पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए एक शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 80 घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। बम विस्फोट की प्रकृति की जांच हो रही है। यह एक आत्मघाती हमला मालूम पड़ रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बम धमाका पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार (Qissa Khwani bazaar) इलाके में जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब नमाजी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। यह एक शिया मस्जिद जो काफी व्यस्ततम इलाके में मौजूद है। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तानी अखबर ‘डान’ की रिपोर्ट के मुताबिक लेडी रीडिंग के मीडिया मैनेजर असीम खान ने कहा कि अब तक 30 शवों को अस्पताल लाया जा चुका है। हमले में जख्मी 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इससे घायलों की संख्या के और बढ़ने की आशंका है। पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी पेशावर एजाज अहसान ने कहा कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की।

Similar Posts

यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य, धर्मगुरु बोले- शक की नजर से देखना बंद करे सरकार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, यूपी सराकर के इस आदेश की जद में प्रदेश में चलने वाले सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसे आएंगे. यही नहीं, मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके शिक्षकों को भी अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान गाना होगा. मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार…

24 जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम यूपी, चंडीगढ़ में आज भी बारिश होगी। बीते 2 दिन से बारिश की गतिविधियों के चलते तापमान में गिरावट आई है। साथ ही शीतलहर भी कहर बरपा रही है।…

ग्रेट खली के बाद भदोही के रिंकू सिंह राजपूत ने WWE में मचाया धमाल, जानिए कौन हैं वीर महान
भदोही. डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले के रहने वाले रिंकू सिंह राजपूत धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. अपने अलग लुक की वजह से उनको खासा पसंद किया जा रहा है. वीर महान के नाम से पहचाने जाने वाले रिंकू सिंह राजपूत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें…

बिहार के मंत्री बोले- सोच-समझकर बोलें तेज प्रताप यादव, नहीं तो चल सकता है बुलडोजर
पटना. बुलडोजर चलाने का मामला आजकल देशभर में गरमाया हुआ है. बुलडोजर प्रकरण की आंच बिहार तक भी पहुंचती दिखाई पड़ रही है. इस मसले को लेकर बिहार भाजपा और आरजेडी आमने-सामने है. दरअसल, प्रदेश के पूर्वं मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़े शब्दों में…

बगहा में पंचायत का तालिबानी फैसला, नाबालिग रेप पीड़िता की आबरू की कीमत लगाई 2 लाख रुपये
(मुन्ना राज) बगहा. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा (Bagaha) में नाबालिग लड़की के साथ रेप (Minor Girl Rape) का मामला सामने आया है. इस मामले में पंचायत बैठी जिसमें पंचों ने पीड़िता की आबरू का मोल दो लाख रुपए लगाया है. घटना भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है. चौंकाने वाली बात यह…

वारिस खान ने क्वारेंटाईन सेंटर का लिया जायजा, 170 क्वारेंटीनों को दिया गमछा
आमस देशव्यापी कोरोना महामारी के कारण कल कारखाने बंद हो चुके हैं। घर से मिलों दूर जाकर अपनी जीवनशैली को मज़बूत बनाने के लिए मज़दूर अन्य प्रदेशों में रहते हैं। परन्तु लॉकडाउन के बाद से मज़दूरों का काम काज ठप्प पड़ गया है। जिसके बाद से अन्य प्रदेशो में फंसे मज़दूरों का जत्था…