1.गुरुवार को नतीजों के एलान के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों और खासकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश को 2024 से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इसने लोकसभा चुनाव के नतीजे तय कर दिए हैं। भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने चुनाव नतीजों को परिवारवाद की राजनीति के सूर्यास्त का आगाज बताया और पार्टी की जीत का श्रेय खासकर महिलाओं और युवाओं को दिया। वहीं कोविड महामारी और फिर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के संकट के दौरान भी संकीर्ण राजनीति के लिए विपक्षी नेताओं व दलों को आड़े हाथों लिया। 2.पंजाब विधानसभा के चुनाव के परिणाम स्थापित पार्टियों के लिए सुनामी साबित हुए हैं। मात्र आठ साल पुरानी आम आदमी पार्टी के पक्ष में आई सुनामी में ऐसे ऐसे दिग्गजों को धराशायी कर दिया है जिनके बारे में कहा जा रहा था कि वे अजेय हैं। नतीजों ने साफ कर दिया है कि भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह शहीद-ए-आजम भगत सिंह की धरती खटकड़ कलां में शपथ लेंगे। पंजाब के लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब मॉडल की बजाए अरविंद केजरीवाल को एक मौका पर ज्यादा भरोसा किया। दूसरी ओर, चरणजीत सिंह चन्नी ने आज अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई है और आज वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। 3.केशव प्रसाद मौर्य सिराथू की सीट हारे तो उनके कार्यकर्ताओं ने उपद्रव मचा दिया, हालात नाजुक है पत्रकारों के कैमरे तक छीनने की कोशिश की गयी* 4.उत्तरकोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने अपनी अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए अपने अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्च साइट का विस्तार करने पर जोर दिया है, गौरतलब है कि उत्तर कोरिया की यह इस साल की नौवीं मिसाइल टेस्टिंग है. 5.केरल के वित्तमंत्री के.एन. बालगोपाल आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत करेंगे। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट होगा. 6.Russia Ukraine:→अमेरिकी बैंक गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक और जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी ने रूस में अपने ऑपरेशंस बंद करने का फैसला लिया है। यह निर्णय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने और इसका विरोध जताने से प्रेरित हैUNGA में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हम यूक्रेन में युद्ध प्रभावित सभी का सपोर्ट करने और इंटरनेशनल लॉ के स्पष्ट उल्लंघन को दूर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय एकजुटता का आह्वान करते हैं. 7.उत्तराखंड:-सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से हारे,कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी की हुई जीत। 8.पंजाब:- आम आदमी पार्टी की ऐसी आंधी, उड़ गए 4 पूर्व मुख्यमंत्री, प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन, चन्नी राजिंदर कौर चुनाव हारे. 9.चुनाव आयोग ने विजय जुलूस से रोक हटाई, जीत के बाद विधायक उड़ाएंगे हारने वालों की खिल्ली. 10.पंजाब में आप की जीत, कनाडा में बजे ढोल. 11.लखनऊ उत्तरी से पूजा शुक्ला चुनाव जीती, सबसे कम उम्र में विधायक बनी पूजा शुक्ला समाजवादी. 12.पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर करीब से नजर रख रहे अंतरराष्ट्रीय मीडिया का मानना है कि उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में भाजपा की रिकार्ड जीत भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रभुत्व को निकट भविष्य में फिर से मजबूत करेगी। वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, भाजपा ने यह जीत कल्याणवाद, हिंदुत्व और मोदी की लोकप्रियता के स्तंभ पर खड़े गवर्नेस माडल पर हासिल की है। 13.प्रधान न्यायाधीश (CJI) एनवी रमना ने न्यायपालिका में महिला न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने के लिए कानूनी शिक्षा में लड़कियों के आरक्षण का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि जागरूकता और राजनीतिक इच्छाशक्ति जुटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस का बहुत महत्व है। महिलाओं को न्यायपालिका में शामिल करने और आगे बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए जस्टिस रमना ने कहा कि प्रतिभा पूल को समृद्ध करने के लिए वे दृढ़ता से कानूनी शिक्षा में लड़कियों के लिए आरक्षण का प्रस्ताव करते हैं। 14.’हम केवल चुनाव हारे हैं, पर हिम्मत नहीं हारे, हम कहीं नहीं जा रहे, हम लौटेंगे नए बदलाव के साथ, नई रणनीति के साथ’ पांच राज्यों के चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद इन शब्दों के जरिये कांग्रेस ने मुश्किल में हौसला रखने का चाहे जितना भावुक संदेश दिया हो मगर इस हौसला अफजाई से पार्टी नेताओं का टूटता सब्र रुक पाएगा इसकी गुंजाइश अब नहीं दिख रही। कांग्रेस की सियासी प्रासंगिकता पर लगातार गहराते सवालों से बेचैन हो रहे कुछ वरिष्ठ असंतुष्ट नेता ताजा हार के बाद पार्टी संगठन की बदहाली के साथ एक बार फिर नेतृत्व की रीति-नीति के संचालन पर मुखर आवाज उठाने की तैयारी में जुट गए हैं। 15.युद्धग्रस्त यूक्रेन के शहर सूमी से निकाले गए लगभग 600 भारतीय छात्रों के समूह को तीन उड़ानों के जरिये स्वदेश लाया जा रहा है। ये उड़ानें शुक्रवार सुबह भारत पहुंचेंगी। ये छात्र गुरुवार को पोलैंड पहुंचे थे। छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें लाने के लिए तीनों उड़ानें पोलैंड के शहर रेजजो से संचालित की जा रही हैं। 16.विधानसभा चुनाव 2022 बसपा के लिए काफी खराब रहा है। पार्टी इस बार अपने मूल वोट बैंक में सेंध रोक नहीं पाई है। 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में गोरखपुर जिले में पार्टी का प्रदर्शन इस बार काफी खराब रहा है। पिछली बार पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी तो तीन सीटों पर सीधी लड़ाई में थी। इस चुनाव में पार्टी नौ में से किसी सीट पर सीधी लड़ाई में नहीं थी। 17.पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसके पंजाब सूबे में खानेवाल जिले के मियां चन्नू में भारत से कथित तौर पर उड़कर आई एक वस्तु गिरकर ध्वस्त हो गई। यह वाकया बुधवार नौ मार्च को शाम पौने सात बजे का है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया को बताया कि भारतीय क्षेत्र से तेज गति से उड़ने वाली एक वस्तु पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंची और जमीन पर गिरकर नष्ट हो गई। इस घटना में नागरिक क्षेत्र की संपत्ति को क्षति हुई है लेकिन किसी की जान नहीं गई। 18.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी नतीजों ने प्रदेश की राजनीति के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में लौटने वाले पहले मुख्यमंत्री बने तो अखिलेश यादव की अगुआई में सपा भले ही बहुमत हासिल नहीं कर सकी, लेकिन वोटों के मामले में यह उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भाजपा ने 2017 के वोटर शेयर में इजाफा किया है। वहीं, समाजवादी पार्टी के वोट शेयर में भी करीब 10 फीसदी का उछाल आया है, जबकि सपा और कांग्रेस को इस मामले में नुकसान उठाना पड़ा। बीजेपी को 2017 में 39.7 फीसदी वोट मिला था, जबकि इस बार पार्टी को 41.6 फीसदी वोट मिले हैं। सपा की बात करें तो पार्टी को 2017 में 21.8 फीसदी वोट शेयर मिले थे और अखिलेश इस बार पार्टी को 32 फीसदी वोट दिलाने में कामयाब रहे। भले ही सपा बहुमत से काफी दूर रह गई, लेकिन अखिलेश ने पार्टी को उसके इतिहास का सबसे बड़ा जनाधार दिलाया है। इससे पहले किसी विधानसभा चुनाव में सपा को इतने वोट नहीं मिले थे। यादव-मुस्लिम की पार्टी कही जाने वाली सपा को इस बार दूसरी 19.स्कूल में अपशब्द कहने के बाद हुए झगड़े में एक छात्र ने अपनी ही कक्षा के दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी छात्र का साथ उसके स्कूल के ही तीन अन्य नाबालिगों ने भी दिया। इस हमले में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा छात्र अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हत्या की सूचना के बाद अंबेडकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। 20.पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी थमने और पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में गर्मी का असर शुरू हो गया है। अब तो सुबह और शाम भी गर्मी का एहसास होने लगा है। आने वाले दिनों में अधितकतम तापनान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर जाने के आसार हैं और 16 मार्च तक अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री पहुंच जाने के आसार हैं।

Similar Posts

पटना में हरी सब्जियों के दाम में लगी ‘आग’, आम लोगों की थाली का जायका हुआ ख़राब
पटना. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर अब हरी सब्जियों पर भी दिखने लगा है. हरी सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि (Green Vegetables Price) हुई है जिससे आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. सब्जी-तरकारी के आसमान छूते दाम के चलते लोगों की थाली का जायका बिगड़ गया है. बिहार की राजधानी पटना…

सूरज की हो गई किरण, छपरा पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा, पढ़ें प्रेम की सुखद कहानी
रिपोर्ट: संतोष छपरा. अपराध और अपराधियों से निबटती पुलिस का अक्सर क्रूर चेहरा ही सामने आता है. कई बार ऐसी भी खबरें आती हैं जो पुलिस की छवि को दागदार करती हैं. लेकिन इन तमाम स्थितियों के बीच पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी होता है. ताजा मामला सारण जिले के छपरा के इसुआपुर से…

हिन्दू होने पर हम शर्मिंदा हैं’, नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने ‘जयश्री राम’ के नारे पर भड़कीं स्वरा भास्कर. कराई एफआईआर दर्ज
मनोज टंडन नई दिल्ली 23 अक्टूबर।बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में नमाज़ पढ़ रहे लोगों के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने पर गुस्सा जाहिर किया है और इस घटना से जुड़े वीडियो क्लिप ट्वीट कर कहा है कि हिन्दू होने पर वो…

महिला ने बेटियों के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने काट दी घर की बिजली, जानें पूरा मामला
कानपुर. यूपी में इन दिनों बिजली की किल्लत को लेकर राजनीति जोरों पर है. विपक्ष बिजली संकट को लेकर लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. वहीं, यूपी के ऊर्जा मंत्री दावा कर रहे हैं कि हालात सुधर रहे हैं और अगले कुछ दिन में सबकुछ काबू में होगा. जबकि चरमराई व्यवस्था की धमक यूपी से…

सीने पर लिखा मैं जिंदा हूं और पहुंच गया कमिश्नर के आवास, जानें क्या है पूरा मामला…
कानुपर. कानपुर में एक बुजुर्ग ने कुछ ऐसा किया कि अब वो सुर्खियों में बन गया है. यहां पर एक बुजुर्ग कमिश्नर आवास पर पहुंचा तो लोगों की भीड़ लग गई. दरअसल बुजुर्ग न्याय मांगने के लिए कमिश्नर आवास पहुंचा था. उसने अपने सीने पर पेंट से लिखा था मैं जिंदा हूं. बुजुर्ग को देखने…

बेखौफ होते अपराधीः नोटिस तामील करवाने गए दो पुलिसकर्मियों को 26 लोगों ने बुरी तरह पीटा
बांदा. जिले में अपराध बढ़ने के साथ ही अपराधियों के हौसले भी बुलंद होते नजर आ रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला. जब कुछ बेखौफा अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया और उनको बुरी तरह पीटा. बाद में पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा….