1.यूक्रेन पर चर्चा के लिए गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। आज दोपहर तीन बजे यह बैठक होगी, जिसमें यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर चर्चा की जाएगी। बैठक को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, अल्बानिया, आयरलैंड और नार्वे ने बुलाया है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 21 दिन बीत चुके हैं और अभी भी स्थिति कुछ ठीक होती नहीं दिख रही है। हालांकि इतने दिनों में जारी युद्ध को रोकने के लिए अब तक हुई वार्ताओं के विफल रहने के बाद कल रूस और यूक्रेन ने कुछ ऐसे संकेत दिए हैं कि दोनों पक्षों के बीच किसी समझौते पर पहुंचने के आसार दिखने लगे हैं। 2.यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पूरी तरह से खोलने को लेकर पूरी तरह सतर्क है। सरकार ने 24 मार्च से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को खोलने का ऐलान किया है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक उच्च स्तरीय बैठक में हालात की समीक्षा की। 3.बड़े और दिग्गज जैसे शब्दों से परे योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में वही चेहरे जगह पाएंगे, जो पार्टी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ मंत्र का प्रतीक नजर आएंगे। पार्टी नेतृत्व ने तय किया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूती देने वाले युवाओं की ऊर्जा, आधी आबादी की प्रतिनिधि महिलाओं, योगी सरकार-1 में योजनाओं को जमीन पर उतारने में सहयोगी रहे मंत्रियों के अनुभव और 2024 ही नहीं, भविष्य के लिए भाजपा के लिए उम्मीद के चेहरों का योग योगी मंत्रिमंडल में दिखेगा। दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई वार्ता के बाद प्राथमिक तौर पर सरकार का स्वरूप तय कर लिया गया है। 4.पंजाब : सचिवालय में CM भगवंत मान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया* 5.ममता बनर्जी का दावा: विधानसभा चुनावों में जीत के बावजूद भाजपा के लिए राष्ट्रपति चुनाव जीतना आसान नहीं होगा* 6.महाराष्ट्र: मीरा भयंदर-वसई विरार की एंटी नारकोटिक्स सेल यूनिट ने नाला सोपारा इलाके से एक नाइजीरियाई ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 36 लाख रुपये की 356.9 ग्राम MD ड्रग्स बरामद की है। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।* 7.Hijab Controversy: कर्नाटक के होसपेट में अधिकारियों ने हटवाईं ग्रैफिटी, लिखा था- ‘हिजाब हमारी शान है’. 8.कश्मीर फाइल्स बनी है, तो लखीमपुर फाइल्स भी बने:हार के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए अखिलेश यादव; कहा- भाजपा घट रही और सपा बढ़ रही* 9.आगरा- आलू भंडारक ने कोल्ड स्टोरेज संचालक पर कराया केस, स्टोरेज संचालक पर 86 लाख की हेराफेरी का केस दर्ज, राजू नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराया संचालक पर केस, शमशाबाद लुहारी ओमप्रकाश बैजनाथ कोल्ड स्टोरेज का मामला। 10.बागपत- लेखपाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, एंटी करप्शन टीम ने तहसील में रिश्वत लेते पकड़ा, निरपुडा गांव में तैनात है लेखपाल बिजेंद्र शर्मा, टीम ने लेखपाल को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया। 11.आगरा- दुग्ध संग्रह पर प्रशासन की छापेमारी, अलग-अलग 3 स्थानों पर की छापेमारी, विद्यालय में वितरित दूध का लिया नमूना, दूध डेयरी के भी लिए गए नमूने, थाना पिडौरा क्षेत्र का मामला। 12.Delhi: चारों राज्यों में जीत के बाद हमारी ताकत बढ़ चुकी है, आने वाले सभी चुनावी राज्यों चाहे हिमाचल, गुजरात या कर्नाटक हो हर चुनाव में युवा मोर्चा पूर्ण ताकत के साथ काम करेगा: दिल्ली में भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या. 13.बदायूं- भीषण सड़क हादसे में 4 की दर्दनाक मौत, रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर, हादसे में 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुजरिया के मटकुली के पास बड़ा हादसा।* 14.श्रावस्ती- अवैध आरा मशीन पर प्रशासन ने की कार्ऱवाई, अवैध मशीन को उखाड़कर वन कार्यालय लाया गया, आरोपित मशीन संचालक फौजदार पांडेय फरार, आरोपित पर भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज, इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमगढ़ा का मामला। 15.यूपी:विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आपसी मनमुटाव का शिकार रहे कांग्रेसी बुरी तरह हारने के बाद भी एकजुट नहीं हो पा रहे हैं। कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान की ओर से हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में नौ में से आठ प्रत्याशी गायब रहे। वजह बताई गई कि प्रत्याशी लखनऊ से लौटे हैं और थक जाने के कारण नहीं आ सके हैं। 20 में से कुछ ही ब्लाक अध्यक्ष भी आए। 16.कच्चे तेल की कमी और ऊंची कीमत भारत जैसे बड़े इम्पोर्ट्स के यहां महंगाई बढ़ा सकती है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) से एशिया-प्रशांत देशों में भारत, थाईलैंड जैसे बड़े तेल आयातक सबसे ज्यादा परेशान होंगे। &P का अनुमान है कि 1 अप्रैल, 2022 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy Groth rate) 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। इसके अलावा अर्थव्यवस्था के 2023-24 और 2024-25 में क्रमशः 6 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। 17.इस बार की पंजाब विधानसभा सबसे युवा और पढ़ी-लिखी है। हालांकि दागी विधायकों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। कुल 117 में से 58 विधायकों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। इनमें 52 तो आम आदमी पार्टी के ही हैं। कुल 58 में से 27 ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं। उनमें आप के 23, कांग्रेस-अकाली दल के दो-दो विधायक हैं। 2017 में सिर्फ 27 विधायकों पर आपराधिक मामला दर्ज था। उनमें भी सिर्फ 11 पर गंभीर मामले दर्ज थे लेकिन इस बार विधानसभा पहुंचे आधे सदस्यों पर केस दर्ज हैं। 18.भारत के साथ लगती सीमा वाले देशों से सरकार को 18 अप्रैल 2020 से लेकर अब तक लगभग 75,951 करोड़ रुपये के 347 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) के प्रस्ताव मिले हैं। इनमें से 66 प्रस्तावों को जहां अब तक मंजूरी दी जा चुकी है वहीं 193 प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया है या फिर उन्हें वापस ले लिया गया है। यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने लोकसभा में दी। 19.कर्नाटक हाई कोर्ट के हिजाब को लेकर सुनाए गए फैसले से नाराज मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने आज ‘कर्नाटक बंद’ बुलाया है। मुस्लिम नेताओं ने स्वैच्छिक बंद का ऐलान किया है। आज के बंद में शामिल होने के लिए पूरे राज्य व्यापार मंडल को भी निर्देश दिया गया है। मुस्लिम नेता सगीर अहमद ने घोषणा की कि, वह गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के मौलवियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि बंद के लिए किसी से कोई जोर जबरदस्ती नहीं करना है। 20.आयकर विभाग इन लोगों के बैंक खाते खंगाल रहा है। आचार संहिता के दौरान पांच लाख, दस लाख रुपये से ज्यादा नगदी निकालने वालों की सूची बनी है। इनमें विभिन्न दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी, व्यापारी-उद्यमी भी शामिल हैं। खातों में पिछले वर्षों में रुपयों के लेन-देन का रिकॉर्ड जांचा जा रहा है। इन लोगों से नगदी निकालने के उद्देश्य पर पूछताछ की जाएगी। यदि नगदी निकालने का वाजिब कारण ये लोग नहीं बता सके तो माना जाएगा कि ये पैसा चुनाव संबंधी गतिविधियों में खर्च किया गया है। फिर चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार आयकर विभाग कार्रवाई करेगा। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक चुनाव पर्यवेक्षकों की सूची के आधार पर बनारस, बलिया और मिर्जापुर में 56 लाख रुपये सीज हो चुके हैं। इसमें बलिया में 20 लाख, मिर्जापुर में 16 लाख, बनारस में 20 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।

Similar Posts

बिहार में कैसे जूनियर से सीनियर बनी BJP, विधानसभा के बाद MLC चुनाव में भी लहराया परचम
पटना. भारतीय जनता पार्टी बिहार में सबसे ज्यादा विधायकों वाली पार्टी बन गई है. स्थापना के 42 साल पूरे होने के मौके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए यह दोगुनी खुशी है. राज्य में 80 लाख कार्यकर्ताओं के विशाल परिवार के साथ जश्न का माहौल है. हाल ही में पार्टी को राज्य में 3…

मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 12 मई को हाईकोर्ट में हाजिर करे पुलिस!
प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. हाईकोर्ट ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस को आदेश दिया है कि 12 मई को डीएम नवनीत सिंह चहल को कोर्ट में पेश करें. कोर्ट ने पेंशन भुगतान के मामले में नाराजगी जताई है. अदालत की…

धानसभा चुनाव को रोकने के लिए हाई कोर्ट जायेंगे : पप्पू यादव
चुनाव आयोग को विधानसभा चुनाव रोकने के लिए जाप भेजेगी 10 लाख पोस्टकार्ड : पप्पू यादव विधानसभा चुनाव रोकने के लिए राम विलास पासवान के समर्थन में उतरें पप्पू यादव पटना 12 अगस्त 2020 बिहार चुनाव को रोकने के लिए जन अधिकार पार्टी, सभी संवैधानिक विकल्पों को तलाशेगी. नीतीश कुमार, चुनाव को लेकर बहुत ही…

वार्ड सदस्य को कोई भी योजना नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण – चक्रपाणि महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार की जीत तय – हिमांशु
बिहार राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बिहार सरकार ने कैबिनेट बैठक में एक अहम फैसला लिया गया कि वार्ड सदस्य को कोई भी योजना नहीं मिलेगा जो बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है नल जल योजना एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जो चालू है इसमें प्रशासनिक अधिकारी लगभग 40% घूस लेते…

एक बार फिर चेन्नई डूबी. बाढ़ की चेतावनी जारी, सीएम स्टालिन ने लिया स्थिति का जायजा
चेन्नई से जियाउद्दीन अहमद अली सिद्दीकी कि रिपोर्ट चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में रातभर भारी बारिश हुई जिससे पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। चेन्नई और कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों के कई उपनगरों में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। चेन्नई के कई…

बिहार विधान परिषद में दिलीप जायसवाल बने उपमुख्य सचेतक, नीरज कुमार व रीना देवी बनी सचेतक
पटना. बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के नतीजे आने के बाद विजयी सदस्यों को कुछ दिन पहले शपथ दिलवाई गई थी. अब मंगलवार को विधान परिषद के द्वारा उपमुख्य सचेतक और सचेतक पद की अधिसूचना जारी की गई है. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के आदेश के बाद यह अधिसूचना जारी की गई है….