सुषमा रानी नई दिल्ली 11 मार्च। महिला दिवस के मौके़ पर फे़स ग्रुप द्वारा फेस वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन ट्रिपल एस स्टुडियो निर्माण विहार इलाके में किया गया। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजीपुर मुर्गा मछली मंडी के चेयरमैन भाई मेहरबान कुरैशी ने की तथा पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा सर्वोकॉन वोल्टेज स्टेपलाइजर कम्पनी के सी० एम० डी० हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, दिल्ली प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रवक्ता इकरार मौ0, अंजुमन एज़ा-ए-मुस्तफा के महासचिव मौ0 इकराम एडवोकेट, कांग्रेस नेता जुगल किशोर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मानवाधिकार एवं विधिक विभाग के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, अंतर्राष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार संरक्षण के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अशोक त्रेहन, फ़िल्म डायरेक्टर सीमा डोगरा, मॉडल एवं एक्ट्रेस अनुष्का चौहान, सोनिया गौतम, रंजना गुप्ता, अरविंद वत्स, काजल राजपूत, राजेश्वरी सिंह आदि को विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। मंच का संचालन दानिश अयूबी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ0 सुधा रानी सिंह (शिक्षा विद), वंदना सूरी (समाज सेवी), शिवानी शर्मा (एक्ट्रेस एवं मॉडल), नीरजा गुप्ता (प्रोग्राम आफिसर दूरदर्शन), डॉ0 बुशरा खानम (जनरल फिजिशियन), सोनाली (एजूकेशनालिस्ट), शिवानी तिवारी शर्मा (समाज सेवी), निलिशा दीक्षित (फैशन डिजाइनर), दीक्षा (एक्ट्रेस एवं मॉडल), ममता दिलावरी (डांस क़ोरियोग्राफ़र), समर खान (सिंगर), रत्ना सिंह (सिंगर), आकांशा डेनियल (सिंगर), शिखा राजपूत (एजूकेशनालिस्ट), श्रेया व्यास (बिजनेस) को फेस वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में नेहा शर्मा, बिलाल अंसारी, उज़मा अंसारी, दीबा सिद्दीक़ी आदि का विशेष योगदान रहा।

Similar Posts

एक बार फिर चेन्नई डूबी. बाढ़ की चेतावनी जारी, सीएम स्टालिन ने लिया स्थिति का जायजा
चेन्नई से जियाउद्दीन अहमद अली सिद्दीकी कि रिपोर्ट चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में रातभर भारी बारिश हुई जिससे पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। चेन्नई और कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई उपनगरों में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। चेन्नई के कई…

सियासी हलचल: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे मदन मोहन झा? राहुल गांधी से मीटिंग के बाद अटकलें तेज
नई दिल्ली/पटना. बिहार कांग्रेस में बदलाव की अटकलों के बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. मदन मोहन झा ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि इस मुलाकात के दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के पद से अपने…

UP Weather: तपिश और लू से धधक रहे यूपी के शहर, लखनऊ-बांदा समेत कई शहरों में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड
हाइलाइट्सबांदा में दिन का अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यूपी के कुल नौ शहरों में 29 अप्रैल 2022 को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है.लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शहर तपिश और लू के कारण धधक रहे हैं. यही नहीं, कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया…

30 सितंबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.उपचुनावः बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान आज, ममता बनर्जी हैं उम्मीदवार. ✒️2.संघ प्रमुख मोहन भागवत का चार दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरा आज से. ✒️3.दिल्लीः JNU का दीक्षांत समारोह आज, धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि. ✒️4.पंजाबः किसान मजदूर संघ का रेल रोको आंदोलन आज से. ✒️5.पीएम मोदी आज करेंगे CIPET का लोकार्पण,…

चैती छठ के तीसरे दिन घाटों पर दिखी आस्था की लहर, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
पटना. लोकआस्था के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. गुरुवार को राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में छठव्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने छठ घाटों पर पहुंचे. इस दौरान छठव्रतियों ने छठी मइया और सूर्य भगवान की आराधना की और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. पटना के दीघा…

अचानक भड़की आग, 24 से ज्यादा घर जलकर खाक, मच गया हाहाकार
चित्रकूट. जिले के अतरौली गांव में अचानक लगी आग ने 24 घरों को अपनी चपेट में ले लिया और सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया. वहीं आग के चलते कई मवेशियों की भी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हालांकि आग को…