1.उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए सातवें चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है। नौ जिलों के 54 विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं। नौ में सात जिलों की सभी सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा, लेकिन नक्सल प्रभावित सोनभद्र के राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली के चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी। विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडलों के नौ जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता 613 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। 613 में इनमें 75 महिला उम्मीदवार हैं। वर्ष 2017 में हुए विधान सभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा 29, सपा 11, बसपा छह, अपना दल चार, सुभासपा तीन व निषाद पार्टी एक सीट जीती थी। 2.यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद चलाए जा रहे आपरेशन गंगा के तहत अब तक 76 उड़ानों से 15,920 से ज्यादा भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। अब तक भारतीय वायुसेना के विमान भी 10 उड़ान भर चुके हैं और उन्होंने 26 टन राहत सामग्री पहुंचाई है। हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने बताया है कि भारतीयों को निकालने का अभियान अब खत्म होने वाला है क्योंकि इस अभियान का अंतिम चरण शुरू हो रहा है। 3.फिलीस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया है। मुकुल आर्य का शव रामल्ला स्थित भारतीय दूतावास में पाया गया है। स्थानीय मीडिया ने रविवार को ये जानकारी दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुकुल आर्य के निधन पर शोक जताया है। 4.दिल्ली में मटियाला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जल मंत्री सत्येंद्र जैन के काफिले को नजफगढ़ नाले पर बने पुल पर कुछ युवकों ने रोक लिया। इस दौरान युवक दिल्ली सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उन्होंने हाथ में काले झंडे ले रखे थे। इस बीच कुछ युवक मंत्री की कार के बोनट पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। इससे कुछ समय तक मंत्री का काफिला वहां फंसा रहा। हालांकि बाद में सायरन की आवाज सुनने के बाद विरोध करने वाले युवकों ने कार को रास्ता दिया, इसके बाद मंत्री का काफिला यहां से निकल गया। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना छावला और द्वारका सेक्टर-23 इलाके के बीच से गुजर रहे नजफगढ़ नाले के बीच बने पुल के नजदीक रविवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई। इस मामले में अभी तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। 5.को-लोकेशन घोटाले मामले में सीबीआइ ने रविवार को नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उन्हें जांच एजेंसी के मुख्यालय में रखा गया है। तीन दिनों तक उनसे पूछताछ और आवास की तलाशी लेने के बाद सीबीआइ ने यह कदम उठाया है। पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी ने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के एक वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक की भी सेवाएं लीं। इससे पहले शनिवार को सीबीआइ की विशेष अदालत ने चित्रा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 6.यूपी विधानसभा चुनाव 2022: एडीआर के अनुसार सातवें चरण में 170 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले पाए गए हैं। गंभीर आपराधिक मामले वाले 131 प्रत्याशी हैं। वहीं इस चरण में 217 करोड़पति उम्मीदवार हैं। सबसे अमीर प्रत्याशी आजमगढ़ के मुबारकपुर से एआइएमआइएम प्रत्याशी गुड्डू जमाली हैं। 7.हिंदुओं के प्रमुख में त्योहारों में शुमार होली हर भारतीय अपने परिवार के साथ मनाने की इच्छा रखता है। उसकी कोशिश होती है कि काम और पढ़ाई के सिलसिले में वह देश के किसी कोने में क्यों न हो, लेकिन होली वह परिवार के सदस्यों के बीच ही मनाए। लोगों की यह इच्छा पूरी हो, इसके लिए भारतीय रेलवे हर साल कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी करता है। इस कड़ी में इस बार भी आगामी 18 मार्च को पड़ने वाले होली त्योहार को देखते हुए उत्तर रेलवे दिल्ली-एनसीआर से बिहार समेत अन्य राज्यों में जाने वालों प्रवासियों के लिए अतिरिक्त / स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला किया है। 8.दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से अमानतुल्लाह खान हटाए भी जा सकते हैं, क्योंकि बोर्ड के 7 सदस्यों में से 4 ने शुक्रवार को अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के खिलाफ उपराज्यपाल कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सौंपा है, जिसमें उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, अवैध भर्ती और मनमानी के आरोप लगाए गए हैं। सदस्यों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला करने के लिए 18 दिनों के भीतर बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए कहा हैं। वहीं, उपराज्यपाल ने उनकी बात ध्यान से सुनी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वक्फ बोर्ड में पहले भी विवाद हो चुका है। अब तीसरी बार विवाद है। खान ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर 2016 और 2018 में बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।बोर्ड के सदस्य हिमाल अख्तर ने कहा है कि खान इसके तहत संपत्तियों से किराये के संग्रह को सुव्यवस्थित करके बोर्ड के राजस्व को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। 9.पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री और लहरागागा से कांग्रेस उम्मीदवार राजिंदर कौर भट्ठल के बयान ने राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण कांग्रेस बहुमत से चूक जाती है और किसी भी अन्य पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो दोबारा चुनाव के बजाय कांग्रेस द्वारा आम आदमी पार्टी से समझौता करने पर विचार किया जा सकता है। हालांकि भट्ठल की ओर से किए गए समझौते के दावों को आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से खारिज किया है। 10.जौनपुर ढलाई मशीन पलटने से 4 लोगों की मौत,हादसे में राहगीर समेत 4 लोगों की मौत,ढलाई मशीन के खाई में पलटने से हुआ हादसा,खेतासराय के जमदहा गांव में हुआ हादसा। 11.यूक्रेन से लौट रहे MBBS स्टूडेंट्स के लिए देश के मेडिकल कॉलेजों में उनकी डिग्री की पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग के लिये सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील अनूप अवस्थी ने दायर की है याचिका. 12.पश्चिम बंगाल: सरकार ने राज्य के 7 जिलों में 8 दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की घोषणा की सरकार का यह फैसला आगामी राज्य बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए लिया गया है. बता दें कि इस साल माध्यमिक परीक्षा यानी कि क्लास 10th के एग्जाम्स 7 मार्च से शुरू होंगे और 16 मार्च को खत्म होंगे. ममता बनर्जी सरकार ने यह कदम इन क्षेत्रों में गैरकानूनी गतिविधियों से बचने के लिए उठाया है. बंगाल के गृह और पहाड़ी मामलों के विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने एक बयान में कहा, ‘सरकार को खुफिया रिपोर्ट मिली है कि इंटरनेट प्रसारण और वॉयस ओवर इंटरनेट टेलीफोनी पर कुछ क्षेत्रों में गैरकानूनी गतिविधियां की जा सकती हैं. इसलिए इंटरनेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. 13.सपा मतगणना स्थल पर तैनात करेगी 2-2 अधिवक्ता कानूनी परामर्श के लिए मतगणना स्थल पर रहेंगे सपा के वकील यूपी विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर समाजवादी पार्टी ने की तैयारी 75 जिलों की सभी 403 विधानसभा के मतगणना केंद्रों पर रहेंगे सपा के अधिवक्ता सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को दिए निर्देश मतगणना के दौरान किसी कानूनी परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे अधिवक्ता सपा के सभी जिला और महानगर अध्यक्षों को 9 मार्च तक अधिवक्ताओं के नाम देने के निर्देश 14.पूर्वांचल की जिन 54 सीटों पर सातवें चरण में सोमवार को मतदान होने जा रहा है, वो जातीय राजनीति के घने जाल में उलझी मानी जाती हैं। लेकिन, भाजपा के रणनीतिकारों की आंखों में नए विश्वास की चमक है। अपनी तमाम योजनाओं का लाभ महिलाओं को दे चुकी डबल इंजन की सरकार को इस बड़े वोट वर्ग से ‘रिटर्न गिफ्ट’ की आस है। छह चरणों में इस रुख का दावा करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भरोसा जता चुके हैं कि आधी आबादी पूरी तरह उनके साथ है। 15.बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार वाली 12 सीटों पर चुनाव लडऩे के लिए भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति ने रविवार को प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी। पार्टी ने 12 में निवर्तमान नौ विधान पार्षदों को उतारने का निर्णय लिया है। वहीं, तीन सीटों औरंगाबाद, दरभंगा और सिवान के लिए चुनाव समिति ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री को अधिकृत किया है। दोनों अंतिम रूप से निर्णय कर केंद्रीय चुनाव समिति को नामों की सूची भेजेंगे। इससे पहले भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 16.रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर दून के बाजार पर भी दिख रहा है। सूरजमुखी के तेल का आयात घटने से अन्य खाद्य तेल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। सोयाबीन रिफाइंड और सरसों की डिमांड बढ़ने के कारण महज 10 दिन में दामों में 15 से 20 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो गया है। 17.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा मतदान में यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की निंदा करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव डालने की बात कही है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात ने भाग नहीं लिया था। इमरान ने इस दबाव के लिए इस्लामाबाद स्थित पश्चिमी राजदूतों को फटकार लगाई है। एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने 22 राजनयिक मिशनों के प्रमुखों की ओर से जारी संयुक्त पत्र के जवाब में कहा कि पाकिस्तान पश्चिम का गुलाम नहीं है, जिसमें पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस की निंदा करने वाले प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया गया था। उन्होंने कहा कि मैं यूरोपीय संघ के राजदूतों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने भारत को ऐसा पत्र लिखा था? 18.भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से करोना कार्यकाल के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले हेल्थ वर्कर्स को अंतरराराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए देश के सभी 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 72 महिला कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। हिमाचल प्रदेश से जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के स्वास्थ्य खंड राजपुरा की हेल्थ सुपरवाइजर शीला देवी तथा जिला कांगड़ा के क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला के स्टाफ नर्स इंदु का चयन किया गया है। 19.दिल्ली एयरपोर्ट पर लखनऊ से आई एक उड़ान में 42 लाख का सोना लावारिस बरामद हुआ है। कस्टम विभाग के मुताबिक एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 432 लखनऊ से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। जांच में उस उड़ान के अंदर काले रंग की टैप में बंधा लावारिस सामान दिखा। सुरक्षा अलर्ट के बाद उस पैकेट की जांच कर खोला गया। 20.अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों के बीच रूस से तेल और प्राकृतिक गैस के आयात पर प्रतिबंध लगाने के बारे में बातचीत चल रही है। तेल और गैस आयात के बारे में पूछने पर ब्लिंकन ने सीएनएन से रविवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक दिन पहले इस विषय पर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की थी।

Similar Posts

जल की उपासना का लोकपर्व ‘जुड़ शीतल’ आज, जानिए मिथिला में इसे मनाए जाने की वजह
पटना. भारतीय संस्कृति का कैनवास बहुत बड़ा है और हर क्षेत्र की अपनी एक सांस्कृतिक पहचान है. ऐसी ही एक पहचान मिथिला की भी है. मैथिल नववर्ष के रूप आज मिथिला क्षेत्र में शीतलता का लोक पर्व ‘जुड़ शीतल’ मनाया जा रहा है. इसे आखर बोछोर भी कहा जाता है. यह दिन आमतौर पर 15…

देश में 2020 में आत्महत्या के 1.53 लाख मामले कृषि से जुड़े लोग कर रहे हैं आत्महत्या!
नोज टंडन नई दिल्ली 30 अक्टूबर।भारत में वर्ष 2020 में आत्महत्या के 1,53,052 मामले यानी रोजाना औसतन 418 मामले दर्ज किए गए, इनमें से 10,677 मामले कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के हैं. केंद्र सरकार के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने अपनी एक वार्षिक रिपोर्ट में…

ओखला में आप कार्यकर्ताओं ने शुरू किया पौधारोपण अभियान
नई दिल्ली, 2 जुलाई: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ कार्यकर्ता शकील अहमद सैफी ने अपने सहयोगियों के साथ ओखला में क्लीन ओखला ग्रीन ओखला अभियान को आगे बढ़ाते हुए पेड़ लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से कहा, “हम विधानसभा सदस्य अमानतुल्ला खान के आदेश पर ऐसा कर रहे हैं।” शकील…

UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी, बांदा में लगातार दूसरे दिन पारा 47 के पार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और शनिवार को बांदा जिले में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 47 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. इसके साथ मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, बांदा…