1.पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से परेशान रूस ने भारत से तेल और गैस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा रूस एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में अपनी तेल कंपनियों के बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने का भी इच्छुक है। 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद से रूस की अर्थव्यवस्था सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। यूक्रेन पर हमला करने के चलते पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। 2.रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के चलते बड़ी तादाद में भारतीय छात्रों को यूक्रेन से स्वदेश वापस आना पड़ा। देश वापस आए छात्रों में मेडिकल स्टूडेंट्स की संख्या कहीं अधिक है। उन्होंने देश की केंद्र सरकार से अपील की है कि अपने देश में रहते हुए अधूरा कोर्स पूरा करने में मदद की जाए। 3.पांच राज्यों के चुनाव में हार से कांग्रेस के गहराए संकट और संगठन में बदलाव की दुबारा उठी आवाज के बीच सोनिया गांधी ने रविवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। इसमें हार की समीक्षा करने के साथ मौजूदा संकट से उबरने के उपायों पर चर्चा होगी। कांग्रेस के सिकुड़ते आधार से बेचैन पार्टी के असंतुष्ट नेताओं का समूह जी 23 इस बैठक में नेतृत्व की कमजोरियों को लेकर उसे घेरने की तैयारी में है। इसलिए बैठक के दौरान गरमागरम बहस की पूरी संभावना है। 4.सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अक्सर दिलचस्प मामले आते हैं। इसी कड़ी में एक और वाकया सामने आया। एक शख्स ने विप्रो के मानद चेयरमैन अजीम प्रेमजी (Azim Hasham Premji) और उनके साथियों के खिलाफ 70 से अधिक मामले दर्ज कराए थे। बाद में शख्स को अहसास हुआ कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। उस व्यक्ति ने मामले वापस लेने का फैसला किया। अब गेंद अजीम प्रेमजी के पाले में थी। इसके बाद प्रेमजी ने दरियादिली दिखाते हुए उसे माफ कर दिया। उनके इस दृष्टिकोण की सुप्रीम कोर्ट ने भी तारीफ की। 5.रूस-यूक्रेन युद्ध: मारियूपोल की मस्जिद पर रूस की बमबारी, 80 लोग अंदर मौजूद. 6.होली के बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ_* 7.रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, रूसी मीडिया का दावा जेलेंस्की ने पुतिन के सामने बातचीत का प्रस्ताव रखा, इजरायल के PM से की मध्यस्थता की अपील. 8.पिछले 7 साल से दिल्ली में AAP सरकार ने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया, BJP बस ग़रीब को धर्म की चाशनी में डुबाकर बेवकूफ़ बनाकर वोट लेती है : राजेश गुप्ता. 9.पंजाब: CM पद की शपथ लेने से पहले एक्शन में भगवंत मान, VVIP की सिक्योरिटी पर चली कैंची. ‘पंजाब में थाने खाली पड़े हैं और कुछ नेताओं की सुरक्षा से ज्यादा ज़रूरी आम लोगों की सुरक्षा है’ : भगवंत मान 10.EPFO में ब्याज़ दरों को कम करके, सरकार ने 30 करोड़ लोगों की जेब पर डाका डाला : अभय दुबे 11.किसान आंदोलन का असर इस चुनाव पर पड़ा, विपक्ष की हार की मुख्य वजह BSP का वोट BJP में चले जाना है : सुरेंद्र राजपूत. 12.ओडिशा में लखीमपुर जैसा हादसा, MLA ने भीड़ पर चढ़ाई कार, 7 पुलिसकर्मियों समेत 23 घायल. ओडिशा में बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने अपनी गाड़ी भीड़ पर चढ़ा दी. इस दुर्घटना में करीब 23 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ऐसे में गुस्साए लोगों ने विधायक को भी पीटा और कार में भी तोड़फोड़ की. खुर्दा जिले के बनपुर ब्लॉक में, चेयरमैन चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ करीब 500-600 लोग इकट्ठा हुए थे. उसी दौरान विधायक जगदेव ब्लॉक पहुंचे और गाड़ी से जबरन भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ गए. जिसकी वजह से ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मियों के साथ अन्य 23 लोग जख्मी हुए हैं। इस घटना के बाद लोगों ने विधायक को बुरी तरह से पीटा है. शुरुआती दौर में विधायक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद उन्हें भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है. 13.यूक्रेन ने रूसी बलों पर कीव के पास लड़ाई से भागने की कोशिश कर रही महिलाओं और बच्चों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इस हमले में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। ये लोग पेरेमोहा गांव से भागकर आए थे। यूक्रेनी अधिकारियों ने बाद में कहा कि काफिला रूस के साथ सहमत ‘ग्रीन कॉरिडोर’ से होकर नहीं जा रहा था, जब उन पर गोलियां दागी गईं। हालांकि यूक्रेन की ओर से पहले कहा गया था कि ये लोग इसी कॉरिडोर पर यात्रा कर रहे थे। 14.यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आएंगे योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बी एल संतोष से मुलाकात करेंगे. 15.दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोकुलपुरी पहुंचे, जहां बीती रात झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गईमैं इस हादसे से दुखी हूं जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई है। बहुत मेहनत के बाद ग़रीब अपना ठिकाना बनाते हैं। सरकार मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए, मृतक बच्चों के परिवारों वालों को 5 लाख रुपए और जिनकी झोपड़ियां जली हैं उन्हें 25,000 रुपए देगी:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल_* 16.चुनाव में मीडिया के जातिवादी रवैये को देखते हुए मायावती ने किया ऐलान, बसपा के प्रवक्ता अब टीवी डिबेट कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल। 17.मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विशेष सहरिया जनजाति आवास परियोजना का शुभारंभ किया। 18.पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य की कुल 117 में विधानसभा में से 92 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी देश के तीसरी ऐसी बनने जा रही है जहां पर दो राज्यों में उनकी सरकार होगी। आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि उनके विधायक सभी वर्गों से चुने गए हैं। इसके समर्थन में दिल्ली दिग्गज AAP नेता और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि पंजाब में पहली बार 13 चिकित्सक विधायक चुने गए हैं। उन्होंने यह बात पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद कही, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) को 117 में से 92 सीटों पर जीत मिली है। 19.कर्नाटक में आने वाले कुछ दिनों में कई बड़े नाम आम आदमी पार्टी (आप) ज्वाइन करने वाले हैं। आप नेता पृथ्वी रेड्डी ने शनिवार को यह दावा किया। उन्होंने कहा कि चार से छह सप्ताह में कर्नाटक में कई बड़े नाम पार्टी में शामिल होंगे और इसके लिए जल्द ही घोषणा की जाएगी। रेड्डी ने कहा, “आप के नई दिल्ली मॉडल के राजधानी के बाहर काम करने को लेकर संदेह था। पंजाब के नतीजे आने के बाद ये शंकाएं दूर हो गई हैं। इसी तरह का बदलाव निश्चित रूप से कर्नाटक में भी आएगा।” 20.पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार शाम चमड़े के एक कारखाने और गोदाम में भीषण आग लग गई। ये आग इतनी तेज है कि 12 घंटे बाद भी उस पर काबू नहीं पाया गया है। 12 घंटे बाद भी कई जगहों पर आज बुझाने में कामयाबी नहीं मिली है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को लगाया गया है। आग पास की एक इमारत में भी फैल गयी। इमारत को खाली करा लिया गया है।

Similar Posts

6 दिसम्बर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.यूपी: डॉ आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाएंगी बीएसपी। ✒️2.दिल्ली में कोरोना के 63 मामले सामने आए, संक्रमण दर बढ़कर 0.11०/० पहुंचीं। ✒️3.आज भारत आएंगे राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, पीएम मोदी को 5400 का माॅडल गिफ्ट करेंगे। ✒️4.दिल्ली एनसीआर की खराब वायु गुणवत्ता, ओमिक्रोन वैरिएंट को और अधिक घातक बना सकती है। पर्यावरण विशेषज्ञ भी…

तेजस्वी यादव के ‘दिल की बात’ पर नीतीश सरकार के मंत्री का तंज, याद दिलाया लालू-राबड़ी राज
पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दिल की बात पर नीतीश सरकार के मंत्री जयंत राज ने निशाना साधा है. ग्रामीण कार्य जयंत राज ने कहा कि सबको पता है कि तेजस्वी यादव के माता-पिता (राबड़ी देवी-लालू यादव) के कार्यकाल में क्या होता था. जनता लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के कार्यकाल को बखूबी…

गोरखपुर : कुख्यात भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय पर कसा शिकंजा, 4 करोड़ का आलीशान मकान जब्त
कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चार-फाटक रोड पर रहने वाले ओम प्रकाश पांडेय पर जमीन से जुड़े जालसाजी का केस चार साल पहले दर्ज हुआ था, लेकिन जब उसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची, तो पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया. जिन लोगों ने भी ओम प्रकाश के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने…


6 अप्रैल 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.भाजपा के स्थापना दिवस पर बुधवार को केवल झंडा ही नहीं, भगवा टोपी भी लहराएगी। भाजपा संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को ही इसकी झलक मिल गई, जहां सांसदों को भाजपा की पट्टी के साथ भगवा टोपी बांटी गई। ऐसी ही टोपी पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में रोड शो के…

13 अक्टूबर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.पेट्रोल-डीजल के हाई रेट के बीच CNG-PNG फिर महंगी, 8 महीने में 5 बार बढ़ गए दाम. ✒️2.मनीष गुप्ता की पत्नी ने लिया OSD का चार्ज, पति को याद कर फूट-फूटकर रोईं. ✒️3.देश में 15 अक्तूबर से कंपनियां शुरू करेंगी उत्पादन, बनेंगे स्वदेशी हथियार।आगामी 15 अक्तूबर से भारतीय आयुध निर्माणी बोर्ड की सात नई…