बांका, 11 मार्च। पारा मेडिकल संस्थान में एएनएम का छह दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। शुक्रवार को प्रशिक्षण का तीसरा दिन था। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें एएनएम के कार्यों के बारे में बताया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवा में उनकी भूमिका क्या है और उसे कैसे लागू करना है, इस बारे में बताया जा रहा है। दरअसल, स्वास्थ्य सेवा में नर्सों की भूमिका 30 प्रतिशत तक होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एएनएम को व्यवस्था, नीतियों, प्रोटोकॉल और तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है। प्रशिक्षण देने का काम मास्टर ट्रेनर रिंकु कुमारी, वंदना कुमारी और श्रीशैल गेनीजर कर रही हैं। इसमें केयर इंडिया की मेरी जूली, सुषमा और राहिल सुमिता भी सहयोग कर रही हैं। तीसरे दिन, प्रशिक्षण से पहले सभी लोगों को पहले दो दिन तक दिए गए प्रशिक्षण की पुनरावृत्ति की गई। इसमें पहले दिन बताए गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ओवरव्यू, एएनएम की भूमिका और जिम्मेदारी, नर्सों की नीति संहिता, अस्पताल का दौरा, संगठानात्मक चार्ट, एसबीएआर का उपयोग करते हुए संचार और सामान्य सेवा नियम के बारे में बताया गया था, जिसे फिर से दोहराया गया। इसी तरह दूसरे दिन क्लीनिकल पोस्टिंग, प्रजनन व बाल स्वास्थ्य रजिस्टर, मातृ एवं शिशु सुरक्षा, घटना की जानकारी, प्रलेखन, हाथ धोना और व्यक्तिगत रक्षा उपकरण और रोगाणुनाशन व स्टरलाइजेशन की जानकारी दी गई थी। इसे भी दोहराया गया। इसके बाद तीसरे दिन का प्रशिक्षण शुरू किया गया। इसमें क्लीनिकल पोस्टिंग, नवजात शिशु का पुनर्जीविकरण, और जैव चिकित्सकीय अपशिष्ठ प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान एएनएम को स्वास्थ्य सेवा में उनकी भूमिका को लेकर ए टू जेड जानकारी दी जा रही है। सभी प्रखंडों से दो-दो एएनएम हैं शामिलः प्रशिक्षण में मौजूद रहे केयर इंडिया के डीटीएल तौसीफ कमर ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा में एएनएम की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। इसलिए उन्हें उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराना बहुत ही आवश्यक है। इसी को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों से दो-दो एएनएम शामिल हैं। ये लोग प्रशिक्षण लेकर अपने क्षेत्र की नई एएनएम या फिर जिन्हें इन बातों को जानकारी नहीं है, उन्हें यह साझा करेंगी। इसके बाद क्षेत्र में सेवा के दौरान एएनएम इन बातों का ध्यान रखेंगी। प्रशिक्षण का समापण रविवार को होगा। कुल छह दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में इन्हें ओपीडी से लेकर क्षेत्र तक में काम करने की पूरी जानकारी दी जाएगी। लोगों की काउंसिलिंग कैसे करनी है, इस बारे में बताया जाएगा। साथ ही नवजात से लेकर मातृ स्वास्थ्य के बारे में भी इन्हें जानकारी दी जा रही है। कागजी प्रक्रिया से लेकर उनके मुख्य काम के बारे में बताया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान केयर इंडिया के एफपीसी कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे।

Similar Posts

Exclusive: 10 साल से बिहार में नहीं हुई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग, राज्य सरकार पर बिफरे एक्टर Awdhesh Mishra
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दमदार एक्टर अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) को इंडस्ट्री में उनकी खलनायिकी के लिए जाना जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. फिल्मों में उनकी खलनायिकी हो या फिर दोस्ती या फिर एक पिता का रोल हो. उन्हें हर किरदार में पसंद किया जाता…

कोरोना के खिलाफ जंग में जान गंवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिवारों को दिल्ली सरकार लगातार आर्थिक मदद दे रही है: सत्येंद्रजैन
सुषमा रानी नई दिल्ली, 5 जून: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्रजैन ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोविड 19 के कारण अपनी जान गंवाने वाले दीपचंद के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय दीपचंद एक ऐसे कोरोना फाइटर थे जिन्होंने दूसरों की जान…

नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी करेगी चक्का जाम
मनोज टंडन नई दिल्ली, 2 जनवरी। प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि कल केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में पूरी दिल्ली में अलग-अलग प्रमुख 15 स्थानों पर चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर व्यक्ति एवं हर…

एएसडीएम विनीत कुमार ने जिला सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार सभाला
शिवहर ( मकसूद आलम)— जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में आज 2 जनवरी 2021 को जिला सहकारिता पदाधिकारी के रुप में अतिरिक्त प्रभार संभालते हुए एएसडीएम विनीत कुमार ने सहकारिता विभाग के कार्य शैली को चूसत दुरुस्त करने को लेकर एक बैठक आयोजित की हैं l बताते चलें कि…
UPSSSC Admit Card 2022 : यूपीएसएसएससी लोअर सबॉर्डिनेट एडमिट कार्ड 2019 जारी, 11 मई से होगा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
UPSSSC Admit Card 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लोअर सबॉर्डिनेट सर्विस कॉम्प्टेटिव एग्जाम 2019 के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. लोअर सबॉर्डिनेट सर्विस कॉम्प्टेटिव एग्जाम 2019 का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 11 मई 2022 से होगा. जो उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए क्वॉलिफाई किए हैं वे यूपीएसएसएससी लोअर…