बांका, 16 मार्च।star news ip tv परिवार नियोजन के क्षेत्र में बांका के स्वास्थ्यकर्मी पूरी मेहनत कर रहे हैं। इसका प्रमाण है पिछलों दिनों परिवार नियोजन को लेकर क्षेत्रीय प्रबंध इकाई की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह, जिसमें ढेरों पुरस्कार बांका के स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने नाम किए। परिवार नियोजन के तहत सबसे अधिक ऑपरेशन करने वालों में सीएचसी धोरैया के डॉ. एसएस दास प्रमंडल में दूसरे स्थाने पर रहे, जबकि तीसरे स्थान पर भी जिले के बौंसी रेफरल अस्पताल के डॉ. रामानुज कुमार सिंह रहे। इसी तरह से पुरुषों की नसबंदी करने में चांदन सीएचसी के डॉ. एके सिन्हा तीसरे और बौंसी रेफरल अस्पताल के रामानुज कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इतना ही नहीं, रामानुज कुमार सिंह डिलीवरी के सात दिनों के अंदर सबसे अधिक परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन करने वालों में भी तीसरे स्थान पर रहे। इसी कैटेगरी में शंभूगंज सीएचसी के डॉ. अजय कुमार शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। गर्भपात के बाद पूरे प्रमंडल में सबसे अधिक ऑपरेशन करने के मामले में सीएचसी धोरैया के डॉ. एसएस दास सबसे आगे रहे। वहीं फुल्लीडुमर सीएचसी की डॉ. पूनम कुमारी इसी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रहीं। एएनएम भी किसी से कम नहीं : ये तो हुई डॉक्टरों की बात। जिले की एएनएम भी किसी से कम नहीं हैं। परिवार नियोजन को लेकर बंध्याकरण में सहयोग करने में धोरैया सीएचसी की एएनएम शालिनी प्रिया अव्वल रही। वहीं कटोरिया रेफरल अस्पताल की उषा कुमारी इसी कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रही। परिवार नियोजन को लेकर लोगों तक सुविधा पहुंचाने में बाराहाट पीएचसी की इंदु कुमारी अव्वल रही। परिवार नियोजन को लेकर बेहतर सेवा करने में धोरैया सीएचसी की पार्वती कुमारी अव्वल रही। आईयूसीडी सर्विस को लेकर भी धोरैया सीएचसी की एएनएम पार्वती कुमार पहले स्थान पर रही, जबकि दूसरे स्थान पर खरौंदा एपीएचसी की कल्पना कुमारी रही। परिवार नियोजन सामग्री के वितरण में बाराहाट प्रखंड के पंजवारा की सबिता कुमारी टॉपर रही। आशा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ाया जिले का मानः महिलाओं को बंध्याकरण के लिए प्रेरित करने में सदर पीएचसी के तहत बैसा रामपुर आंगनबाड़ी केंद्र की कुमारी बीना मंडल को प्रथम पुरस्कार मिला तो बांका पीएचसी के ही तहत पलयार आंगनबाड़ी केंद्र की रीना झा दूसरे और सैदपुर की बीना देवी तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह आईयूसीडी के लिए प्रेरित करने के लिए बाराहाट पीएचसी के लीलावरण की बीवी रोशन पहले स्थान पर रही, जबकि दूसरे स्थान पर बौंसी के हथिया की वंदना कुमारी रही। कटोरिया के खुटबरी की कविता कुमारी तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह दो बच्चों के बीच सही अंतराल रखने के लिए प्रेरित करने के मामले में बाराहाट सीएचसी के तहत सबलपुर की नीतू देवी पहले स्थान पर रही तो बौंसी के गोरगमा की बेबी कुमारी तीसरे स्थान पर। दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन के साधन अपनाने को लेकर लोगों को प्रेरित करने में बेलहर पीएचसी के बारा गांव की आशा बबिता कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला। इसके अलावा आशा प्रभावती देवी, अनिता देवी और प्यारी खातून को भी पुरस्कार दिया गया। आशा के क्षेत्रीय समन्वयक कुणाल कुमार कहते हैं कि परिवार नियोजन के क्षेत्र में बांका के डॉक्टर से लेकर एएनएम और आशा ने बेहतर कार्य किया है। बेहतर काम के साथ जब पुरस्कार मिलता है तो उत्साह और दोगुना हो जाता है। उम्मीद है ये लोग आगे और बेहतर काम करेंगे। साथ ही नए चैंपियन भी उभरेंगे।

Similar Posts

मां जिसे बेटे के लिए रखती थी जिउतिया का व्रत, वही अब घर ले जाने को तैयार नहीं; पढ़ें जलेबिया देवी की रुला देने वाली कहानी
पटना. समय के साथ सामाजिक तानाबाने में भी बदलाव आया है. 21वीं सदी में रिश्तों के मायने भी बदले हैं. इन तमाम बदलावों के बावजूद मां और संतान के संबंध में किसी तरह का परिवर्तन आने की कल्पना नहीं की जा सकती है. इन सबके बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप…

चौहान बागड़ वार्ड 41 ई में केजरीवाल जी का रोड शो।
तबरेज :दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा में आने वाले 28 फरवरी को उपचुनाव होना है इसमें सभी पार्टी अपनी अपनी किस्मत आज़माती दिख रही है। आम आदमी पार्टी से सीलमपुर विधानसभा के पूर्व विधायक हाजी इशराक खान इस बार निगम उपचुनाव के प्रत्याशी है। केजरीवाल जी के रोड शो में ओखला के विधायक आमनुतला…

बोचहां उपचुनाव में मिली जीत को तेजस्वी यादव ने बताया प्रचंड, जनता का जताया आभार
पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly Seat Byelection) में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को मिली जीत को प्रचंड जीत बताया है. रविवार को दिल्ली से पटना (Patna) पहुंचे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह प्रचंड जीत है. इसके लिए वहां की जनता…

13 दिसम्बर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.आज से 30 घंटे के वाराणसी दौरें पर होगें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। ✒️ 2.WHO का खुलासा , डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में अधिक संक्रामक है कोरोना का ओमिक्रान वेरिएंट। ✒️3.दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी हुए कोरोना पॉजिटिव। ✒️4.उत्तर भारत के इलाकों में कुछ दिनों से लगातार ठंड का…

वार्ड सदस्य को कोई भी योजना नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण – चक्रपाणि महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार की जीत तय – हिमांशु
बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बिहार सरकार ने कैबिनेट बैठक में एक अहम फैसला लिया गया कि वार्ड सदस्य को कोई भी योजना नहीं मिलेगा जो बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है नल जल योजना एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो चालू है इसमें प्रशासनिक अधिकारी लगभग 40% घूस लेते…

ललितपुर रेप कांडः आरोपी पूर्व एसएचओ को प्रयागराज से पुलिस ने किया गिरफ्तार
इलाहाबाद. ललितपुर जिले के पाली थाने के अंदर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व एसएचओ तिलकधारी सरोज को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इंस्पेक्टर को प्रयागराज की सर्विलांस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर हाईकोर्ट के पास से गिरफ्तार किया है. रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हुआ…