डा० शाह ने कहा कि वे शीघ्र ही शिकागो स्थित “इण्टरफेथ” संस्था के माध्यम हो यूनाइटेड नेशन में धरा धाम इंटरनैशनल का कार्यक्रम आयोजित करायेगे | विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में पदम श्री डा. विजय कुमार शाह ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मैं बाबा गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में गीता ग्लोरी अवार्ड सम्मान समारोह में उपस्थित हूँ। श्री शाह ने कहा कि स्थल, समय और सम्मान तीनो ही सर्वोत्कृष्ट है क्योंकि आजादी का 75 वाँ वर्ष अमृत महोत्सव के काल में इस का आयोजन किया गया है। श्री शाह ने कहा कि मैं स्वयं भी स्वतंत्रता सेनानी से हूँ और हम सब सहित सम्पूर्ण भारत जीता, गाँधी, विनोबा भावे का अनुसरण करता है और ऐसी स्थिति में युद्ध नहीं बल्कि शान्ति ही स्थापित होगी । प्रो. डा० इवॉन गेसिना (क्रोशिया) ने कहा कि डा० सौरभ पाण्डेय धरा धाम प्रमुख मेरे मित्र और आदर्श हैं।मैं उनकी और इस शानदार समारोह की प्रशंसा करता हूं। डा. ग्लैडी मकंबुरी केन्या ने कहा कि सौहार्द शिरोमणि डा० सौरभ पाण्डेय धराधाम प्रमुख, धराधाम परिवार के समस्त पदाधिकारी और इस सम्मान समारोह में देश विदेश से उपस्थित समस्त विद्वतजन के बीच में स्वयं को पाकर प्रफुल्लित हूँ। धराधाम इस समय एक लीडिंग संस्था है ।धराधाम से जुड़े समस्त धर्मों के लोग इसे ऐतिहासिक बनाने में लगे हुए है । मैं भी इसकी विचार धारा को जन जन तक पहुचाने का प्रयास करुंगी।धराधाम इंटरनेशनल के सी.ई.ओ डॉ. प्रेम प्रकाश, धरा गवर्नर डॉ. शम्भू पवार एवम डॉ. निक्की शर्मा ने सभी सम्मान प्राप्तकर्ताओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रामकृपाल राय ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के प्रति सार्थक सोच रखने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाना सुखद है। कार्यक्रम का संचालन वर्ल्ड हेल्थ यूनिवर्सिटी शिकागो के कुलपति डॉ. वारा प्रसाद ने किया। पद्मश्री डॉ. विजय शाह ,डॉ. रामकृष्ण शाह,प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. प्रेम प्रकाश , डॉ. शम्भू पंवार, डॉ. निक्की शर्मा,वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. विनय श्रीवास्तव, डॉ. नीरज गुप्ता,डॉ. एहसान अहमद,डॉ. रामकृपाल राय,डॉ.अमिताभ पाण्डेय ,आकांक्षा सक्सेना,को गीता भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में डॉ .संजीव कुमारी (पानीपत, हरियाणा)डॉ.इवान गसिना (क्रोसिया)ग्लैडी मकंबुरी (केन्या) डॉ राकेश छोकर(सहारनपुर,उत्तर प्रदेश)वंदना भटनागर साहित्यकार,डॉ.करिश्मा मानी गुजरात , गीता पाण्डेय,प्रकाश राय,अर्चना पाण्डेय,मोहम्मद गुरफान कन्नौज,शुभा शुक्ला निशा रायपुर छत्तीसगढ़,रफत नसीर,राजेश कुमार सोनी नवलगढ़ राजस्थान,प्रदीप वैरागी कवि शाहजहांपुर,डॉ.अर्चना पाठया महाराष्ट्र सत्य प्रकाश सिंह फ़िल्म निदेशक,सचिदानंद यादव,संतकबीरनगर, रीमा ठाकुर साहित्य संपादक मध्यप्रदेश,ममता सिंह कवयित्री छत्तीसगढ़,शुभा शुक्ला रायपुर, अर्चना पाण्डेय वेस्ट बंगाल,चार्ल्स एभोरिया निजीरिया, डॉ. उवैस श्रीलंका,डॉ.मुक्ता कौशिक एसोसियेट प्रोफेसर रायपुर,तलपडा बाबू भाई गुजरात, सैयद दानिश बिहार,अर्चना श्रेया बंगलोर,पूजा निगम मिसेज इंडिया,निर्मल वत्स सोनीपत, सुमित राठोड महाराष्ट्र, एच आर एच प्रिंस प्रो डॉ देशराज विक्रान्त ,डॉ.रश्मी शर्मा दिल्ली,उद्यांश कुमार पाण्डेय,प्रतिभा गुप्ता,अनीता पाल सिंह,एकता गोरखपुरी,संजीव मदान समाजसेवी कोटा राजस्थान,डॉ. विवेक,मिनहाज अली सिद्दीकी,योगेंद्र सिंह धाकरे, पत्रकार सुषमा रानी,डॉ. संतीश चन्द शुक्ला पत्रकार,सुखमिला अग्रवाल जयपुर,चंद्रमौलि पंचरंगिया संजय दाधीच,गीतांजलि अरोड़ा”गीत” राधेश्याम शर्मा”सुखाड़िया”कुमार संदीप, डॉ. भावना शर्मा, सविता चढ्ढा,गुलाब चंद पटेल, डॉ. बी.यल यादव दिल्ली,प्रो.डॉ.हीरालाल चित्रकार,ज्ञानेंद्र कुमार पाण्डेय कुशीनगर,डॉ. जवाहर ईरानी,सरस्वती राय,डॉ. सेजल शाह मुम्बई,रेखा (हिसार)डॉ.शेली विष्ट दिल्ली आदि विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को गीता ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Similar Posts

15फरवरी2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 62.62 प्रतिशत मत पड़े जबकि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में यह आंकड़ा 65.10 प्रतिशत रहा। वहीं, गोवा 78.94 प्रतिशत के साथ तीनों राज्यों में अव्वल रहा। उप्र में दूसरे चरण के मतदान में कुल 586 प्रत्याशी मैदान में थे जबकि उत्तराखंड…

ज्ञानवापी सर्वे: काशीपीठ के शंकराचार्य नरेंद्र नन्द सरस्वती का ओवैसी पर हमला, बोले- देश कानून से चलेगा…
फतेहपुर. काशीपीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्र नन्द सरस्वती ने ज्ञानवापी मामले में ओवैसी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में मंदिर का प्रतिक चिन्ह मिला है. ओवैसी जैसे व्यक्ति की सांसद की सदस्यता समाप्त की जाना चाहिए और इसको पागलखाने में भर्ती करना चाहिए. देश कानून से चलेगा, संविधान…

पटना में बेतहाशा गर्मी बढ़ने और पारा 40 डिग्री पार होने से मटके और घड़े की डिमांड बढ़ी
पटना. बिहार में तापमान में इजाफा होने से गर्मी बढ़ गई है. राजधानी पटना (Patna) में पारा 40 के पार चला गया है. यहां सूरज की तपिश (Heat Wave) को देख कर लोग कल्पना कर रहे हैं कि अभी जब अप्रैल के महीना में इतनी गर्मी है, तो मई और जून में क्या होगा. ऐसे में मिट्टी के…

*बरही गांव में पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई से दहशत का माहौलः नजरे आलम*
*साम्प्रदायिक हिंसा के बहाने पुलिस एक ही पक्ष के लोगों की कर रही है पिटाईः बेदारी कारवां* *23 अगस्त को बरही गांव का दौरा करेंगे बेदारी कारवां के अध्यक्ष* दरभंगा-(मोहम्मद शादाब अंजुम) पिछले दिनों 18 अगस्त, 2020 को दरभंगा जिला के केवटी विधानसभा क्षेत्र के बरही गांव में साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।…

महिला अधिकारी की नशे में बहराइच पुलिस को ‘धौंस’, बोलीं-मैं मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, कमिश्नर से बात करूंगी
बहराइच. उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल की एक अधिकारी का कथित तौर पर नशे में धुत होने वीडियो सामने आया है जिसमें वह बहराइच पुलिस को ‘धौंस’ दे रही हैं. इस दौरान अधिकारी ने कहा,’ मैं मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, जिला स्तरीय नहीं, कमिश्नर से बात करूंगी!’ बहराइच पुलिस को धौंस देते हुए व नशे…

नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में बताया- बिहार में रहेंगे या करेंगे दिल्ली की सियासत
पटना. बिहार की सियासत में इन दिनों इस बात की चर्चा खूब हो रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बिहार छोड़ दिल्ली की राजनीति करेंगे. लेकिन, अब खुद नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में बता दिया है आने वाले दिनों वह बिहार में सियासत करेंगे या दिल्ली की राजनीति में शामिल होंगे. नीतीश…