कार्यक्रमचलाया गया इसका नेतृत्व कर्नल जैसी लोहानी जो कमांडिंग ऑफिसर है 4 बिहार बटालियन के उन्होंने किया इसमें 4 बिहार बटालियन के सूबेदार राम बहादुर राणा सूबेदार भीम बहादुर 4 बिहार बटालियन के एन ओ मोहम्मद नसर आलम मोहम्मद शहजाद अंजुम आदि ने भी अपना योगदान दिया इसमें पूर्व बिहार बटालियन द्वारा स्लम एरिया में चार डस्टबिन भी दान किया गया और आसपास के लोगों को जागरूक किया गया कि वह अपना कूड़ा कचरा इसी डस्टबिन में फेंके और वातावरण को स्वच्छ रखें इस कार्यक्रम में 4 बिहार बटालियन भागलपुर के कैडेट एनसीसी कैडेट ने भी शिरकत की जिसमें मुस्लिम हाई स्कूल के एक सौ कैडेटों ने हिस्सा लिया
