सुषमा रानी नई दिल्ली 13 मार्च।ज़म ज़म फाउन्डेशन ने होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आज कश्मीरी गेट स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें साहित्य संगम संस्थान के सहयोग से कविगणों ने अपनी ग़ज़लों गीतों व कविताओं को पेश किया इस अवसर पर 15 कवियों को साहित्य गौरव सम्मान 2022 से भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर पूर्व सांसद ब्रहमादेव आनन्द पासवान पूर्व मेयर अवतार सिंह पूर्व निगम पार्षद सुमन गुप्ता वरिष्ठ लेखिका सविता चड्डा चीफ क़ाज़ी मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान प्रमुख रूप से उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन करते हुए ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने सभी आयें हुए अतिथियों का गुलदस्ता देकर व शाल पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कुमार रोहित रोज व दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा कुसुम लता कुसुम भाजपा मल्का गंज मण्डल के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल आनन्द अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति की अध्यक्षा दीपमाला ठाकुर एक सोच समाज की ओर एनजीओ की अध्यक्षा वन्दना बिष्ट उपाध्यक्षा संगीता राणा ज़म ज़म फाउन्डेशन की उपाध्यक्षा पूजा ठुकराल व ममता जैन कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम एवं ममता भारती सुदेश बक्शी मिली ओहरी सुशीला शर्मा सुचित्रा यादव इन्दु शर्मा ऊषा लूथरा प्रमोद अग्रवाल मौहम्मद क़ामिल मौहम्मद नासिर व अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए इस मौके पर डॉ. कुमार रोहित रोज श्रीमती कुसुम लता कुसुम श्रीमती सुधा बसोर संध्या सेठ डॉ. अशोक कुमार मयंक इरशाद हुसैन दिनेश आनन्द, बूज माहिर श्री देवेन्द्र शर्मा देव श्रीमती अनुपमा पांडेय श्री रजनीश स्वच्छन्द ओंकार त्रिपाठी सविता चड्डा रजनीश त्यागी महेन्द्र चतुवेर्दी मुकेश सिंह नेहा त्रिपाठी आदि ने कार्यक्रम में काव्य पाठ किया।

Similar Posts

दिल्ली में बढ़ते बलात्कारों के मामलों पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से जवाब मांगे। – अल्का लाम्बा
सुषमा रानी नई दिल्ली, 2 सितम्बर, । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अल्का लाम्बा ने कहा राजधानी में प्रतिदिन औसतन 6 बलात्कार की घटनाओं से बेपरवाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपनी आत्मिक शांति के लिए विपाश्यना के लिए दिल्ली से बाहर है। उन्होंने कहा कि अधिकतर…

तेजस्वी यादव के 2 विधायक मुश्किल में, लालू यादव के खासमखास की भी बढ़ सकती है परेशानी
पटना. बिहार के राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर है. राष्ट्रीय जनता दल के 2 विधायकों और एक पूर्व सांसद की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ सकती हैं. विशेष MP-MLA कोर्ट ने इन तीनों के खिलाफ एक मामले में आरोप तय किए हैं. इनमें मोकामा से राजद विधायक अनंत सिंह, दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल…

कोई भाषा, किसी भाषा से कमजोर नहीं होती : प्रकाश उदय
दुनिया की कोई भी भाषा, दुनिया की किसी भी भाषा से कमजोर नहीं होती है, इच्छाशक्ति होनी चाहिए – ये बातें प्रभा खेतान फाउंडेशन, मसि इंक और श्री सीमेंट की ओर से होने वाली मासिक कार्यक्रम आखर में प्रकाश उदय ने कही. बीआईए हॉल, पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में चर्चित पत्रकार निराला बिदेसिया से…

रमजान मुबारक! रोजा छोड़ जरूरतमंद मरीज के लिए बिना पहचान किया रक्तदान
कटिहार. इस्लाम धर्म में रमजान के महीने में रोजा रखना है बेहद जरूरी माना जाता है. ऐसे में रमजान के पाक महीने में खुदा की इबादत के लिए मुस्लिम समुदाय से जुड़े अधिकतर लोग रोजा रखते हैं. समाज में कई ऐसे लोग हैं जो मानवता को ही अपना पहला धर्म मानते हैं. कटिहार के एक…

25 अप्रैल 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.देश में कोविड संक्रमण का बढ़ना पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। एक दिन में कोविड के 2,593 नए मामले सामने आए। इससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15,873 हो गई। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार भी सतर्क हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ इस…

डॉ के के अग्रवाल की विरासत को जिवित रखते हुए, हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) ने 28वें परफेक्ट हेल्थ मेला (पीएचएम) को आयोजित किया
सुषमा रानी नई दिल्ली, 24 अक्टूबर , पद्मश्री अवार्डी, स्वर्गीय डॉ के के अग्रवाल द्वारा स्थापित एक प्रमुख राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन, हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) ने 20 अक्टूबर 2021 से 24 अक्टूबर 2021 तक 28वें परफेक्ट हेल्थ मेला की शुरुआत की। इस वर्ष के मेले का विषय “महामारी के समय में…