1.भाजपा नेता प्रमोद सावंत आज गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सावंत आज लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम बनेंगे। शपथ ग्रहण समारोह तालेइगाओ में स्थित डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। शपथ ग्रहण समारोह से पहले सावंत ने शनिवार को स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया। 2.उत्तर प्रदेश की अठारहवीं विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण समारोह सोमवार को शुरू होगा। सदस्यों को सोमवार और मंगलवार को विधानसभा मंडप में सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेता सदन के रूप में सबसे पहले शपथ लेंगे। 3.बाराबंकी: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा लिखा है। मुख्तार खिलाफ जिले में यह दूसरा मुकदमा है। गैंगस्टर के मुकदमे में मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और प्रयागराज के 12 सदस्यों को भी नामजद किया गया है। यह आरोपित बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में जेल भेजे जा चुके हैं। गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद के यूसुफपुर के मूल निवासी व मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर यह मुकदमा नगर कोतवाल सुरेश पांडेय ने लिखाया है। 4.केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दे सकते हैं। रविवार को एक जवाब दाखिल करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर ईसाई, सिख, मुस्लिम, बौद्ध, पारसी और जैन को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया है वैसे ही राज्यों को स्वतंत्रता है कि वे भाषायी या फिर संख्या के आधार पर हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दे सकें। 5.कोरोना महामारी के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर करीब दो साल से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रविवार से फिर शुरू हो गईं। पहले दिन यहां अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के चार अतिरिक्त चेक इन काउंटर और दो अतिरिक्त सुरक्षा जांच लाइन बनाई गई थीं। हवाईअड्डे के फूड कोर्ट में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भीड़ से रौनक दिखी। यात्रियों की भीड़ नियंत्रित रहे और सामाजिक दूरी भी बनी रहे इसके लिए टर्मिनल 3 पर अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। कुछ जगह इन्हें स्टील के बैरिकेड लगाकर चिन्हित भी किया गया है। 6.सड़कों पर टोल टैक्स में दस प्रतिशत की वृद्धि। अप्रैल से लागू होगा।* 7.मायावती ने मुस्लिम समाज को भटका और दिशाहीन बताया. मायावती के मुताबिक, BJP का सत्ता में आना और BSP के नुकसान के लिए पूरी तौर पर मुस्लिम समाज ‘कसूरवार’ है. 8.समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कल सहयोगी दलों के साथ सपा कार्यालय में अहम बैठक करेंगे, सुबह 10.30 ये बैठक होगी जिसमें सहयोगी दलों के अध्यक्ष और विधायक शामिल होंगे । 9.रूस ने यूक्रेन शहर लवीव पर भयंकर बमबारी की है, रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने लवीव के तेल ठिकानों पर लंबी दूरी की मिसाइल से हमला किया है जिसमें यूक्रेन का तेल भंडार नष्ट हो गया है. 10.साइकिल पर DM साहब, पीछे-पीछे दौड़ते सिपाही कटिहार के DM ने प्रदूषण से बचने और खुद को फिट रखने के लिए आदेश जारी किया है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी हफ़्ते में एक दिन साइकिल या पैदल अपने दफ़्तर आएंगे. आज खुद DM भी साइकिल चलाते हुए अपने कार्यालय पहुंचे. 11.मुझे अब भी लगता है कि रामपुरहाट की घटना के पीछे कोई साजिश है। सीबीआई ने मामला अपने हाथ में लिया है, यह एक अच्छा निर्णय है लेकिन अगर वे केवल भाजपा के निर्देशों का पालन करेंगे तो हम विरोध करने के लिए तैयार हैं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी* 12.मुकेश सहनी का पत्ता साफ़, नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के लिए राज्यपाल से की सिफ़ारिश. 13.नीतीश कुमार पर हमला, बख़्तियारपुर में एक शख़्स ने मुख्यमंत्री पर हाथ चला दिया. हालाँकि नीतीश कुमार को चोट नहीं लगी है. फिलहाल पुलिस शख़्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 14.नोएडा:RTO से जारी हुए कई फर्जी ऑटो परमिट_* ऑटो संचालक एसोसिएशन ने करी शिकायत DM ने शिकायत पर जांच के दिए आदेश SDM को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश डीलरों पर फर्जी परमिट जारी करने का शक। 15.लखनऊ:सपा की कल सहयोगी दलों के साथ अहम बैठक_* कल सुबह 10.30 बजे सपा कार्यालय में होगी बैठक सहयोगी दलों के अध्यक्ष और विधायक होंगे शामिल सपा कार्यालय में होगी सहयोगी दलों के साथ बैठक। 16.West Bengal: मुर्शिदाबाद में मिले 41 जिंदा बम, बीरभूम हिंसा के बाद पुलिस ने की छापेमारी। 17.बिहार: मोतीहारी पहुंचे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, निर्दलीय MLC प्रत्याशी महेश्वर सिंह को दिया समर्थन. 18.बंगाल CM ममता बनर्जी ने 1 अप्रैल से 800 जरूरी दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी की आलोचना की. 19.अमेरिका की रूस में सत्ता परिवर्तन करने की कोई रणनीति नहीं है: एंटनी ब्लिंकन. 20.जम्मू-कश्मीर:- इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरु होगी 43 दिनों तक चलेगी यात्रा !

Similar Posts

26 जनवरी 2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के चलते पैदा हुए व्यवधानों से ‘काफी हद तक’ उबर गई है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सुधार जारी रहेगा और 7-8 प्रतिशत की वृद्धि दर फिर बहाल हो जाएगी। पनगढ़िया ने सुझाव दिया कि सरकार को…

काशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी परिसर में टीम ने किया सर्वे, नारेबाजी से बढ़ी टेंशन, मुस्लिम पक्ष ने कही ये बात
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी परिसर में अदालत के आदेश पर शुक्रवार को एडवोकेट कमिश्नर की अगुवाई में एक टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर के कुछ हिस्सों का वीडियोग्राफी-सर्वे किया. वादी पक्ष के वकील के मुताबिक, शनिवार को बैरिकेडिंग (ज्ञानवापी मस्जिद परिसर) के अंदर सर्वे कराया जाएगा. वहीं, मुस्लिम…

3 अप्रैल2022 सुबह की ताजातरीन खबरें सुषमा के साथ
1.सुरक्षाबलों ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पड़ने वाले बीजबेहाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। आतंकी ने सुरक्षाबलों से बचने के लिए गोली भी चलाई, लेकिन वह पकड़ा गया। 2.महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में शनिवार की रात आकाश में अद्भुत नजारा देखने…

मुस्लिम परिवार ने की घोषणा, राम मंदिर निर्माण के लिए सीएम को सौंपेंगे 90 लाख रुपये की संपत्ति
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर जनपद में एक मुस्लिम परिवार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी 90 लाख रुपयों की निजी संपत्ति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपने की घोषणा की है. जिससे की देश प्रदेश के मुस्लिम समाज में ये सन्देश जाए की मुस्लमान अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है. दरअसल नगर के खालापार…

बिहार में बेघरों को जमीन देगी नीतीश सरकार, जानें किसे और कैसे मिलेगा योजना का लाभ
पटना. बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है. बिहार में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले वैसे लोगों को जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है उनको चिन्हित कर बिहार सरकार तीन डिसमिल जमीन की व्यवस्था करने जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित भी कर लिया गया है. इस…

अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर पथराव और हमला, 1 कर्मी घायल
मोतिहारी. पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी (Motihari) में शराब के धंधेबाज सक्रिय हैं. यहां के खड़वा मुसहर टोली में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलने पर बंजरिया थाना पुलिस यहां छापामारी करने गयी तो उस पर पथराव और हमला (Attack On Police) किया गया. पुलिस ने शराब…