बिहार दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन -रक्तदान शिविर में कुल 13 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह -संग्रहित रक्त सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया जमा भागलपुर, 22 मार्च। स्टार न्यूज़ आईपी टीवी बिहार दिवस के मौके पर मंगलवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 13 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्त देने वालों में से केयर इंडिया की डीटीओ आउटरिच डॉ. सुपर्णा टाटा और डीटीओ फैसिलिटी डॉ. राजेश कुमार मिश्र प्रमुख थे। इसके अलावा केयर इंडिया के कई अन्य कर्मियों ने भी रक्तदान में हिस्सा लिया। रक्त देने के लिए सामाजिक संगठनों के लोग भी सामने आए। रक्तदान शिविर के समापन के बाद रक्त को सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कर दिया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. उमेश कुमार शर्मा, सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार पंकज, डीपीएम फैजान आलम अशर्फी, सदर अस्पताल के मैनेजर जावेद मंजूर करीमी और केयर इंडिया के डीटीओ असद जावेद व आलोक कुमार भी मौजूद थे। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के बाद सिविल सर्जन डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान जैसा है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से न सिर्फ दूसरों का जीवन बचता है, बल्कि रक्तदान करने वाले को भी फायदा पहुंचता है। मौके पर मौजूद डीपीएम फैजान आलम आशर्फी ने कहा कि रक्तदान करने के लिए कई सामाजिक संस्थाओं के लोग सामने आ रहे हैं। यह अच्छी बात है। भागलपुर में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के बाद सदर अस्पताल में भी ब्लड बैंक हो गया है। रक्तदान में संग्रहित रक्त सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में ही जाएगा। इससे भविष्य में यहां पर आने वाले मरीजों को जरूरत के हिसाब से दिया जाएगा। खासकर डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को इससे खासा फायदा होगा। पहले रक्त की जरूरत पड़ने पर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल मरीजों को भेजा जाता था, जबकि अब ऐसी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए अधिक-से-अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से उनका भी भला होगा और समाज का भी।

Similar Posts

पंचायत चुनाव: नामांकन के दौरान नहीं कर सकेंगे नारेेबाजी जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई
बिहार पंचायत चुनाव में आज से पहले चरण का नामांकन शुरू हो रहा है। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी प्रखंड कार्यालय परिसर के आसपास धारा 144 लागू कर दिया गया है। नामांकन करने वाले लाउडस्पीकर नहीं बजा सकते हैं । जुलूस निकालने व नारेबाजी पर भी रोक है।अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार…

UP MLC Election: BJP की विधान परिषद की 9 सीटों पर जीत पक्की, 7 नाम तय, क्या अपर्णा यादव को मिलेगा मौका?
संकेत मिश्र लखनऊ. यूपी विधान परिषद की 13 सीटें इसी 6 जुलाई को खाली हो रही हैं. वहीं, इन सीटों के लिए 9 जून नामांकन की अंतिम तारीख है, तो 20 जून को मतदान होगा. विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी 9 सीटों पर एमएलसी के प्रत्याशी उतारेगी. इसमें…

वींकेड लॉकडाउन लागू करने से आहत गरीब, दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी पटरी तथा छोटे कारोबारियों को आर्थिक सहायता दे सरकार।- अनिल भारद्वाज
मनोज टंडन नई दिल्ली, 4 जनवरी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कम्यूनिकेशन विभाग के चैयरमेन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाल स्थिति के लिए अरविन्द केजरीवाल पूरी तरह से जिम्मेदार है क्योंकि दिल्लीवासियों के प्रति वे अपना कर्तव्य…

ज़मीन पर स्टे की मांग को न्यायालय ने खारिज किया, जिस के नाम पक्की रजिस्ट्री ज़मीन का असल स्वामी
वही: कोर्ट मुबारकपुर (आजमगढ़) संवाददाता / मुबारकपुर नगर पालिका परिषद् क्षेत्र के मोहल्ला पुरानी बस्ती (लाल चौक) में जियाउल हसन पुत्र सिराजुल हुदा द्वारा एक आवासीय भूमि का क्रय वर्ष 2005 में सरकार द्वारा बनाए गए नियमानुसार पक्की रजिस्ट्री व बैनामा द्वारा किया गया तथा चार दिवारी करा कर उस पे कब्ज़ा बहाल किया गया।…

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: वजूखाने में मिली ठोस संरचना ‘शिवलिंग’ या ‘फव्वारा’? BHU प्रोफेसर ने किया ये दावा
वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी प्रकरण के बीच बीएचयू की महिला इतिहासकार की एक किताब खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस पुस्तक में ज्ञानवापी के इतिहास को गुप्त काल से भी पुराना बताया गया है. इसी के साथ ये दावा भी है कि काशी के किसी भी उत्खनन में 17वीं शताब्दी तक फव्वारे का…

17 फरवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में बुधवार रात करीब 10 बजे कुएं पर रखा स्लैब टूट कर गिरने से 30 लोग कुएं में गिर गए। हादसे में दो महिलाओं और 11 अन्य जिसमे बच्चे, किशोर-किशोरी, युवक युवती शामिल हैं की मौत गई। घटना के समय सभी लोग एक…