1.एक्जिट पोल आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की प्रतिक्रिया का असर मंगलवार को दिखा। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ईवीएम की हैंडलिंग को लेकर हंगामा किया। वाराणसी में जमकर बवाल हुआ। मेरठ में हस्तिनापुर के सपा उम्मीदवार का दूरबीन से स्ट्रांग रूम पर नजर रखने का फोटो वायरल हुआ। सोमवार को प्रो. रामगोपाल यादव ने एक्जिट पोल को ‘मानीटर्ड’ बताकर उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को सावधानीपूर्वक मतगणना कराने व खास तौर पर पोस्टल बैलट की गणना में सतर्कता का निर्देश दिया था। मंगलवार को ट्वीट कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा कि कार्यकर्ता कैमरे लेकर तैयार रहें। 2.रूस ने बुधवार के लिए यूक्रेन में सीजफायर का निर्देश दे दिया है। यह मास्को के समयानुसार बुधवार सुबह 10 बजे (0700 GMT) से शुरू हो जाएगा। साथ ही कीव व अन्य चार शहरों से सुरक्षित निकासी के लिए कारिडोर की व्यवस्था हो गई। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अब तक यूक्रेन में जारी जंग के कारण मृतकोंं की संख्या 1335 से अधिक है। वहीं यूक्रेन का दावा है कि इसने 11 हजार से अधिक रूसी सैनिकों को मार गिराया है। 3.भारत ने सहायता के तौर पर पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 2,000 टन गेहूं की तीसरी खेप मंगलवार को भेजी। इससे पहले 22 फरवरी को भारत ने 2,500 टन गेहूं अफगानिस्तान भेजा था, जो 26 फरवरी को जलालाबाद पहुंच गया था। इस महीने के शुरू में भी भारत ने 2,000 टन गेहूं अफगानिस्तान भेजा था।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने का हमारा प्रयास निरंतर जारी है। आज 2,000 टन गेहूं की तीसरी खेप को जलालाबाद के लिए रवाना किया गया। यह अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्यान्न कार्यक्रम केतहत वितरित किए जाने वाले 50 हजार टन गेहूं भेजने की भारत की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। 4.तमिलनाडु के मंत्री शेखर बाबू की बेटी जयाकल्याणी ने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध एक बिजनेसमैन सतीश कुमार से शादी कर ली। दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं। शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा कर्नाटक पहुंचा और वहां की पुलिस से सुरक्षा की मांग की। जयाकल्याणी ने अपने पिता से खतरा बताया और कहा कि उनके विरोध में जाकर शादी की है और वो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं। जयाकल्याणी ने पुलिस से कहा कि वो व्यस्क हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से यह शादी की है लेकिन उन्हें इस बात का डर है कि पिता शेखर बाबू उनदोनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 5.सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। सीबीएसई आज यानि 9 मार्च 2022 को टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर सकता है। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त जानकारियों के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई रिजल्ट 2022 टर्म 1 को बुधवार तक घोषित किया जाना था। ऐसे में स्टूडेंट्स सीबीएसई के रिजल्ट पोर्टल पर नतीजों के लिए समय-समय पर विजिट करते रहें। 6.गैंगस्टर अबु सलेम की सज़ा के मामले में SC ने CBI के जवाब पर नाराजगी जताई. SC ने केंद्रीय गृह सचिव से 3 हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने को कहा SC ने CBI केहलफनामे पर कहा हलफनामा को किसने दायर किया है? क्या सरकार कह रही है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को नहीं मानेगीSC ने कहा कि इसका असर अंतरराष्ट्रीय असर पर होगा, इसका दूरगामी प्रभाव होगा क्योंकि आपको आगे भी किसी को प्रत्यपर्ण करके लाना होगा CBI ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा था 2002 में दिए गए आश्वासन के लिए भारतीय अदालत बाध्य नहीं है। 7.दिल्ली: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 100 लो-फ्लोर AC CNG बसों को दिखाई हरी झंडी अब दिल्ली में बसों की संख्या बढ़कर 7000 हो गई है. 8.गोंडा:→मनरेगा में 8.5 करोड़ रुपए का घोटाला घोटाले में BDO मुजेहना का नाम सामने आया CDO ने BDO को भेजा कारण बताओ नोटिस पंचायत भवन, सीसी रोड, इंटर लॉकिंग में घोटाला 16 पंचायत भवनों की नहीं मिली पत्रावली 741 कार्यों में खर्च 812 लाख का खर्च दिखाया 741 में से सिर्फ 67 कार्यों की मिली पत्रावलीघोटाले में टेक्निशियनों की भूमिका भी संदिग्ध. 9.कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने खोडलधाम ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश पटेल को कांग्रेस में आने का न्योता दिया. 10. समाजवादी पार्टी ने मतगणना स्थलों के नजदीक मोबाइल जैमर लगाने की मांग की है ताकि हैकिंग न हो सके । 10.एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी चरण में पूर्वांचल की जनता ने बीजेपी का सफाया कर दिया है. सारे चरण मिलाकर सपा और गठबंधन की बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इस चुनाव में जनता ने बुनियादी सवालों को आगे रखा, बेरोजगारी और गरीबी का मुद्दा भी रखा. 10 मार्च का इंतजार करेंगे 11.सपा नेता आजम खान को हाईकोर्ट से राहत जमीन हड़पने के मामले में HC ने जमानत दी अभी जेल में बंद रहेंगे सपा नेता आजम खान 2 मामलों में हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित है सीतापुर जेल में बंद हैं सपा नेता आजम खान। 12.यूक्रेन के विदेश मंत्री का बड़ा दावा, रूस ने मारियुपोल में 3 लाख नागरिकों को बनाया बंधक. 13.यूक्रेन से अब तक 18 हजार भारतीयों की हुई वतन वापसी, रोमानिया से आज एयरलिफ्ट किए गए 410 लोग. 14.रूस के प्यार में ‘अंधे’ हुए इमरान, यूक्रेन युद्ध को लेकर EU पर भड़के, बोले- क्या आपने भारत को ऐसी चिट्ठी3 लिखी Imran Khan Slams EU: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संयुक्त तौर पर लिखी गई एक चिट्ठी को लेकर यूरोपीय संघ की आलोचना की है. उन्होंने सवाल पूछा है कि क्या भारत को ऐसी कोई चिट्ठी लिखी है. 15.इमरान की कुर्सी पर मंडराया खतरा, विपक्ष की मांग- 24 घंटे में इस्तीफा दें पीएम, कहा- अर्थव्यवस्था का किया बेड़ा गर्क पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) के आलोचकों का कहना है कि वह पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की बदौलत ही सरकार में बैठ पाए हैं. 16.बड़ी खबर:=अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर केंद्र सरकार ने रोक हटाई। कोविड के कारण 2 साल से रोक थी। सही फ़ैसला. 17.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी हुए आगबबूला. बनारस का DM बेईमानी करा रहा है। में इसे जानता हूँ। पहली पोस्टिंग मेने ही दी थी।। हिंदी न्यूज़ देश LAC पर विवाद सुलझाने के लिए फिर चर्चा करेंगे भारत-चीन, 11 मार्च को 15वें चरण की वार्ता LAC पर विवाद सुलझाने के लिए फिर चर्चा करेंगे भारत-चीन, 11 मार्च को 15वें चरण की वार्ता लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्ली Ankit Ojha Wed, 09 Mar 2022 07:47 AM LAC पर विवाद सुलझाने के लिए फिर चर्चा करेंगे भारत-चीन, 11 मार्च को 15वें चरण की वार्ता इस खबर को सुनें ऐप पर पढ़ें 18.लद्दाख को लेकर चीन और भारत एक बार फिर चर्चा करने जा रहे हैं। 11 मार्च को दोनों देशों के बीच 15वें चरण की सैन्य वार्ता होगी। इसमें लद्दाख और LAC को लेकर बचे विवादों पर चर्चा हो सकती है। इससे पहले 12 जनवरी को कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता हुई थी। हालांकि इसमें कोई खास नतीजा नहीं निकला था। दोनों ही देशों ने यह बात जरूर कही थी कि मई 2020 से शुरू हुए तनाव को कम करने के लिए दोनों तरफ से स्वीकार्य हल पर विचार किया जाएगा। 19..उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान के साथ करीब दो महीने से चल रही पांच राज्यों की चुनावी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। इससे चुनाव प्रचार में व्यस्त रही केंद्र की मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए पूरा समय मिलेगा। इन दो महीनों में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर काफी कुछ बदलाव आया है। तेल से लेकर खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें सरकार के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रही हैं। आइए जानते हैं कि सरकार को किन-किन मोर्चों पर चुनौती मिलने वाली है। 20.कश्मीर घाटी में आतंकवाद को फिर से गति देने और जान बचाते फिर रहे आतंकी कैडर को संभालने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने जैश-ए-मोहम्मद के एक दर्जन आतंकियों को भेजा है। इन आतंकियों को वादी के भीतरी हिस्सों में स्थित उनके ठिकाने पर पहुंचाने के लिए दक्षिण कश्मीर से दो आतंकी कमांडर भी अपने आकाओं के कहने पर उत्तरी कश्मीर में पहुंचे हैं।

Similar Posts

दिल्लीः जान की परवाह न कर सिपाही ने बचाई चार लोगों की जान, पीड़ितों में दो बुजुर्ग दंपती
सुषमा रानी नई दिल्ली 9 फरवरी।ग्रेटर कैलाश-1 थाने में तैनात सिपाही विक्रम सिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग में फंसे बुजुर्ग दंपती समेत चार लोगों की जान बचा ली। एक महिला अपने सामान को बचाने के लिए फिर से घर में घुस गई थी, जबकि घर में आग फैली हुई…

7 जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1. अयोध्या में गुरुवार देर रात करीब 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। बताया जाता है कि इसका केंद्र जमीन से 15 किमी नीचे था। झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, इस झटके से अयोध्या में किसी तरह के…

भागलपुर में छात्र संगठन का आंदोलन कामयाब
भागलपुर 12अप्रैल 2022 आज छात्र संगठन आइसा विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा के नेतृत्व में स्नातक सत्र 2020 पार्ट वन मैं फॉर्म भरने से वंचित होने के कारण लगभग चार-पांच दिन से विश्वविद्यालय लगा रहे थे इसके बाद आज अंतिम में विश्वविद्यालय का आज 12:00 बजे सभी छात्र विश्वविद्यालय मेन गेट के पास बैठ गए उसके…

मोतिहारी: असमाजिक तत्वों ने माध्यमिक विद्यालय पर बोला धावा, की तोड़फोड़ और मचाया उपद्रव
मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी (Motihari) में माध्यमिक विद्यालय में असमाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में धावा बोल कर वहां तोड़-फोड़ मचाई है. घटना कल्याणपुर प्रखंड के राजपुर की है. सोमवार की सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो वहां की स्थिति देख कर सकते में आ गये. विद्यालय के प्रधान शिक्षक…

नोबेल कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा को लेकर अब तक की गई तैयारियाँ का प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने प्रमंडल के सभी जिलों के जिला अधिकारयों के साथ की वीडियो कान्फ्रेंस सिंग,दिये कई अहम निर्देश
अब्दुल खालिक़ क़ासमी मुजफ्फरपुर/20/3/2020/नोबेल कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर साथ ही एईएस से सम्बंधित अब तक की गई तैयारियो को लेकर आज प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की । साथ ही कोरोना वायरस एवं एईएस से बचाव…
ललितपुर कांड पर बोले अखिलेश- हमारे आने पर गिरफ्तार हुआ आरोपी इसंपेक्टर, परिवार को मिले 50 लाख का मुआवजा
झांसी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को झांसी में यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. ललितपुर नाबालिग गैंगरेप पीड़िता से रेप पर उन्होंने कहा कि जब रक्षक ही बक्षक बन जाए तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि जब समाजवादी पार्टी और वे खुद ललितपुर पहुंचे तो आरोपी इंस्पेक्टर…