1.उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह आज शाम को पता चल जाएगा। शाम पांच बजे उत्तराखंड के पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में देहरादून में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। संकेतों से साफ है कि चुनाव हारने के बावजूद इस दौड़ में निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अन्य दावेदारों से आगे हैं। गोवा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक भी सोमवार को अपना नेता चुन लेंगे, वहां भी निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। 2.योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होगा। सूबे की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 25 मार्च को शाम चार बजे से भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में वाराणसी से सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, लखनऊ से सांसद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। अयोध्या, काशी व मथुरा के संतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। 3.कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह यानी एनटागी ने कोविशील्ड की दूसरी डोज आठ से 16 हफ्ते के बीच लगाने की सिफारिश की है। अभी इस वैक्सीन की दूसरी डोज 12 से 16 हफ्ते के बीच लगाई जा रही है। एनटागी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की दो डोज के बीच अंतराल में किसी तरह के बदलाव की सिफारिश नहीं की है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाती है। कोविशील्ड की दो डोज में अंतराल की सिफारिश को अभी लागू किया जाना है। 4.उपभोक्ताओं को अपनी दैनिक आवश्यक वस्तुओं के लिए अधिक भुगतान करना पड़ सकता है क्योंकि एफएमसीजी कंपनियां गेहूं, पाम तेल और पैकेजिंग सामग्री जैसी वस्तुओं की कीमतों में अभूतपूर्व स्तर की मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए कीमतों में फिर से बढ़ोतरी पर विचार कर रही हैं। इसके अलावा, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध ने एफएमसीजी निर्माताओं को एक और झटका दिया है। इससे उन्हें गेहूं, खाद्य तेल और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि की उम्मीद है। 5.जल्द ही दिल्ली में महिलाएं बस चलाते दिखेंगी। पिछले सप्ताह बैठक कर परिवहन विभाग ने इस संबंध में जल्द प्रक्रिया पूरी करने के डीटीसी को निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द से जल्द महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके। बसों में ड्राइवर के लिए महिलाओं की भर्ती का उद्देश्य उन्हें आगे बढ़ाया जाना है। यह प्रस्ताव परिवहन विभाग में लंबित था जिसे कुछ समय पहले स्वीकृति दे दी गई है। सरकार के निर्देश के तहत राजधानी में लो फ्लोर बसों में बड़ी संख्या में महिला बस ड्राइवर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 6.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले डा. मसूद अहमद ने कहा है कि गठबंधन चुनाव इसलिए हारा क्योंकि अखिलेश यादव अति उत्साह में यह मान चुके थे कि वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। नतीजा उल्टा आया। डा. मसूद यह भी कहने से नहीं चूके कि कांग्रेस को छोड़ सभी राजनीतिक पार्टियों में टिकट बेचे जाते हैं। उन्होंने बताया कि वह भारतीय क्रांति मोर्चा नामक गैर राजनीतिक संगठन गठित कर अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों और किसानों की आवाज उठाकर उनके लिए संघर्ष करते रहेंगे। मोर्चा की बैठक जल्द ही मुरादाबाद में होगी। 7.यूपी:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में अपने शताब्दी वर्ष तक हर गांव तक शाखा का कार्य पहुंचाने का काम करेगा। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह संजय ने रविवार को विश्व संवाद केंद्र में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 11 से 14 मार्च तक (कर्णावती) गुजरात में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में अवध प्रांत ने सभी गांव तक प्रत्यक्ष संघ कार्य पहुंचाने का लक्ष्य लिया है। यह कार्य 2025 में होने वाले संघ शताब्दी वर्ष तक पूरा करने की योजना बनायी है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बैठक में 1275 अपेक्षित प्रतिनिधियों में से 1211 प्रतिनिधि (94%) उपस्थित रहें। अवध प्रांत से 37 कार्यकर्ताओं ने प्रतिनिधि सभा में सम्मिलित हुए। 8.उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी से सीधा मुकाबला करने वाली समाजवादी पार्टी विधान परिषद के चुनाव में भी उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने के प्रयास में है। उत्तर प्रदेश विधान मंडल के विधान परिषद में फिलहाल बहुमत में चल रही समाजवादी पार्टी ने नौ अप्रैल को होने वाले विधान परिषद के चुनाव में अपने 34 प्रत्याशी उतारे हैं। 36 सीट पर होने वाले इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दो सीट अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को दी है। 9. बिहार के विभिन्न जिलों में होली के मौके पर पिछले तीन दिनों में 30 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मरने वालों में भागलपुर के 16, बांका के 12, मधेपुरा के तीन व नालंदा का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं भागलपुर में दो, बांका में छह और मधेपुरा में एक दर्जन लोग बीमार हैं। भागलपुर और बांका में एक-एक युवक की आंखों की रोशनी भी चली गई है। लोगों के बीच जहरीली शराब से इनलोगों की मौत होने की चर्चा है। कुछ मृतकों के स्वजनों ने भी इसे स्वीकार किया है। इधर, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इन मौतों का कारण बीमारी बता रहे हैं। भागलपुर में लोगों ने जहरीली शराब से मौत का आरोप लगाते हुए सड़क जाम भी किया। 10.पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि अदालतों को सामान्य तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों को तलब करने से बचना चाहिए। किसी जिले में उपायुक्तों (डीसी) द्वारा पारित आदेशों के संबंध में किसी भी दस्तावेज को अदालत के समक्ष उसके रीडर द्वारा सत्यापित किया जा सकता है। हाई कोर्ट ने यह आदेश भिवानी कोर्ट द्वारा एक आपराधिक मामले में डीसी द्वारा दी गई अभियोजन मंजूरी को सत्यापित करने के लिए जिले के तत्कालीन डीसी को तलब करने के आदेश को खारिज करते हुए दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि अदालतों को आमतौर पर वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं बुलाना चाहिए। 11.पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के निर्माण पर राजनीति तेज हो गई है। हरियाणा राजभवन में होली खेलने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से एसवाईएल का पानी मांगकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस विवाद को हवा दी है। मनोहर लाल ने कहा है कि उन्हें हरियाणा के हिस्से का पानी चाहिए, जो दिल्ली भी जाता है। मनोहर लाल के इस बयान के बाद पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने भगवंत मान से जवाब मांगा है। बादल ने कहा कि एसवाईएल पर भगवंत मान की चुप्पी चिंताजनक है। 12.महाकाल मंदिर में किन्नरों के अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है। भक्तों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। बता दें कि इससे पहले भी मंदिर के बाहर फिल्मी गानों पर नृत्य करते हुए एक महिला श्रद्धालु का वीडियो सामने आ चुका है। इसमें पुलिस ने कार्रवाई भी की है। ताजा वीडियो मंदिर के निकास द्वार का है। इसमें चार किन्नर मंदिर के बाहर फिल्मी गाने पर अश्लील नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस जगह पर हमेशा किन्नरों का जमवड़ा लगा रहता है और वे श्रद्धालुओं से रुपये मांगते हैं। यदि श्रद्धालु रुपये देने से आनाकानी करे, तो ये किन्नर अश्लील हरकत व अभद्रता करने लगते हैं। 13.राजस्थान के चूरू जिले में स्थित प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर के पास सुजानगढ़-सालासर मुख्य मार्ग पर स्थित राम दरबार की मूर्तियों वाले पत्थर के प्रवेश द्वार को आधी रात बाद ढहा दिया गया। राम दरबार लगी मूर्तियों वाला प्रवेश द्वार जेसीबी और बुलडोजर से तोड़े जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रवेश द्वार तोड़े जाने को लेकर लोगों में नाराजगी है। भाजपा नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, केंदीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस अपना अस्तित्व खतरे में देख मंदिर जाने का दिखावा करने लगी, लेकिन असलियत छिपाए नहीं छिपती। सुजानगढ़ में प्रवेश द्वार को गिराते हुए ध्यान में नहीं रखा गया कि वहां राम दरबार बना हुआ है। इस तरीके से कौन सच्चा हिंदू स्वीकार करेगा। 14.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से हर कोई प्रभावित हुआ है। जम्मू कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकवाद से हर वर्ग, हर क्षेत्र, हर धर्म के लोगों को नुकसान पहुंचा है। चाहे कश्मीरी पंडित हो, मुसलमान समुदाय के लोग हो या फिर छठी सिंह पोरा नरसंहार हो। कश्मीर फाइल्स या किसी राजनीतिक पार्टी का नाम लिए बिना आजाद ने कहा कि पाकिस्तान व आतंकवाद से जम्मू कश्मीर प्रभावित हुआ है। जम्मू कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसके लिए पाकिस्तान व आतंकवाद जिम्मेदार है। 15.यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं और अगर दोनों देशों के बीच जंग खत्म नहीं होता है तो ये तीसरे विश्व युद्ध का संकेत है। बताते चलें कि बीते दो दिनों से रूसी सेना ने यूक्रेन की धरती पर हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला करना शुरू कर दिया है। 16.पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद को बाहरी बताने के लिए रविवार को बीजेपी पर निशाना साधा और पूछा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसा क्यों नहीं कहती, जो वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं। 17.नगर निगम सोलन के अंतर्गत वार्ड नंबर सात स्थित धोबीघाट मार्ग पर रविवार दोपहर बाद निजी स्कूल भवन के साथ लगता डंगा अचानक से गिर गया। इस घटना से आसपास के घरों को नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि घटना के समय वहां से कोई बड़ा वाहन व लोग नहीं गुजर रहे थे। दोपहिया वाहनों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। 18.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ सोमवार को एक वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, ‘अर्ली हार्वेस्ट ट्रेड एग्रीमेंट’ के नाम से जाने जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया अंतरिम व्यापार समझौता भी इसी महीने संपन्न होगा। साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए दोनों देश ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में एक केंद्र भी बनाएंगे। अंतरिक्ष, साइबर गतिविधियों, प्रौद्योगिकी, कृषि, शिक्षा और प्रसारण पर भी घोषणाएं होंगी। 19.श्रीलंका में पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारों में अपनी बारी की बाट जोहते हुए 70 साल के दो बुजुर्गों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। श्रीलंका इन दिनों ईंधन की भारी किल्लत से जूझ रहा है और उसके सामने विदेशी मुद्रा भंडार का ऐतिहासिक संकट खड़ा हो गया है। कोलंबो पुलिस ने कहा कि मध्य कांडी जिले एवं कोलंबो के उपनगरीय क्षेत्र में शनिवार को करीब 70 साल उम्र के दो वृद्धों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों करीब छह घंटों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। माना जाता है कि भयंकर गर्मी उनकी मौत की प्राथमिक वजह है। अधिकारियों ने कहा कि सरकार राहत के लिए भारतीय ईंधन पर भरोसा कर रही है। सरकारी सीलोन पेट्रोलियम कोरपोरेशन के अध्यक्ष सुमित विजेसिंघे ने कहा, ‘‘भारतीय क्रेडिट लाइन से हमें पेट्रोल, डीजल एवं जेट ईंधन जैसे उत्पाद मिलते हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘हमें (इस महीने की) 13वीं एवं 14वीं तारीख को जेट ईंधन मिला है। हमारे पास एक अन्य डीजल जहाज आया है जिससे कल माल उतारा जाएगा।” 20.राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने राजस्थान के धौलपुर जिले में एक 26 वर्षीय महिला के साथ उसके बच्चों और पति के सामने बंदूक की नोक पर कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला संज्ञान में लिया है। एनसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। एनसीडब्ल्यू ने मामले की समयबद्ध जांच और पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। आयोग ने कहा कि की गई कार्रवाई से 7 दिनों के भीतर आयोग को अवगत कराया जाना चाहिए।

Similar Posts

नोएडा में साइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
नोएडा. नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12/22 चौराहे के पास एक इनोवा कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साइकिल सवार ने रविवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना की…

मुंगेर: डकैती की योजना बनाते अरमान गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
मुंगेर. बिहार के मुंगेर (Munger) में अपराध की योजना बनाते हुए चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना मोहम्मद अरमान और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से मास्केट (एक तरह का हथियार), पिस्टल, देसी कट्टा और…

जल्द ही दलालों व जेब कतरों पर नहीं लगी लगाम तो व्यापारी उतरेंगे सड़कों पर – परमजीत सिंह पम्मा
बलिदान दिवस के उपलक्ष पर फेस्टा ने दी प्रशासन को चेतावनी जल्द ही दलालों व जेब कतरों पर नहीं लगी लगाम तो व्यापारी उतरेंगे सड़कों पर – परमजीत सिंह पम्मा सुषमा रानी नई दिल्ली 23 मार्च।सदर थाना रोड में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेश धींगरा ने एक व्यापारिक सभा का…

Bihar Police Constable Result 2022 Declared: CSBC ने जारी किया Prohibition कांस्टेबल का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
Bihar Police Constable Result 2022 Declared: केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) ने निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग के तहत निषेध कांस्टेबल का रिजल्ट (Bihar Police Constable Prohibition Result 2022) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (Bihar Police Constable Prohibition Exam) के लिए शामिल हुए हैं, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर…

अगर हमारी सरकार बनी तो शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिलेगा: फैयाज अहमद
शिक्षकों का समाज में सम्मान किया जाता है। एक सभ्य समाज में गुरु को बहुत महत्व दिया जाता है लेकिन बिहार के नियोजित शिक्षकों को जो बेतन मिलता है उसे किसी भी तरह सम्मानजनक नही कहा जा सकता है इसीलिए बिस्फी विधानसभा छेत्र के उम्मीदवार डा फैययाज अहमद ने नियोजित शिक्षकों की दूरदशा को देखते…

नीतीश के राज्यसभा जाने की अटकलों के बीच बिहार में CM फेस पर राजनीति गर्म, तेजस्वी के आरोपों पर BJP का पलटवार
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की अटकलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. खुद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी पार्टी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के तमाम नेता स्पष्ट कर चुके हैं कि वो कहीं नहीं जा रहे, बिहार में ही रहेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. इसके बावजूद…