सुषमा रानी नई दिल्ली 11मार्च।महिलाओं को जागरूक करने के लिए एकात्म फाउंडशन ने नई दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित स्लैम कालोनी जवाहर कैम्प में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाये और अन्य वर्गों के लोग उपस्थित हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला शक्ति को नमन करते हुए उन्हें आत्म निर्भर बनाना था साथ ही समाज के सभी निचले वर्गो के परिवारों को समाज कि मुख्य धारा से जोड़ना व उनकी आंखों में खुशियों को देखना था इस अवसर पर एक सिलाई केंद्र का भी उद्घाटन किया और महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई ताकी सिलाई सीखकर कर महिलाएं आत्म निर्भर हो सके और समाज में आत्म-सम्मान से जी सकें। इस अवसर पर जानी मानी समाज सेविका और एकात्म फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती निशा वर्मा ने महिलाओं से वेस्ट फ्री दिल्ली बनाने का आह्वाहन किया इसमें महिलाओं की क्या भूमिका हो सकती है इसपर लोगो का ध्यान केंद्रित किया उन्होंने सुझाव दिया की महिलाये अपनी रचनात्मकता को बहार लाये और कपड़ों के कतरनों से हज़ारो रंग बिरंगी उपयोगी वस्तुवें बन सकती है जिनका अच्छा खासा मार्किट है इससे न सिर्फ कचरा प्रबंधन में सहयोग मिलेगा बल्कि सैकड़ो महिलाओं को आजीविका भी मिलेगी इसके लिए उनका संश्थान भरसक मदद देगी। गौरतलब है एकात्म फाउंडेशन काफी समय से ऐसे भागीरथी प्रयास कर रहा है इस अवसर पर बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी अजीत कुमार झा और गृह मंत्रालय में निदेशक बहन चित्रलेखा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इसके अलावा भास्कराचार्या कॉलेज की चेयरमैन माधुरी रावत वार्श्ने, नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, जय हिंद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा जी भी इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित

Similar Posts

बरेली का झुमका ही नहीं, लस्सी भी है मशहूर, गर्मियों में ‘दीनानाथ की मशहूर लस्सी’ पीकर चोला मस्त हो जाएगा
इस पुराने शहर के एक पुराने चौराहे, जिसे रोडवेज चौराहा कहा जाता है, वहीं पर ही है ‘दीनानाथ की मशहूर लस्सी’ की दुकान. अब इस इलाके को नॉवल्टी चौराहा, सिविल लाइंस के नाम से जाना जाता है. लोग कहते हैं कि सर्दी हो या गर्मी, यहां लस्सी पीने वाले कम नहीं होते. उनका कहना है…

एलोपैथी विवाद: डीएमए ने बाबा रामदेव के खिलाफ दायर किया केस, हाईकोर्ट ने जारी किया सम
सुषमा रानी नई दिल्ली 3जून।बाबा रामदेव का एलोपैथी चिकित्सा पद्धति के खिलाफ दिया बयान अब बाबा रामदेव के लिए मुसीबत बन गया है। बाबा रामदेव के बयान को लेकर एलोपैथी डाक्टर अदालत पहुंचे हैं। अदालत में डीएमए का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील राजीव दत्ता ने कहा है कि रामदेव के बयान जनता में विज्ञान…

UP: बिजली कटौती पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- यकीनन जनता के साथ अच्छा मजाक है!
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच देश में बिजली की किल्लत बढ़ रही है. इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा,” बिजली बचत…मतलब 12 से 18 घंटों की अघोषित बिजली…

अवध विहार योजना ग्राउंड, लखनऊ में 32वां “हुनर हाट”
मनोज टंडन लखनऊ (यूपी), 11 नवंबर, 2021: देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों की परंपरागत-पुश्तैनी कला को “प्रमोट, प्रिजर्व” करने के “प्रामाणिक प्लेटफार्म” “हुनर हाट” का उद्घाटन कल 12 नवम्बर 2021 को लखनऊ में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डा. मनसुख मांडविया द्वारा किया जायेगा। आज अवध विहार योजना ग्राउंड, लखनऊ…

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत से भड़के लोगों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव, हमले में 2 कर्मी घायल
मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी (Motihari) में सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर बवाल और उपद्रव मचाया है. सूचना मिलने पर तोड़फोड़ रोकने गई पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल (Attack on Police) दिया. इस घटना में थाना अध्यक्ष सहित दो पुलिसवालों को…