सुषमा रानी नई दिल्ली, 15 मार्च, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बहरुपिया बनकर आंदोलन की दहलीज पार करके सत्ता हासिल की परंतु उनकी सरकार आंदोलनकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करके तानाशाही रवैया दिखा रही है और रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार 400 से अधिक महिला आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रोजगार छीन लिया है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल 2013 में सत्ता में आने से पूर्व सभी अस्थाई, अनुबंधित व ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को पक्का करने का झूठा वायदा किया था और यही वायदा उन्होंने पंजाब में आंगनबाड़ी कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा किया परंतु केजरीवाल को 45 दिनों से आंदोलन कर रहे आंगनबाड़ी कर्मचारियों के आंदोलन की कोई परवाह नही है जो पक्का करने व समय पर वेतन की मांग कर रहे है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सभी को अपने अधिकारों के लिए अभिव्यक्ति की आजादी है परंतु भाजपा की केन्द्र सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आपसी मिलीभगत करके दमनकारी एस्मा लागू करके एक-एक करके आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नौकरी से बर्खास्त कर रहे है और अभी बड़ी संख्या में आगनबाड़ी कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार आगनबाड़ी, आशा वर्कर्स, गेस्ट टीचर्स, वोकेशनल टीचर्स के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है। पंजाब में फायदा लेने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली के आंगनबाड़ी कर्मचारियों और गेस्ट टीचर्स का वेतन बढ़ाने की घोषणा करने के बावजूद वेतन नही बढ़ाया है और समान काम समान वेतन के अधिकार से भी इन्हें वंचित रखा जा रहा है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गेस्ट टीचर्स, वोकेशनल टीचर्स, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर्स व एनडीएमसी के टीएमआर और आरएमआर कर्मचारियों के अधिकारों की लड़ाई शुरु से लड़ती रही है और कांग्रेस के दवाब में ही आकर केजरीवाल ने इनके वेतन में वृद्धि की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि 62000 से अधिक अनुबंधित और अस्थाई कर्मचारी अरविन्द केजरीवाल की तानाशाही का शिकार हो रहे है और यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि प्रशासनिक व्यवस्था के तहत अपने परिवार को चलाने वाली आगनबाड़ी महिलाओं को न्यनूतम रोजगार भत्ता से भी कम वेतन दिया जा रहा है। कोविड महामारी लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से त्रस्त दिल्ली की महिलाओं को बढ़ती महंगाई में अजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है। केजरीवाल ने गरीब और जरूरतमंद कर्मचारियों की आवाज को दबाकर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।

Similar Posts

रचना जैसी अंग पुत्री की बजह से अंग प्रदेश की धरा पर बहती है साहित्यिक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक त्रिवेणी
*रचना की रचना का हुआ लोकार्पण,मौके पर कवियों ने सजाए काव्य की महफील* भागलपुर : बिहार की जानी-मानी हास्य व्यंग्य की चर्चित साहित्यिक संस्था बगुला मंच के बैनर तले स्थानीय बरारी स्थित संतनगर में जिले की चर्चित महिला अधिवक्ता सह रचनाकार रचना कुमारी की पहली पुस्तक ‘रचना’ काव्य संग्रह का लोकार्पण हुआ.लोकार्पण कार्यक्रम की…

सुश्री रानी कुमारी को उनके साहसिक काम और बहादुरी के लिए डी एम द्वारा। सम्मानित क्या गया
अब्दुल खालिक़ क़ासमी मुजफ्फरपुर/सुश्री रानी कुमारी, पिता श्री रामेश्वर साह, ग्राम-रक्सा, थाना-करजा, जिला-मुजफ्फरपुर को उनके साहसिक कार्य और बहादुरी के लिए जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l जिलाधिकारी द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मरवन द्वारा सुश्री रानी कुमारी को हस्तगत कराया…

Rataul Mango: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रटौल आम को मिली वैश्विक पहचान, खुशबू के मुरीद थे इंदिरा-अटल
मेरठ. कहते हैं कि आम सभी फलों का राजा है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आमों का राजा जिसे कहा जाता है उसका नाम है रटौल. अब आम की इस वैरायटी को ग्लोबल पहचान मिल गई है. इस आम की वजह से अब बागपत के रटौल गांव के चर्चे सात समंदर पार भी हो गए…

OMG! मेला घूमने गई विवाहिता प्रेमी संग फरार, थाने पहुंचा परेशान पति; जानें फिर क्या हुआ?
बांका. बिहार के बांका जिले में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. एक शख्स अपनी पत्नी को मेला घुमाने लाया था, जहां से वह लापता हो गई. बताया जा रहा है कि विवाहिता अपने कथित प्रेमी के साथ चली गई. मेले में काफी ढूंढ़ने पर जब पत्नी नहीं मिली तो श्ख्स पुलिस…

युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा । राजद मुसीबत की घड़ी में गरीबों,पिछड़ों,असहायों के साथ : मुकेश यादव
युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा सीतामढ़ी इश्तेयाक आलम तस्लीमी नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के आहवान पर युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने सीतामढ़ी जिला बाढ़ प्रभावित एवं कोरोना महामारी के भ्रमण करने आए एवं लालू प्रसाद यादव जी के द्वारा बाढ़ और कोरोना महामारी से परेशान…

Buddha Purnima: पीएम मोदी ने किए भगवान गौतम बुद्ध के दर्शन, देखें नेपाल से लेकर कुशीनगर तक की फोटो
पीएम मोदी देउबा के निमंत्रण पर नेपाल में थे. मोदी पहली बार लुम्बिनी आये थे. यह मोदी की 2014 के बाद से नेपाल की पांचवीं यात्रा थी. उन्होंने नेपाल की अपनी यात्रा की शुरुआत गौतम बुद्ध के जन्मस्थान पवित्र माया देवी मंदिर में प्रार्थना के साथ की. ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन के दौरान मोदी के…