विधायक श्री शर्मा ने कहा कि आखिर शराब आती कहाँ से है ? इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन इसको रोकने में पूरी तरह नाकाम है। मैंने सदन में कई बार इस मुद्दे को लेकर सरकार से कहा है कि या तो सरकार बाहर से शराब की आवाजाही बन्द करे अन्यथा शराब बन्दी समाप्त कर ऊँची दरों पर शराब उपलब्ध होने दे। जिससे जहरीली शराब से अकारण लोगों को मौत के मुँह में जाने से बचाया जा सके। माननीय विधायक श्री शर्मा ने आज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, भागलपुर के पोस्टमार्टम हाउस जाकर पूरे मामले की जानकारी ली एवं मृतकों के परिवार वालों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डा० अभय आनन्द, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज कुमार सिंह, बाबर अंसारी इत्यादि उपस्थित थे।

Similar Posts

गोपालगंज को मिल सकती है नई ट्रेनों की सौगात, रेल मंत्री से मिले सांसद आलोक सुमन
रिपोर्ट- गोविंद कुमार गोपालगंज. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से गोपालगंज के सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने मुलाकात की है. सांसद ने रेल मंत्री से लंबी दूरी के लिए ट्रेनों की मांग रखी. करीब डेढ़ घंटे तक चली बातचीत में सांसद ने एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग रखते हुए कहा…

मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत, 3 युवकों की दर्दनाक मौत
आजमगढ़. जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया बाजार के समीप दोपहर करीब तीन बजे दो बाइको की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस…

16 जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक रविवार सुबह नापी गई AQI 301 रही। 2.कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के एक साल पूरे हो रहे हैं। पिछले साल 16 जनवरी को टीकाकरण…

आज 2 अप्रैल को बुढ़ानाथ जोगसर भागलपुर के प्रांगण में विहंगम योग कार्यक्रम एवं सर्वेद यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिले के सक्रिय व्यक्तियों को वरिष्ठ गुरु भाइयों को बहनों एवं नव चयनित अधिकारियों को पूरे मन भाव से शिविर की ओर से सम्मानित भी किया गया था कार्यक्रम का आयोजन एवं सम्मानित करने…

सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.श्रीनगर:बड़गाम में शनिवार को आतंकियों ने एक घर में घुसकर स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) और उसके छोटे भाई पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में एसपीओ बलिदान और उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। रविवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। हमले के बाद आतंकी फरार हो गए।…

पशुपति पारस का भतीजे चिराग पर ‘प्रहार’, कहा- मोकामा में मुझ पर जानलेवा हमले की रची थी साजिश
पटना. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने सांसद भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर दिवंगत रामविलास पासवान को आवंटित आवास से हाल में बेदखल किए जाने को मुद्दा बना कर इसका राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने दावा किया कि…