बांका, 16 मार्च। सुरक्षित गर्भपात कानूनी तौर पर वैध है या नहीं, इस बात की जानकारी आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को नहीं है। इस कारण नीम-हकीम के चक्कर में पड़कर महिलाएं अपनी जान गंवा रही हैं। इसी जानकारी देने के उद्देश्य से बुधवार को बाराहाट प्रखंड में आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आईपास के रिसर्च एंड ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रितेश रंजन ने कहा कि महिलाएं अनचाहे रूप से गर्भवती हो जाने पर सुरक्षित गर्भपात भी नहीं करा पाती हैं। सरकारी अस्पतालों में मिल रही सुविधाओं से वह वंचित रह जाती हैं। जिनन महिलाओं का गर्भ अब पहली तिमाही से दूसरी तिमाही में प्रवेश कर चुका है, उन्हें सुरक्षित तरीके से चिकित्सकीय परामर्श आवश्यक है। इससे वह सुरक्षित तरीके से अपना गर्भपात करा सकेंगी। इसे लेकर समाज में जागरूकता लानी होगी। इस पर सभी लोगों को प्रयास करने की जरूरत है। सुरक्षित गर्भपात को लेकर परिजनों को ध्यान देने की जरूरतः रितेश रंजन ने कहा कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) एक्ट -1971 के तहत 20 सप्ताह तक के गर्भ को समाप्त करने की कानूनी तौर पर इजाजत है। 1971 में बने इस कानून को लेकर हालांकि कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। इसे लेकर परिजनों को खास ध्यान देने की आवश्यकता है। बिचौलिये के संपर्क में नहीं पड़ना चाहिए। समस्या होने पर पास के सरकारी अस्पताल से संपर्क करना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में कानूनी तौर पर निःशुल्क गर्भपात की सुविधा है। विशेष परिस्थिति पैदा होने पर एंबुलेंस के जरिये महिला मरीज को अच्छी जगह भेजने की व्यवस्था मौजूद है। 12 सप्ताह तक एक प्रशिक्षित डॉक्टर और 13 से 20 सप्ताह के अंदर तक दो प्रशिक्षित डॉक्टर की मौजूदगी में सरकारी अस्पताल या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल में गर्भपात होनी चाहिए। दूसरी तिमाही में गर्भपात कराने के लिए जाएं मायागंजः आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के रितेश रंजन ने कहा कि भारत में होने वाली मातृ मृत्यु में आठ प्रतिशत मृत्यु असुरक्षित गर्भपात के कारण होती है। यदि किसी महिला को माहवारी के दिन चढ़ गए हो या उससे अनचाहे गर्भ ठहरने की आशंका हो तो तत्काल एएनएम से संपर्क करना चाहिए। या फिर डॉक्टर को दिखाना चाहिए। यदि गर्भधारण की पुष्टि होती है और महिला गर्भ नहीं रखना चाहती है तो तत्काल गर्भपात का निर्णय लेना चाहिए। अगर गर्भ नौ सप्ताह तक का है तो गोलियों से भी गर्भपात हो सकता है। गर्भपात जितना जल्द कराया जाता है, उतना ही सरल और सुरक्षित रहता है। बौंसी रेफरल अस्पताल में सिर्फ पहली तिमाही में गर्भपात सेवा दी जाती है। दूसरी तिमाही में गर्भपात कराने के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल का रुख करना चाहिए। गर्भपात के साथ तत्काल गर्भनिरोधक साधनों का उपयोग करना चाहिए। गर्भपात और गर्भधारण के बीच छह महीने का अंतराल होना जरूरी है।

Similar Posts

Buddha Purnima: कल नेपाल से लौटते समय कुशीनगर में भगवान बुद्ध की पूजा करेंगे पीएम मोदी, बनेगा ये बड़ा रिकॉर्ड
कुशीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र दिन बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) को कुशीनगर आने वाले पहले पीएम होंगे. वह भगवान बुद्ध के जन्मदिवस और महापरिनिर्वाण दिवस पर पूजा करेंगे. पीएम कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से नेपाल स्थित भगवान बुद्ध के जन्मस्थल लुंबिनी जायेंगे, जहां भगवान बुद्ध…

हनीफ एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी मुजफ्फरनगर ने मनाया सर सैय्यद दिवस…..
आज 17 October को जामिया सोमैया इस्लाहुल खवातीन फिरदौस नगर मे धूम धाम से मनाया गया! इस मौके पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिस की सदारत डॉक्टर शमीम ऊल हसन ने व निजामत मास्टर ओसाफ ने की! ‰ प्रोग्राम के मुख्य अतिथि तहसीन अली असारवी रहे! इस अवसर पर जामिया के छात्राओं…

Gardens Galleria Murder Case: मृतका की पत्नी बोली- पुलिस की जांच से संतुष्टि नहीं, और न ही उनके दोस्तों पर भरोसा
नोएडा. नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में युवक की हुई हत्या मामले में उसकी पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. मृतक बृजेश की पत्नी पूजा ने न्यूज 18 इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह दोस्तों के साथ गेट टुगेदर कहके गए थे….

अरबों की संपत्ति के लिए 41 साल तक केस लड़ता रहा ‘मुर्दा’, कोर्ट में हुआ मजेदार फैसला
नालंदा. क्या कोई मुर्दा 41 वर्षों की लंबी अवधि तक कोर्ट में केस लड़ सकता है ? आपका जवाब निश्चित रूप से नहीं होगा लेकिन हम आज आपको बता रहे हैं एक ऐसी कहानी जिसमें एक शख्स 41 सालों तक केस लड़ता रहा वो भी पुलिस की फाइल में मुर्दा बनकर. मुर्दे के केस लड़ने…

Institute University Ranking: पढ़ाई में यूपी के ये इंस्टीट्यूट हैं टॉप पर, यहां देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली. Institute University Ranking: 12वीं पास करके आगे की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, दुनिया भर के विश्वविद्यालय और कॉलेज की एजुकेशन रैंकिंग जारी की गई है. खास बात यह है कि यह लिस्ट राज्य स्तर पर जारी की गई है. इसमें आईआईटी कानपुर उत्तर प्रदेश का सबसे अव्वल…

भागलपुर एवं बिहार के अन्य जिलों में लगातार जहरीली शराब से हो रही मौत पर बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सह भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जी ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए प्रशासन और सरकार सीधे तौर पर दोषी है
विधायक श्री शर्मा ने कहा कि आखिर शराब आती कहाँ से है ? इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन इसको रोकने में पूरी तरह नाकाम है। मैंने सदन में कई बार इस मुद्दे को लेकर सरकार से कहा है कि या तो सरकार बाहर से शराब की आवाजाही बन्द करे अन्यथा शराब बन्दी समाप्त…