1.सुरक्षाबलों ने एक ही रात में कश्मीर घाटी में चार अलग-अलग जगहों पर आतंकरोधी अभियान चलाकर एक पाकिस्तानी आतंकी समेत चार को मार गिराया जबकि एक को जिंदा गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए आतंकवादियों में दो जैश-ए-मोहम्मद जबकि दो लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित थे। जिंदा पकड़ा गया आतंकवादी भी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने स्वयं इसकी पुष्टि की है। 2.रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रूसी सेना में अब वालंटियर लड़ाकों को शामिल करने की बात चल रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आदेश है कि वालंटियर लड़ाकों को यूक्रेन भेजा जाना चाहिए। दोनों देशों के बीच जारी इस जंग ने तमाम मुल्कों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। हालही में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई वार्ता भी बेनतीजा रही। इस बीच भारत ने एक बार फिर इस मसले को सुलझाने के लिए कूटनीति का रास्ता अपनाने की बात कही है। शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएम तिरुमूर्ति ने कहा कि इस मामले को सुलझाने का कूटनीति और संवाद के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। 3.पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने डेरों पर तंज कसा। सुनील जाखड़ ने कहा कि इस चुनाव में डेरे एक्सपोज हो गए हैं। जिन लोगों ने अपने अनुयायियों के वोट बेचने के लिए या राजनीतिक/फिल्मी फायदे के लिए गुरु के नाम पर डेरा जैसी दुकानें खोली हैं। वे चुनाव के कारण बेनकाब हो गए हैं। धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों और बेअदबी को बढ़ावा देने वाले आज राजनीतिक रूप से नष्ट हो गए हैं। 4. पर हमले को लेकर कई यूरोपीय देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं। इस बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी जी-7 देशों के साथ मिलकर कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े होने के लिए कनाडा और हमारे G-7 साझेदार देश अधिक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग कर देगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम पुतिन और उनके समर्थकों पर दबाव डालेंगे। 5.पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का आश्चर्यजनक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने जनता के फैसले को सही करार दिया है। सिद्धू ने कहा कि जनता ने परंपरागत राजनीतिक सिस्टम को खारिज कर दिया है, जो अच्छी बात है। सिद्धू ने कहा, ‘यह बदलाव की राजनीति है। मैं पंजाब के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने इस तरह का अच्छा फैसला लिया है। पुरानी व्यवस्था को खत्म करके लोगों ने नई नींव रखी है। लोगों ने बड़ा बदलाव किया है और वे गलत नहीं हैं।’ अमृतसर पूर्व सीट से खुद ‘आप’ कैंडिडेट जीवन ज्योत कौर के हाथों हारने वाले सिद्धू ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य पंजाब का विकास करना है। मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं और हमेशा साथ रहूंगा। जो भी पंजाब से प्यार करता है, वह हार और जीत की परवाह नहीं करेगा।’ 6.क्या उत्तर प्रदेश के कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग पूरी न होने के चलते भाजपा और योगी सरकार से नाराज हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर सत्ता में लौटने वाली भाजपा को पोस्टल बैलेट में सपा के मुकाबले कम वोट मिले हैं। यहां तक कि सीएम योगी के गोरखपुर जिले में भी पार्टी अकेले मुख्यमंत्री की ही सीट पर आगे निकल पाई। पोस्टल बैलेट में भाजपा के बहुमत में रहने का मिथक टूटता नजर आया। भाजपा डाक मतपत्र में दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर सपा से पीछे रही। पूर्वांचल से लेकर अवध, बुंदेलखंड और रुहेलखंड तक जिलों में सूपड़ा साफ हो गया। हालांकि ब्रज और पश्चिम में भाजपा जरूर आगे रही। 7.दिल्ली:वेलकम इलाके में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने एक नाबालिग को जांच के लिए रोका तो उसने अपनी मां को फोन कर मौके पर बुला लिया। कुछ देर में मां एक शख्स को लेकर पुलिस बैरिकेड पर पहुंच गई। महिला ने बेटे को पकड़ने वाले कांस्टेबल को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए, कांस्टेबल ने विरोध करने का प्रयास किया। तो कांस्टेबल की पिटाई शुरू कर दी कपड़े फाड़ दिए। 8.पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी कलह बढ़ सकती है। पार्टी के असंतुष्ट नेता एक बार फिर शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाने लगे हैं। इस सिलसिले में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर शुक्रवार देर शाम असंतुष्ट नेताओं की बैठक भी हुई। वहीं, इस बार पार्टी भी पलटवार की मुद्रा में है। ऐसे में कांग्रेस के अंदर घमासान और बढ़ने के आसार हैं। 9.’अधिकारी समझ लें, एक भी मांस की दुकान इलाके में नहीं दिखाई देनी चाहिए क्योंकि यहाँ रामराज्य है’_* लोनी से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर 10.सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हार की समीक्षा की_* सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ की चर्चा दोनों के बीच घंटे भर राजनीति से सम्बंधित चर्चा हुई सीटें हारने का क्या कारण रहा इस पर अहम चर्चा हुई है। 11.यूपी:आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा आज सभी जिलों में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा पंजाब में आप की जीत को लेकर तिरंगा यात्रा पार्टी दफ्तर से समतामूलक चौराहे तक यात्रा। 12.पंजाब:आज सुबह राज्यपाल से मिलेंगे भगवंत मान_* आज सुबह 10.30 बजे राज्यपाल से मिलेंगे पंजाब में सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश। 13.यूक्रेन के निकोलेव में रूस की ओर से गोलीबारी जारी, ओडेसा में सेंध लगाने की कोशिश. 14.रूस में काम-काज बंद करेगा डॉयचे बैंक, यूक्रेन पर हमले का किया विरोध. 15.UP: कौशांबी में 400 सपा कार्यकर्ताओं पर FIR, मतगणना के दौरान हंगामा करने का आरोप. 16.ममता बनर्जी-केजरीवाल सिर्फ़ कांग्रेस के वोट काट सकते हैं, लेकिन अगले 25 साल तक Modi को नहीं हरा सकते : आशुतोष 17.UP: नारी शक्ति ने योगी सरकार को दिया प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद, कांग्रेस का लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा हुआ धराशायी. 18.लखनऊ:सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान_* जनता को हम समझाने में विफल रहे- राजभर हम जनता को मुद्दे समझा नहीं सके- राजभर संगठन की हार की समीक्षा की जाएगी-राजभर। 19. उत्तरप्रदेश चुनाव के नतीजो पर बोले ओवैसी- ईवीएम की गलती नहीं, लोगों के दिमाग में चिप डाल दी गई है. 20.Prayagraj- SSP ने 4 दरोगा, 4 सिपाही को निलंबित किया, अवैध वसूली के आरोपों के बाद SSP की कार्रवाई, पुलिस कर्मियों पर विभागीय जांच के बाद एक्शन, नगर कोतवाल पर भी कार्रवाई की लटकी तलवार, प्रयागराज की नगर कोतवाली का मामला। 21.पाकिस्तान में मिसाइल गिरने पर भारत सरकार ने जताया खेद भारत सरकार ने कहा 9 मार्च को एकरूटीन मेंटेनेंस के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से मिसाइल फायर हो गई थी, घटना में किसी भी नागरिक की जान नहीं गई भारत सरकार ने मामले का संज्ञान लिया है और कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिया है. 22.उत्तरप्रदेश:→CM योगी ने बुलाई कैबिनेट बैठक शपथ से पहले CM करेंगे कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता जीत के बाद CM अपने मंत्रियों से बैठक करेंगे. 23. नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपा अपना इस्तीफ़ा। नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर हुई लम्बी चर्चा।

Similar Posts

बिहार शराबबंदी: जानें क्या हो वो शपथ पत्र जिसे भरने के बाद ही हो सकेगी आपकी रिहाई
पटना. बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है और जो भी इस कानून का उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है लेकिन अब बिहार सरकार ने इस कानून में कुछ संशोधन कर दिए हैं और शराब पीने पर पकड़े जाने वालों को राहत भी. नए नियमों के मुताबिक…

गांधी मैदान समेत पटना के इन 20 जगहों पर खुलेंगे नीरा काउंटर, यहां पूरी लिस्ट देखिये
पटना. भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए जहां ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री तेज हो गई है, वहीं अब राजधानी में जगह-जगह लोग नीरा का आनंद उठा सकेंगे. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नीरा का उत्पादन और बिक्री बढ़ाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि नीरा के जरिए हजारों परिवारों…

लड़ाई का मैदान बना गोपालगंज सदर अस्पताल, इलाज कराने आए 2 पक्षों के बीच जमकर चले लात-मुक्के
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में सदर अस्पताल (Gopalganj Civil Hospital) में इलाज कराने आये दो पक्ष आपस में भिड़ गये. घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए सुरक्षाकर्मियों से हुड़दंगी उलझ गये जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. घटना मंगलवार की शाम की है जब मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सिकमी गांव में आपसी…

बोचहां उपचुनाव में हार से NDA में हलचल! JDU-HAM ने उठाई कोर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग
पटना. बोचहां उपचुनाव परिणाम ने जहां एक ओर भाजपा को झटका दिया है, वहीं दूसरी ओर इस हार को लेकर NDA में भी निराशा है. इसको लेकर तरह- तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं. खास तौर पर एनडीए से निकाले जाने के बाद मुकेश सहनी फैक्टर का बोचहां में जो असर दिखा इसने…

विधानसभा के बाद विधानपरिषद चुनाव में भी चाचा नीतीश से सवा सेर साबित हुए तेजस्वी यादव
पटना. बिहार विधानपरिषद चुनाव 2022 के नतीजों का असर प्रदेश सरकार पर नहीं पड़ेगा, लेकिन 24 सीटों के लिए हुए चुनाव ने कई महत्वपूर्ण और दूरगामी राजनीति संकेत दिए हैं. इन्हीं में से एक है बिहार की राजनीति में पैठ का मामला. विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हुआ. विधानपरिषद की…

गोपालगंज में छापेमारी में हजारों लीटर अवैध शराब जब्त, बुलडोज़र चला कर किया गया नष्ट
गोपालगंज. शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब तस्करी (Liquor Smuggling) जारी है. ताजा मामला गोपालगंज (Gopalganj) जिले के हथुआ का है जहां जब्त की गई हजारों लीटर शराब को जेसीबी (JCB) चला कर नष्ट किया गया. पुलिस ने हथुआ अनमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में सैकड़ों लीटर देसी…