- की अद्यतन स्थिति, जाम की समस्या से निदान हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।आसन्न होली एवं शब ए बारात पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था हेतु की गई तैयारी समीक्षा क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने सभी संबंधित जिलों को सभी स्तरों पर अविलंब शांति समिति बैठक आयोजन का निर्देश दिया(यदि बैठक का आयोजन नही हुआ हो तब) साथ ही निर्देश दिया गया की शांति समिति बैठक के दौरान प्राप्त अति महत्वपूर्ण सुझावों के संबंध में प्रमंडल को भी प्रतिवेदित किया जाए।सभी जिला को समुचित विधि व्यवस्था संधारण के निमित होलिका दहन,शब ए बारात से संबंधित मार्ग सत्यापन एवं समय निर्धारण संबंधी विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।आसन्न पर्वो को दृष्टि में रखते हुए सभी जिलों को अवैध शराब व्यापार के विरुद्ध विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन छापामारी अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने सभी संबंधित जिला को निर्देश दिया है की सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जाए एवं अफवाह संज्ञान में आने पर उसका अविलंब खंडन किया जाए।समीक्षात्मक बैठक के दौरान सभी संबंधित जिलों के महत्वपूर्ण स्थलों/संवेदनशील स्थलों पर “सीसीटीवी” संस्थापन,कार्यशीलता के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की संबंधित सभी जिलों में यथोचित स्थलों पर “सीसीटीवी” संस्थापित है।निर्देश दिया गया की सीसीटीवी के सतत पर्यवेक्षण, विश्लेषण हेतु सुदृढ़ व्यवस्था की जाए एवं आसन्न पर्वो के अवसर पर संवेदनशील,महत्वपूर्ण स्थलों के वीडियोग्राफी हेतु भी ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।विद्युत विभाग,स्वास्थ्य विभाग को आपदा जन्य परिस्थितियों से निपटने हेतु आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया गया है।आगामी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण निमित असामाजिक तत्वों,आदतन अपराधियों,आपसी सद्भाव में विघ्न उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरुद्ध जारी कारवाई में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। आसन्न पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की गई तैयारियों समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी भागलपुर द्वारा जानकारी दी गई की सभी स्तरों पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा चुका है।संवेदनशील,अति संवेदनशील स्थलों की पहचान कर ली गई है एवं तदनुसार पर्याप्त संख्या में चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारियो,पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।सूचना संप्रेषण एवं प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष 16/03/22 से कार्यशील होगा एवं पर्व समाप्ति उपरांत अतिरिक्त दो दिनों तक कार्यरत रहेगा।सभी संवेदनशील,महत्वपूर्ण स्थलों यथा:चौक, चौराहों पर “सीसीटीवी” की कार्यशीलता एवं इसके सतत पर्यवेक्षण हेतु ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।सभी थाना,उत्पाद विभाग को शराबबंदी अभियान के क्रियान्वयन में और तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया है।स्वास्थ्य विभाग,विद्युत विभाग को आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया गया है।नगर आयुक्त को शहर के साफ सफाई हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।प्रमंडलीय आयुक्त महोदय ने सभी संबंधित जिलों को आगामी दस दिनों तक प्रतिदिन खैरियत प्रतिवेदन,निरोधात्मक कारवाई संबंधित प्रतिवेदन एवं मद्य निषेध अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों संबंधित दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।प्रमंडल से संबंधित सभी जिलों को आसन्न पर्व के अवसर पर अतिरिक्त सतर्कता हेतु निर्देशित किया गया है।प्रमंडलीय आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के अवसर पर आयुक्त के सचिव श्री वारिस खान भी उपस्थित थे।
