ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की ओर से “यूनानी आयुर्वेद” एक साथ, “विश्वास के सौ साल” विषय पर न्यू सीलमपुर नई दिल्ली में गोष्ठी और मुफ्त यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर मुफ्ती जावेद अनवर देहलवी ने की। मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ यूनानी चिकित्सक डॉक्टर सैयद अहमद खान ने कहा कि दिल्ली के अंदर सबसे बड़ा अस्पताल आयुर्वेदिक एंड यूनानी तिब्बिया कॉलेज करोल बाग नई दिल्ली की स्थापना आज से 100 साल पहले स्वतंत्रता सेनानी मसीहुलमुल्क हकीम अजमल खां ने की थी। जिसका उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने किया था ।उन्होंने यह भी बताया कि यूनानी आयुर्वेद ने एक ही छत के नीचे शिक्षा, प्रशिक्षण और इलाज का काम शुरू किया था। वह आज भी राष्ट्रीय एकता की जिंदा जावेद मिसाल के तौर पर कायम है। जो समस्त भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। इसलिए जल्द से जल्द इस तिब्बिया कॉलेज को विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया जाए। इसी के साथ आयुर्वेदिक एंड यूनानी तिब्बिया कॉलेज के संस्थापक मसीहुलमुल्क हकीम अजमल खान को भारत सरकार की ओर से भारत रत्न भी दिया जाए। गोष्ठी के मुख्य अतिथि डा अनवर अब्बास ने कहा कि दिल्ली सरकार को आयुर्वेदिक एंड यूनानी तिब्बिया कॉलेज को विकसित करने का कार्य अविलंब शुरू कर देना चाहिए ताकि उसके अच्छे कार्यों में यह एक और कार्य का इजाफा हो जाए। गोष्ठी में डॉक्टर ज़कीउद्दीन पूर्व उपनिदेशक सीसीआरयूएम भारत सरकार नई दिल्ली, डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरान्वी इंटरनेशनल योगा गुरु, डॉक्टर मोहम्मद अरशद गयास चिकित्सा अधिकारी हरियाणा सरकार, डॉक्टर अब्दुल कादिर, डॉक्टर अल्ताफ अहमद, डॉक्टर अर्जुमन्द आदि ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी के पश्चात मुफ्त यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। भारी संख्या में लोगों ने लाभ अर्जित किया। हकीम हाफिज मोहम्मद मुर्तज़ा देहलवी और हकीम अताउर रहमान अजमली ने शिविर के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई और डॉक्टर फैसल रहमान, युसूफ मलिक ,हाजी शमीम, हकीम एजाज़ अहमद अजाज़ी, गुल अनम, नीतू शर्मा और पहलवान सरफराज आदि ने चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Similar Posts

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में कम्पनी के मालिक के साथ डी एम के साथ बैठक,होम डीलीवरी करने के मदे नजर तबादला ख्याल
अब्दुल खालिक़ क़ासमी मुजफ्फरपुर/आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बिग बाजार, विशाल मेगा मार्ट, पतंजलि ,सतनारायण गुप्ता एंड कंपनी के साथ उपभोक्ताओं को आवश्यक खाद्द पदार्थो का सुगमता पूर्वक होम डिलीवरी करने के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई । बैठक में उक्त कंपनी के प्रतिनिधियों नेअपनी समस्याओं…

Bihar NIT Ghat Study Ghat: बिहार का NIT घाट बना स्टडी घाट, फोटो वायरल
Bihar NIT Ghat Study Ghat: परीक्षा का मौसम शुरू हो चुका है. एग्जाम मीम्स और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हम सभी ने अपनी लाइफ में स्टडी क्लासरूम देखे हैं लेकिन क्या कभी ‘स्टडी घाट’ देखा है? बिहार के एनआईटी घाट की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सैकड़ों उम्मीदवार पढ़ाई करते दिख रहे हैं….

भागलपुर विकास संघर्ष समिति कि ओर से रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी से भागलपुर से टाटा के लिये ट्रेन चलाने कि मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान कि शुरुआत कि
किजायेगी, यह अभियान 3 अप्रेल 2022 तक चलेगा, समिति के संयोजक रिज़वान खान ने कहा कि भागलपुर के लोग टाटा में भारी में नौकरी के सिलसिले में रहते हैँ उनको अपने घर टाटा से भागलपुर आना बहुत मुश्किल हो जाता है, भागलपुर से टाटा जाने के लिये सिर्फ बस चलती है, जिस से टाटा जाने…

22 दिसम्बर 2021 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1.धमाके से हिला जम्मू-कश्मीर: माता वैष्णो देवी तीर्थ के पास हुआ विस्फोट, 5 घायल. ✒️2.अत्यधिक ठण्ड व शीतलहर के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर के कक्षा-12 तक के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान दिनांक 23 व 24, दिसम्बर को बन्द रखने के निर्देश दिए गए हैं. ✒️3.मांझी की जुबान काटने पर ग्यारह लाख देने…

शिवहर डीएम ,एसपी का तबादला
Maqsood Alam: शिवहर डीएम ,एसपी का तबादला होने पर विदाई समारोह का आयोजन,दी गई विदाई शिवहर:जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को तबादला होने पर समाहरणालय के सभाकक्ष में विदाई दी गई है। समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा उन्हें विदाई दिया गया है। गौरतलब हो कि 31 दिसंबर…

शिवसेना-मनसे पोस्टर विवाद: अयोध्या के संत बोले- ठाकरे बंधु अपनी राजनीति महाराष्ट्र में कीजिए
अयोध्या. शिवसेना (Shiv Sena) और एमएनएस (MNS) के बीच हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे 5 जून को अपने परिवार के साथ अयोध्या (Ayodhya) आ रहे हैं. वैसे कहने को तो वह परिवार संग रामजन्मभूमि में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करने आ रहे हैं लेकिन बात…