कुमार,जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं उक्त अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।उक्त अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा की वर्तमान में विभिन्न विभागों द्वारा जनहित में विविध योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के सुचारू संचालन एवं क्रियान्वित योजनाओं से अधिकाधिक व्यक्ति नियमानुसार लाभान्वित हो, हेतु सतत कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस का आयोजन बिहार के गौरवमई इतिहास एवं परंपरा का द्योतक है एवं हम सबकी जिम्मेवारी है की हमलोग बिहार की गौरवशाली इतिहास एवं परंपरा को अक्षुण्ण रखने की दिशा में सदैव तत्पर हो।उन्होंने कहा की बिहार दिवस संकल्प लेने का दिवस है की हम सभी सामाजिक कुरीतियों यथा:दहेज प्रथा,बाल विवाह एवं किसी भी प्रकार के नशा के विरुद्ध संगठित हो एवं मिलकर इसका प्रतिकार करे।बिहार दिवस राज्य के सर्वांगीण विकास में व्यक्तिगत योगदान हेतु भी प्रेरित करता है।उक्त अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा की बिहार दिवस के अवसर पर हम सभी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने,सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं किसी भी प्रकार के नशा में संलिप्त नही होने का संकल्प ले।उन्होंने कहा की प्रदूषण के कारण विभिन्न प्रकार के पर्यावरणीय समस्याओं से मानव जाति को जूझना पड़ रहा है,तदनुसार पर्यावरण का समुचित संरक्षण जनहित में अत्यावश्यक है।पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण एवं बहुआयामी लक्ष्यों की प्राप्ति के उद्देश्य से वर्तमान में जल जीवन हरियाली अभियान संचालित है,जिसमे अधिकाधिक जनभागीदारी अपेक्षित है। अत: प्रतेयक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।उन्होंने आम नागरिक विशेषकर युवा वर्ग से सामाजिक कुरीतियां यथा:दहेजप्रथा,बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।साथ ही सभी वर्गो से मद्य निषेध अभियान एवं किसी भी प्रकार के नशा के विरुद्ध अभियान में सक्रिय योगदान की अपील की गई है।जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर कहा की आजादी पश्चात बिहार ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न विभागों द्वारा विविध योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,जिसके फलस्वरूप राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।उन्होंने कहा की युवा राज्य के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकते है। युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति के उद्देश्य से आर्थिक हल,युवाओं को बल अंतर्गत योजना सतत संचालित है।मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत बालिकाओं को जन्म से लेकर स्नातक तक नियमानुसार राशि दिए जाने का प्रावधान है।ग्रामीण परिवेश से संबंधित महिलाओं के आर्थिक विकास के निमित जीविका के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।उन्होंने युवा वर्ग सहित सभी वर्गो को सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संगठित होने की अपील की है।बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित प्रमंडलीय आयुक्त,पुलिस उप महानिरीक्षक,जिलाधिकारी सहित अन्य गणमान्य अथितियो ने जिलावासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामना दी है।
बिहार दिवस के अवसर किलकारी के बच्चो एवं अन्य विद्यालयों के बच्चो के नेतृत्व में भव्य नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की गई।उक्त अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त,जिलाधिकारी ने बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Similar Posts

लोकसभा उपचुनाव में सपा की हार पर ओवैसी का तंज: बोले- ‘इनमें भाजपा को हराने की कुव्वत नहीं’
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है. यह दोनों ही सीटें समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती थीं, लेकिन यहां सपा को बड़ा झटका लगा है. इस पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा—’चुनाव के नतीजे से साफ…

बिहार में ऐसे सफल होगी शराबबंदी! सुपौल पुलिस मुंह सूंघ कर लगा रही शराबी का पता
सुपौल. बिहार सरकार शराबबंदी (Liquor Ban) को सफल बनाने के लिए हेलिकॉप्टर, ड्रोन कैमरा और खोजी कुत्ते (स्निफर डॉग) की मदद ले रही है. लेकिन सुपौल (Supaul) जिले में पुलिस शराबियों का पता लगाने के लिए उनके मुंह सूंघ रही है. जी हां, यह सच है. सदर थाना का ब्रेथ एनेलाइजर महीनों से खराब है जिसे…

सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
✒️1आज गुजरात के CM पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल। ✒️2. अमेरिका: UN मीटिंग से पहले राष्ट्रपति बाइडेन करेंगे कोरोना संबंधी नए नियमों का ऐलान। ✒️3.यूपी सरकार के एक विज्ञापन में बंगाल की तस्वीर छापने के मामले में समाजवादी पार्टी के बाद अब बंगाल की…

BHU में इफ्तार पार्टी पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- सरकार की ओर से हम कोई दखल नहीं दे सकते
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में इफ्तार के आयोजन को लेकर हुए विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय और छात्रों के बीच का मामला है, इसलिए सरकार की ओर से हम इसमें कोई दखल नहीं दे सकते. साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय…

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 26 एजेंडे पर लगी मुहर, बिहार में लोगों को मुफ्त लगेगा बूस्टर डोज़
Bihar Government Cabinet Meeting: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 26 एजेंडे को मंजूरी दी गई. इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज निशुल्क लगाया जाएगा. इस फैसले के बाद अब बिहार में 18 से लेकर…

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में क्राइसिस मेनेजमेन्ट ग्रूप की हुई बैठक।
भारी वर्षापात की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन एंव विभिन्न विभागों द्वाराकी जा रही तैयारयों का क्या गया समिक्षा अब्दुल खालिक़ क़ासमी मुजफ्फरपुर/जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक। संभावित आपदा से निपटने हेतु की जा रही तैयारियों की गई समीक्षा बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ,उप…