भागलपुर, 15 मार्च। Star News IP TV नाथनगर स्थित ट्रायसेम भवन में मंगलवार को क्षेत्र की एएनएम को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर केयर इंडिया के परिवार नियोजन के जिला समन्वयक आलोक कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने दिया। प्रशिक्षण के दौरान सभी लोगों को परिवार नियोजन से संबंधित सामग्रियों को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करना है, इसकी जानकारी दी गई। इंडेंट करने से लेकर रिसीव करने के तरीके प्रशिक्षण के दौरान बताए गए। कंडोम, कॉपर टी, अंतरा आदि सामग्री को ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। सामग्री प्राप्त कर क्षेत्र में इसका प्रचार-प्रसार से लेकर वितरण करने तक के बारे में प्रशिक्षण के दौरान बताया गया। मौके पर नाथनगर रेफरल अस्पताल की प्रभारी डॉ. अनुपमा सिन्हा, बीएम मनीषा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। प्रशिक्षण ले रही एएनएम को सभी बारीकी को समझ कर क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम करने के लिए कहा। परिवार नियोजन को लेकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी करेंगी एएनएमः प्रशिक्षण समाप्त हो जाने के बाद एएनएम अब परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री को ऑनलाइन मंगवाकर उसे क्षेत्र में वितरण करने का काम करेंगी। साथ ही परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री के इंडेंट से लेकर प्राप्त करने के तरीके और इसका क्षेत्र में किस तरह से प्रचार-प्रसार करना है, इसकी जानकारी वे अपने सहयोगी को भी देंगे। सामग्री के वितरण के दौरान इसे लेकर लोगों को जागरूक करने का काम भी एएनएम करेंगी। लोगों को समझाएंगी कि इसके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। तीन तरीके से प्राप्त कर सकेंगे परिवार नियोजन की सामग्रीः प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि परिवार नियोजन सामग्री को ऑनलाइन तीन तरीके से मंगाया जा सकता है। पहला मोबाइल एप के जरिये, दूसरा मोबाइल से मैसेज कर और तीसरा कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। एएनएम इसे मोबाइल एप और मैसेज के जरिये मंगा सकती हैं, जबकि स्टोरकीपर मैसेज और कंप्यूटर से ऑनलाइन इंडेंट कर भी मंगवा सकते हैं। पहले क्षेत्र के लोगों की जरूरतों के मुताबिक इंडेंट करेंगे। सामग्री आ जाने के बाद फिर उसका क्षेत्र के लोगों के बीच वितरण करेंगी। परिवार नियोजन पर किया जा रहा फोकसः नाथनगर रेफरल अस्पताल की प्रभारी डॉ. अनुपमा सहाय ने बताया कि जिले में परिवार नियोजन को लेकर लगातार फोकस किया जा रहा है। इसे लेकर परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री के वितरण से लेकर समय-समय पर कैंप और मेला भी लगाया जाता है। जहां पर कि लोगों को परिवार नियोजन से होने वाले फायदे के बारे में बताया जाता है। साथ ही किस तरह से बच्चे की प्लानिंग करती है, इसकी जानकारी दी जाती है। दो बच्चे के बीच तीन साल का अंतराल और पहला बच्चा 20 साल से पहले नहीं हो, इस बारे में बताया जाता है।

Similar Posts

तेजप्रताप यादव ने चाचा नीतीश कुमार के लिए खोला दरवाजा, पोस्ट किया खास मैसेज
पटना. बिहार की सियासत कब कैसे करवट ले, यह कहना मुश्किल होता है. एक तरफ जहां जेडीयू और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं आरजेडी की तरफ से लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर नीतीश की एंट्री की बात कहकर सियासत…

बालिका सुधार गृह में लग्जरी गाड़ियों से आते हैं और लड़कियों को ले जाते हैं लोग; थानाध्यक्ष का Audio वायरल
बेतिया (पश्चिम चंपारण). बिहार के पश्चिम चंपारण से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बेतिया में बैरिया थानाध्यक्ष का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर बालिका सुधार गृह की सच्चाई बता रहे हैं. ऑडियो के वायरल होने के बाद मामले की जांच करवाई गई. जांच में ऑडियो सही पाए…

गोरखपुर : कुख्यात भूमाफिया ओमप्रकाश पांडेय पर कसा शिकंजा, 4 करोड़ का आलीशान मकान जब्त
कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चार-फाटक रोड पर रहने वाले ओम प्रकाश पांडेय पर जमीन से जुड़े जालसाजी का केस चार साल पहले दर्ज हुआ था, लेकिन जब उसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची, तो पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया. जिन लोगों ने भी ओम प्रकाश के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने…

सुपरटेक ट्विन्स टावर के गिरने पर फिर लटकी तलवार, जानें वजह
नोएडा. साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से सुपरटेक ट्विन्स टावर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. एक लम्बी प्रक्रिया के बाद इसी महीने 22 मई को टावर गिराए जाने थे. ट्रायल ब्लास्ट भी हो चुका है. लेकिन ऐन वक्त पर टावर गिराने वाली एजेंसी ने हाथ खड़े कर दिए हैं. एजेंसी…

जब राजधानी में सांसद का घर सुरक्षित नहीं तो दिल्ली में कौन सुरक्षित है ? कलीमुल हफ़ीज़
दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के घर पर हमला करने के पीछे भाजपा ज़िम्मेदार : ए आई एम आई एम जब राजधानी में सांसद का घर सुरक्षित नहीं तो दिल्ली में कौन सुरक्षित है ? कलीमुल हफ़ीज़ प्रेस रिलीज़ :22 सितंबर 2021 नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के उस इलाक़े में जहां सिक्योरिटी के अच्छे…